हिंदी में जानें सारे महत्वपूर्ण कंप्यूटर के शॉर्टकट

computer_shortcut_keys_in_hindi

आज के ज़माने में कंप्यूटर पर काम करना बहुत ज़रूरी हो गया है. कंप्यूटर में बहुत कुछ होता है और इस आर्टिकल में आप कंप्यूटर के शॉर्टकट के बारे में विस्तार से जानेंगे और वो भी हिंदी में. ताकि आप घर बैठे अच्छे से कंप्यूटर सिख सके.

शॉर्टकट keys क्या होते है?

कंप्यूटर में आम तौर पर माउस की मदद से काम किया जाता है. लेकिन आप यही सब काम कीबोर्ड की मदद से आसानी से भी कर सकते है. कीबोर्ड शॉर्टकट keys का उपयोग करने से आप कंप्यूटर पर जल्दी काम कर सकते है.

दिल्ली/एनसीआर में डिलीवरी बॉय की नौकरियां निकली है जिसमे 25,000 महीना तक कमा सकते है. पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखे.

कंप्यूटर शॉर्टकट Keys हिंदी में सीखें

आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले शॉर्टकट Keys

Alt+Fखुले हुए प्रोग्राम में फ़ाइल मेन्यु के विकल्प के लिए
Alt+Eखुले हुए प्रोग्राम में एडिट करने के लिए
Alt+Tabखुले हुए प्रोग्राम को switch करने के लिए
Alt+F4विंडो बंद करने के लिए
F1लगभग हर विंडो प्रोग्राम में युनिवर्सल हेल्प
F2चयनित की गयी फाइल का नाम बदलने के लिए
F5विंडो को रिफ्रेस करने के लिए
F12फाइल को Save As करने के लिए
Ctrl+Nनया और खाली डॉक्युमेंट बनाने के लिए
Ctrl+Oखुले हुए प्रोग्राम में फ़ाइल खोलने के लिए
Ctrl+Qखुले हुए प्रोग्राम में फ़ाइल बंद करने के लिए
Ctrl+Aफ़ाइल के सारे शब्दों को चुनने के लिए
Ctrl+Bचयनित शब्दों को बोल्ड करने के लिए
Ctrl+Iचयनित शब्दों को तिरछा करने के लिए
Ctrl+Uचयनित शब्दों को रेखांकित करने के लिए
Ctrl+Lचयनित शब्दों को Left में align करने के लिए
Ctrl+Rचयनित शब्दों को Right में align करने के लिए
Ctrl+Eचयनित शब्दों को Center में align करने के लिए
Ctrl+Jचयनित शब्दों को Justify में align करने के लिए
Ctrl+Fखुले हुए डॉक्युमेंट या विंडो में find window खोलने के लिए
Ctrl+Rडॉक्युमेंट में शब्दों को Replace करने के लिए
Ctrl+Sवर्तमान फ़ाइल को Save करने के लिए
Ctrl+Shift+Fचुने हुए शब्दों का Font style बदलने के लिए
Ctrl+>चुने हुए शब्दों का font size बढाने के लिए
Ctrl+<चुने हुए शब्दों का font size को घटाने के लिए
Ctrl+Xचुने गए आइटम को Cut करने के लिए
Shift+Delचुने गए आइटम को Cut करने के लिए
Ctrl+Cचुने गए आइटम को Copy करने के लिए
Ctrl+Insचुने गए आइटम को Cut करने के लिए
Ctrl+Vचुने गए आइटम को Paste करने के लिए
Shift+Insचुने गए आइटम को Paste करने के लिए
Ctrl+Zपिछले एक्शन को फिर से (Undo) करने के लिए, जैसे अगर आप से कुछ टेक्स्ट हट जाए तो Undo kकर दीजिये तो वो शब्द वापस आ जायेंगे
Ctrl+Yजो undo किया उसे वापस करने के लिए Redo करें, जैसे जो टेक्स्ट undo करके वापस लाये उसे फिर से डिलीट करने के लिए Redo करें
Ctrl+Kचुने हुए शब्दों में Hyperlink जोड़ने के लिए
Ctrl+Pवर्तमान पेज या डॉक्युमेंट का प्रिंट निकालने के लिए
Homeपेज या विंडो के शुरुआत में जाने के लिए
Ctrl+Homeडॉक्युमेंट के शुरुआत में जाने के लिए
Endपेज या विंडो के आखिर में जानें के लिए
Ctrl+Endडॉक्युमेंट के आखिर में जानें के लिए
Shift+Homeलाइन की शुरुआत से वर्तमान स्थिति की highlights पर जाने के लिए
Shift+Endलाइन के आखिर से वर्तमान स्थिति की highlights पर जाने के लिए
Ctrl+Left arrowएक समय में एक शब्द को बायीं तरफ ले जाने के लिए
Ctrl+Right arrowएक समय में एक शब्द को दायीं तरफ ले जाने के लिए
Ctrl+EscSTART मेन्यु ओपन करने के लिए
Ctrl+Shift+Escविंडो टास्क मैनेजर ओपन करने के लिए
Alt+F4वर्तमान में एक्टिव विंडो को बंद करने के लिए
Alt+Enterचुनी हुई फ़ाइल की प्रोपर्टी ओपन करने के लिए (file,folder,shortcut इत्यादि)
TABफ़ाइल में आगे जाने के लिए
Shift+TABजिस तरह TAB से आगे बढ़ा जाता है उसी तरह इस key से पीछे जाने के लिए

अगर आपको MS Excel घर बैठे सीखना है तो आप नीचे दिए आर्टिकल को पढ़ सकते है:

यहाँ क्लिक करके सीखें MS Excel

जन्म से ही क्रिकेट का दीवाना हूँ लेकिन क्रिकेटर बन नहीं सका और अब विकिपीडियन बनकर खिलाड़ियों पर लिखना शौक बना दिया है।

5 टिप्पणी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here