राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 की पूरी जानकारी

अंतिम अद्यतन: 10 जनवरी 2020

भारत में राजस्थान सबसे बड़े राज्यों में से एक है और जब यहाँ पुलिस की भर्ती निकलती है तो लाखों लोग अप्लाई करते है। पुलिस की अगर बात करें तो उनका काम समाज की सेवा करना है और यह एक सरकारी नौकरी है। आज जोश कोश में हमारा टॉपिक है राजस्थान पुलिस भर्ती 2020 या कहें तो राजस्थान पुलिस रिक्रूटमेंट के बारे में। तो चलिए अब विस्तार से जानते है राजस्थान पुलिस वैकेंसी के बारे में।

राजस्थान कांस्टेबल भर्ती की नोटिफिकेशन आ गयी है

राजस्थान एसआई भर्ती के लिए यहाँ क्लिक करें


आप यहाँ नीचे दिये गए टॉपिक पर क्लिक करके सीधे पढ़ सकते है

राजस्थान पुलिस भर्ती 2020

राजस्थान पुलिस भर्ती 2020 की प्रमुख तारीखें

राजस्थान पुलिस भर्ती योग्यता

राजस्थान पुलिस फिजिकल स्टैंडर्ड

राजस्थान पुलिस सैलरी

राजस्थान पुलिस ऑनलाइन फॉर्म

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न

फॉर्म भरने के लिए जरूरी दस्तावेज़

राजस्थान पुलिस चयन प्रक्रिया

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


राजस्थान पुलिस भर्ती 2020

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिक्रूटमेंट 2020 की नोटिफिकेशन आ चुकी है जिसकी पूरी जानकारी आप नीचे पढ़ सकते है। इस भर्ती में कांस्टेबल जीडी और कांस्टेबल चालक के 5000 रिक्त पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन-पत्र आमंत्रित किए है।

  • कांस्टेबल जीडी में सामान्य के लिए 3050 पोस्ट है और टीएसपी क्षेत्र वालों के लिए 1591
  • कांस्टेबल ड्राईवर की पोस्ट में सामान्य के लिए 347 और टीएसपी के लिए 12 पोस्ट है।

2020 की नोटिफिकेशन डाउनलोड करें

आरक्षण

राजस्थान पुलिस रिक्रूटमेंट में कांस्टेबल के लिए आरक्षण अर्थात रिजर्वेशन भी मिलता है जो कुछ इस तरह से है।

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार चाहे वो राजस्थान से हों या किसी अन्य राज्य से उनके लिए सीट रिजर्व्ड नहीं है। लेकिन SC/EWS/ BCA/BCB श्रेणी के उम्मीदवार जो राजस्थान के रहने वाले है उनके लिए सीट रिजर्व्ड है।

महिलाओं के लिए आरक्षण

महिलाओं को इसमें 30% रिजर्वेशन हॉरिजॉन्टल रूप से श्रेणी अनुसार मिलता है। महिलाओं को रिजर्वेशन उनकी श्रेणी के अनुसार दिया जाएगा।

राज्य सरकार के अनुसार सीधी भर्ती में महिलाओं के लिए 305 आरक्षण में से 85 विधवाओं को और 2% तलाकशुदा महिलाओं के लिए होगा।

विवाहित महिलाओं को अपने पिता के नाम और स्थान के आधार पर जारी जाति प्रमाणपत्र (एससी/एसटी/ओबीसी/एमबीसी/सहरिया/टीएसपी) देना होगा।

पूर्व-सर्विसमैन

तो राजस्थान पुलिस कांस्टेबल में पूर्व सर्विसमैन को 12.5% आरक्षण दिया जाएगा। लेकिन ध्यान रहे उम्मीदवार (एससी/एसटी/ओबीसी/एमबीसी/सहरिया/टीएसपी) के होने चाहिए।

टीएसपी क्षेत्र के एससी/एसटी और सहरिया जाति के लिए

राज्य सरकार के अनुसार टीएसपी क्षेत्र में एसटी के लिए 45% रिजर्वेशन रहेगा और और एससी के लिए 5% और शेष 50% अनारक्षित पोस्ट्स केवल स्थानीय आवेदकों के लिए रिजर्व्ड रहेगी। इन क्षेत्रों में पिछड़ी श्रेणी और एमबीसी श्रेणी के लिए रिजर्वेशन कुछ नहीं रहेगा।

खिलाड़ियों के लिए आरक्षण

इस प्रकार राजस्थान पुलिस कांस्टेबल में खिलाड़ियों के लिए अलग से 2% सीट रिजर्व्ड होती है लेकिन वो मूल रूप से राजस्थान के होने चाहिए।


राजस्थान पुलिस भर्ती 2020 की प्रमुख तारीखें

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • नोटिफिकेशन जारी की गयी: 04/12/2019
  • आवेदन शुरू होगा: 19 दिसंबर 2019
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 10 फरवरी 2020
  • लिखित परीक्षा की तारीख: फरवरी/मार्च 2020

आधिकारिक नोटिफिकेशन

अभी अप्लाई करें


राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए योग्यता

वहीं अगर राजस्थान पुलिस क्वालिफिकेशन की बात करें तो कुछ इस तरह की हो सकती है जो हमने नीचे बताई है।

जीडी कांस्टेबल / ड्राईवर / बैंड / घुडसवार / डॉग स्क्वाड ऑपरेटर की शैक्षिक योग्यता

जिला / यूनिट/ बटालियन
न्यूनतम शिक्षा
जिला पुलिस  / इंटेलिजेंसमान्यता प्राप्त स्कूल / बोर्ड से 10वीं पास
आरएसी / एमबीसी बटालियनमान्यता प्राप्त स्कूल / बोर्ड से 8वीं पास
पुलिस दूरसंचार ऑपरेटरमान्यता पार्प्त स्कूल / बोर्ड से 10+2 विज्ञान, फिजिक्स और गणित विषय से या किसी समक्षक से पास की हुई होनी चाहिए।

ध्यान दें: (i) कांस्टेबल ड्राइवर के पोस्ट के लिए उम्मीदवार ध्यान दें कि उनके पास 1 साल पहले बना ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

(ii) जो उम्मीदवार अभी पढ़ रहे है और उनका रिजल्ट नहीं आया है तो वो भी अप्लाई कर सकते है, लेकिन पीएसटी के समय मार्क शीट और संबन्धित सर्टिफिकेट सबमिट करने होंगे।

राजस्थान पुलिस फिजिकल स्टैंडर्ड

अब हम बात करते है राजस्थान पुलिस फिजिकल स्टैण्डर्ड और एलिजिबिलिटी की। जी हाँ, जैसा कि ऊपर हमने देखा कि कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन अलग होती है, तो एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में भी जरूर अलग-अलग होगा चलिए देखते है।

कांस्टेबल के लिए श्रेणी अनुसार आयु सीमा

​ऐसा होना चाहिए फिजिकल स्टैंडर्ड

फिजिकल स्टैंडर्ड
सामान्य
सहरिया ट्राइब
 पुरुषमहिलापुरुषमहिला
न्यूनतम कद168 cm152 cm160 cm145 cm
छाती (सिर्फ पुरुष उम्मीदवारों के लिए)बिना फुलाए – 81 cm

 

फुलाकर – 86 cm

NAबिना फुलाए – 74 cm

 

फुलाकर – 79 cm

NA
वजन (सिर्फ महिला उम्मीदवारों के लिए)NA47.5 kgNA43 Kg

ध्यान: अगर सामान्य कैटेगरी के लिए बताई गयी फिजिकल स्टैण्डर्ड के अनुसार एससी/एसटी के कैंडिडेट्स उपलब्ध नहीं होते है तो उन्हें कद और छाती में 5 CM का रिलैक्सेशन दिया जाएगा।

मेडिकल क्राइटेरिया

कैंडिडेट की दोनों आँखों का विज़न 6×6 बिना चश्मे के होना अनिवार्य है।

कैंडिडेट मानसिक रूप से जागरूक, हेल्थी होना चाहिए जिसे कोई रोग नहीं हुआ होना चाहिए।

उम्मीदवार के घुटने आपस में टकराने (नॉक नी), नसें फूली हुई होना, भैंगापन, रतौंदी, कलर ब्लाईंडनेस, हकलाकर बोलना, फ्लैट फुट या अन्य कोई ऐसी स्थिति नहीं होनी चाहिए।


राजस्थान पुलिस सैलरी

सैलरी हर नौकरी के लिए सबसे बड़ी बात होती है इस कारण आपको हम यहाँ राजस्थान पुलिस रिक्रूटमेंट सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल की सैलरी भी बताएँगे।

कांस्टेबल की सैलरी

कांस्टेबल की सैलरी5200-20200/-
ग्रेड पे2400/-

ध्यान दें: इसमें राज्य सरकार की तरफ से भत्ता भी दिया जाएगा।


राजस्थान पुलिस ऑनलाइन फॉर्म

अब हम बात करेंगे कि राजस्थान पुलिस भर्ती का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरा जायेगा और उसके लिए क्या-क्या जरुरी होता है। तो नीचे दिए स्टेप को फॉलो करें।

1) सबसे पहले आवेदकों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है जो लिंक ये है https://rpsc.rajasthan.gov.in/

2) इसके आवेदकों के सामने वेबसाइट खुल जाएगी और ऊपर बाईं तरफ ‘Apply Online’ का ऑप्शन दिखाई देखा जहाँ क्लिक करना होगा। ध्यान रहे जिन्होंने पहले से रजिस्टर कर दिया है वो लॉगिन करें अपने ई-मित्र आईडी और पासवर्ड से। अगर आपने पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो ‘Registration’ पर क्लिक करना है।

3) सही से फॉर्म भरने के बाद लॉगिन करके फॉर्म भर सकते है।

4) सही से फॉर्म भरने के बाद आवेदकों को अपने एप्लिकेशन फॉर्म को ‘Application Preview Page’ पर क्लिक करना होगा।

5) अच्छे से फॉर्म भरने और जाँचने के बाद आपको “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा।

6) एप्लिकेशन भरने के बाद आपको उसकी फीस भी भरनी पड़ती है।

ध्यान दें: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के लिए अप्लाई करने के लिए SSO ID होना जरूरी है। अगर आपके पास आईडी नहीं तो यहाँ क्लिक करके बना सकते है।

एप्लिकेशन फीस

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के लिए जब आप ऑनलाइन अप्लाई करेंगे तो आपको फीस भी भरनी पड़ेगी जो नीचे श्रेणी अनुसार बताई गयी है।

(A) सामान्य और ओबीसी / एमबीसी श्रेणी के आवेदक को 400/- रुपए।

(B) एससी/एसटी/सहरिया के आवेदकों को 350/- रुपए।

(C) सामान्य और ओबीसी / एमबीसी श्रेणी के ऐसे आवेदक जिनके परिवार की सालाना इनकम 2.50 लाख से कम है – 350/- रुपए।

नोट: (i) उम्मीदवार को अपनी इनकम का प्रमाण पीएसटी के समय देना होगा।
(ii) अन्य राज्यों के एससी/एसटी वाले उम्मीदवार की फीस 400/- रुपए होगी।


राजस्थान पुलिस कांस्टेबल पैटर्न

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के पैटर्न के बारे में बात करें तो 120 नंबर का औब्जैकटिव टाइप का पेपर होगा जिसके लिए 2 घंटों का समय मिलेगा। पैटर्न आप नीचे लिस्ट में देख सकते है।

विषयप्रश्नअंक
इंटरप्रेशन और लॉजिकल एबिलिटी3030
सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और करंट अफेयर्स। 3015
राजस्थान का इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल, राजनीति और अर्थव्यवस्था।6030
कुल12075

राजस्थान पुलिस भर्ती के लिए जरूरी दस्तावेज़

राजस्थान पुलिस वैकेंसी में जब आप ऑनलाइन फॉर्म भरते है तो उसके लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्युमेंट्स अर्थात दस्तावेज़ भी चाहिए होते है।

  1. शैक्षिक प्रमाण पत्र
  2. आयु प्रमाण पत्र
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. आवेदक अगर राजकीय कर्मचारी है तो इसका प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
  5. यदि कैंडिडैट किसी ऐसे पुलिस वाले की संतान है जिसके पिता इस दुनिया में नहीं रहे है तो इसके उनकी संतान होने का प्रमाण पत्र देना होगा।
  6. चरित्र प्रमाण पत्र जो 6 महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए।
  7. पूर्व सर्विसमैन को पेंशन धारक होने का प्रमाण पत्र।
  8. टीएसपी / सहरिया क्षेत्र के लोगों का प्रमाण पत्र।
  9. 2 रंगीन फोटो (4.5×3.5 cm
  10. विधवा होने पर उसका प्रमाण पत्र।
  11. कांस्टेबल ड्राइवर के लिए परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस (LMV/HMV) की मूल कॉपी।
  12. अगर होम गार्ड के रूप में काम किया है तो उसका प्रमाण पत्र।
  13. जो खिलाड़ी है उन्हें राजस्थान राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र देना होगा।

राजस्थान पुलिस की चयन प्रक्रिया

इन सब पॉइंट को जानने के बाद अब बारी आती है सिलेक्शन प्रोसेस की मतलब अब हम राजस्थान पुलिस चयन प्रक्रिया के बारे में जानेंगे जो आपको क्लियर करने होंगे।

चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को कुछ टेस्ट को क्लियर करना होता है जो नीचे बताए है

स्टेजजीडी कांस्टेबल/ऑपरेटरड्राईवर/घुड़सवार/ बैंड/डॉग स्क्वाड
लिखित परीक्षा7575
फिजिकल स्टैंडर्ड और एफिसिएन्सी टेस्ट1510
एफिसिएन्सी टेस्ट Nil15
विशेष योग्यता10Nil
कुल अंक100100

लिखित परीक्षा

सबसे पहले राजस्थान पुलिस भर्ती में लिखित परीक्षा होता है। यह 3 भाग में होती है।

इस नॉलेज टेस्ट भी कहते है जिसे क्लियर करने वाले अगले स्टेज में जाते है। लिखित टेस्ट में 120 प्रश्न होते है जिसके लिए 75 मार्क्स मिलते है सभी का जवाब देने पर। और हाँ, प्रश्न के उत्तर ओएमआर शीट देने होंगे।

ध्यान दें: कांस्टेबल बैंड और खिलाड़ियों की लिखित परीक्षा नहीं होती है।

सिलेबस के लिए क्लिक करें

ध्यान दें: गलत जवाब देने पर ¼ मार्क्स कट कर दिये जाएँगे।

फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट

इस प्रकार जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा को क्लियर कर देते है उनको अगले स्टेप फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट से गुजरना पड़ता है। इसमें कद, छाती और वजन मापा जाता है। अगर कोई उम्मीदवार इस टेस्ट में फुलफिल नहीं होता है तो उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाता है।

ध्यान दें: अगर कोई कैंडिडेट फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट में फ़ैल हो जाते है और उन्हें लगता है कि सही से नहीं हुआ है तो बोर्ड को 500/- की फीस देकर उसी दिन अपील कर सकते है। इसके बाद अगर वो क्लियर कर देता है तो फीस वापस कर दी जायेगी और सिलेक्शन प्रोसेस में शामिल कर दिया जाएगा। इसमें बोर्ड का फैसला अंतिम होगा।

फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट

रिक्रूटमेंट में लिखित और फिजिकल में पास होने वाले उम्मीदवारों को पीईटी में मौका दिया जाएगा। उम्मीदवारों को इस टेस्ट में जाने से पहले स्टेट मेडिकल से पीईटी की रनिंग में भाग लेने हेतु फिजिकली फिट होने का सर्टिफिकेट रिलेटेड सेण्टर पर देना होगा। इसके बाद ही उन्हें इस टेस्ट में शामिल किया जाएगा।

जो महिलाएं प्रेग्नेंट है उन्हें इस टेस्ट में भाग ना लेने की सलाह दी जाती है और अगर भाग लेते है तो इसकी ज़िम्मेदारी उन्हीं के ऊपर रहती है।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल पीईटी

राजस्थान पुलिस भर्ती दौड़

लिंगदूरीसमयसमय
पुरुष5 Km20 मिनट15
  20 – 22 मिनट 10
  22 – 25 मिनट 5
महिला5 Km26 मिनट 15
  26 – 28 मिनट 10
  28 – 30 मिनट 5
पूर्व सर्विसमैन / सोल्जर5 Km25 – 25 मिनट 15
  25 – 26.30 मिनट 10
  26.30 – 30 मिनट 5
सहरिया ट्राइब / एससी / एसटी5 Km26 – 26 मिनट 15
  26 – 28 मिनट 10
  28 – 30 मिनट 5

ध्यान दें: इस टेस्ट में सिर्फ एक ही अवसर दिया जाएगा मतलब आप एक बार फ़ेल हो जाते है तो दूसरा मौका नहीं मिलेगा।

जो उम्मीदवार 5 अंक भी नहीं लाते है उन्हें भर्ती के प्रोसेस से बाहर कर डिया जाएगा।

प्रोफिएंसी टेस्ट

एफिशिएंसी टेस्ट जीडी कांस्टेबल और ऑपरेटर के लिए नहीं बल्कि सिर्फ ड्राइवर / बैंड / घुड़सवार / डॉग स्क्वाड के लिए होता है।

कांस्टेबल ड्राइवर – पद के कैंडिडेट्स की वाहनों से रिलेटेड तकनिकी जानकारी, उसका रखरखाव और गाड़ी चलने से जुड़ी परीक्षा ली जाती है।

कांस्टेबल बंद – पद के कैंडिडेट्स की बैंड से जुड़ी तकनिकी जानकारी, उसका रखरखाव और ट्यून्स से जुड़ी परीक्षा ली जाती है।

कांस्टेबल घुड़सवार – पद के कैंडिडेट्स की घुड़सवारी में दक्षता घोड़ों के रखरखाव, खान-पान और उनके हेल्थ से जुड़ी परीक्षा लेंगे।

कांस्टेबल डॉग स्क्वाड – इस पद के लिए डॉग्स के रख-रखाव, खान-पान और उनके हेल्थ से जुड़ी परीक्षा लेंगे।

5. विशेष योग्यता

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल में सिलेक्शन प्रोसेस में 10 अंक विशेष योग्यता के होते है। मतलब सर्टिफिकेट और होम गार्ड में अगर सर्विस की है तो उसके अंक दिये जाएँगे।

एनसीसी सर्टिफिकेट

क्र॰ संख्यासर्टिफिकेटअंक
1.C – सर्टिफिकेट5
2.B – सर्टिफिकेट 3
3.A – सर्टिफिकेट2

होम गार्ड

क्र॰ संख्यासर्विस की अवधिअंक
1.5 साल सेवा करने वाले5
2.2 साल सेवा करने वाले 3
3.1 साल सेवा करने वाले 2

5. मेरिट लिस्ट

इसके बाद लिखित, पीएसटी, पीईटी, विशेष योग्यता स्टेज को क्लियर करने वाले उम्मीदवार की मेरिट लिटस बनाई जाएगी और फिर उसी के आधार पर मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

6. मेडिकल टेस्ट

इसमें आपका मेडिकल टेस्ट होता है और उसमें उन्हीं को शामिल किया जाएगा जिनको मेरिट लिस्ट के आधार पर सिलेक्शन हुआ है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

प्र॰ 1) राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कब है?

उत्तर – आपके सवाल राजस्थान पुलिस भर्ती 2020 में कब होगी का सवाल यह है कि इसकी कांस्टेबल की भर्ती निकल गयी है जिसमें कुल 5000 पोस्ट निकली है। आप पूरी जानकारी यहाँ देख सकते है।

प्र॰ 2) राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 ऑनलाइन फॉर्म डेट क्या है?

उत्तर – राजस्थान कांस्टेबल भर्ती की ऑनलाइन फॉर्म भरने की तारीख 19 दिसंबर 2019 से 19 जनवरी 2020 है।

प्र॰ 3) राजस्थान पुलिस भर्ती में कितनी हाइट चाहिए?

उत्तर – बहुत लोगों का यह सवाल रहता है कि राजस्थान पुलिस में भर्ती होने के लिए कितनी लंबाई चाहिए होती है, तो आपको बता दें कि हमने ऊपर सब बताया है कि आपका कद कितना होना चाहिए। यहाँ क्लिक करके आप पढ़ सकते है।

प्र॰ 4) राजस्थान पुलिस में भर्ती होने के लिए कितनी उम्र चाहिए?

उत्तर – राजस्थान पुलिस भर्ती में आयु सीमा क्या होनी चाहिए, तो आपको बता दें कि राजस्थान की इस पुलिस कांस्टेबल रिक्रूटमेंट में अगर आप भी भर्ती होना चाहते है तो आपकी आयु 18 से 31 साल है। आप पूरी जानकारी यहाँ देख सकते है।

प्र॰ 5) राजस्थान पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर आयु सीमा क्या है?

उत्तर – ड्राइवर की आयु सीमा 18 से 31 साल है।

प्र॰ 6) राजस्थान पुलिस में दौड़ कितनी होती है?

उत्तर – राजस्थान पुलिस भर्ती की दौड़ की जानकारी आप यहाँ देख सकते है।

प्र॰ 7) राजस्थान पुलिस शारीरिक योग्यता कैसी होनी चाहिए?

उत्तर – राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की शारीरिक योग्यता आप यहाँ क्लिक करके देख सकते है।

प्र॰ 8) राजस्थान पुलिस में भर्ती होने के लिए क्या-क्या चाहिए?

उत्तर – अब बात आती है कि राजस्थान पुलिस में भर्ती होने के लिए योग्यताएं क्या होनी चाहिए, तो इसके बारे में इस आर्टिकल में हमने सब अच्छे से बताया है तो आप पूरी जानकारी इस ब्लॉग में पढ़ सकते है।

प्र॰ 9) राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की सैलरी कितनी होती है?

उत्तर – अगर राजस्थान पुलिस की सैलरी की बात करें तो कांस्टेबल का वेतन 5200-20200/- प्रति माह है और 2400/- ग्रेड पे है।

प्र॰ 10) राजस्थान पुलिस में भर्ती होने के लिए क्या करें?

उत्तर – राजस्थान पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए आपको अच्छे से तैयारी करनी होगी जैसे – दौड़ लगाना, शरीर को फिट रखना और लिखित परीक्षा की तैयारी करना। ध्यान रहे अपनी हाइट, छाती, आयु देखकर ही अप्लाई करें।

दिल्ली पुलिस नयी भर्ती के बारे में जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें


तो हमें यही उम्मीद है कि आपको राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती / वैकेंसी के बारे में अच्छे से पता चल गया होगा और फिर भी कोई सवाल पूछना है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर पूछ सकते हैं।

जन्म से ही क्रिकेट का दीवाना हूँ लेकिन क्रिकेटर बन नहीं सका और अब विकिपीडियन बनकर खिलाड़ियों पर लिखना शौक बना दिया है।

12 टिप्पणी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here