एसएससी स्टेनोग्राफर

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में बहुत सारी पोस्ट निकलती है जिसमें आप अप्लाई करके सरकारी नौकरी कर सकते है। एसएससी एमटीएस, एसएससी सीएचएसएल के अलावा एसएससी स्टेनोग्राफर भी एक पोस्ट है जिसमें रिक्रूटमेंट निकलती है और लाखों लोग अप्लाई करते है। तो आज हम जोश कोश पर एसएससी स्टेनो की नौकरी के बारे में विस्तार से जानेंगे।

लेटेस्ट रिक्रूटमेंट निकल गयी है, अभी अप्लाई करें

आप नीचे लिंक पर क्लिक करके टॉपिक पढ़ सकते है

एसएससी स्टेनोग्राफर क्या है

एसएससी स्टेनोग्राफर रिक्रूटमेंट 2020

एसएससी स्टेनोग्राफर के लिए योग्यता

एसएससी स्टेनोग्राफर के लिए पात्रता

एसएससी स्टेनोग्राफर की एप्लिकेशन फीस

एसएससी स्टेनोग्राफर पैटर्न

एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा का सिलेबस

एसएससी स्टेनोग्राफर की चयन प्रक्रिया


एसएससी जिसका मतलब स्टाफ सिलेक्शन कमीशन होता है और स्टेनोग्राफर एक पोस्ट होती है जिसमें एग्जाम देकर क्लियर करना होता है। स्टेनोग्राफर के काम के बारे में बताएं तो कम्प्युटर पर शॉर्टहैंड में टाइपिंग करनी होती है।

एसएससी स्टेनोग्राफर जॉब रिक्रूटमेंट 2020

अगर हम एसएससी स्टेनोग्राफर रिक्रूटमेंट 2020 की बात करें तो अभी तक इसकी नोटिफिकेशन नहीं निकली है और जब आधिकारिक नोटिफिकेशन निकलती है तो यहाँ अपडेट कर दिया जाएगा। आपको बता दें इसमें ग्रेड वाइज़ पोस्ट निकलती है जिसमें ग्रेड सी और डी होते है।

आधिकारिक नोटिफिकेशन

अभी अप्लाई करें


एसएससी स्टेनोग्राफर के लिए योग्यता

स्टाफ सिलेक्शन कमिशन की स्टेनोग्राफर की पोस्ट में अगर हम एजुकेशनल क्वालिफिकेशन (शैक्षिक योग्यता) की बात करें तो इसमें 10+2 या समकक्ष शिक्षा वाले लोग अप्लाई कर सकते है जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से पढाई की है। इसका मतलब आप 10वीं पास करने के बाद सीधे इस पोस्ट के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं।

लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें इंस्टाग्राम को अभी

एसएससी स्टेनो की नौकरी के लिए पात्रता

नागरिकता

(1). भारतीय नागरिक हो या

(2). नेपाल का विषय या

(3). भूटान का

(4). एक तिब्बती शरणार्थी जो 1 जनवरी 1962 से पहले भारत में स्थायी रूप से रहने के इरादे से आए थे या।

(5). भारतीय मूल का व्यक्ति जो पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका, केन्या, युगांडा, तंजानिया संयुक्त गणराज्य (पहले टंगनयिक तथा ज़ांज़ीबार), ज़ाम्बिया, जायरे, मलावी जैसे पूर्व अफ्रीकी देशों तथा वियतनाम से विस्थापित होकर भारत बसने के उद्देश्य से आया हो, उस प्रतिभागी को ऊपर लिखी श्रेणियों में (ii), (iii), (iv) & (v) में आने के लिये भारत सरकार के द्वारा जारी किया गया प्रमाणपत्र होना चाहिये।

यहाँ नीचे देखें आयु सीमा

स्टेनोग्राफर ग्रेड सी के लिए: 18 से 30 वर्ष
स्टेनोग्राफर ग्रेड डी के लिए: 18 से 27 वर्ष

इन दोनों ही ग्रेड को आवेदकों को नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाती है जिसकी टेबल में पूरी जानकारी नीचे दी गयी है।

क्र॰ संख्याश्रेणीआयु में छूट
01एससी/एसटी05 साल
02ओबीसी03 साल
03पीडबल्यूडी (अनारक्षित)10 साल
04पीडबल्यूडी (ओबीसी)13 साल
05पीडबल्यूडी (एससी/एसटी)15 साल
06एक्स सर्विसमैन (ईसीएम)03 साल
071 जनवरी 1980 से 31 दिसंबर 1989 के दौरान जो आवेदक जम्मू और कश्मीर में रहने आये।05 साल
08रक्षा कार्मिक (डिफेन्स पर्सनल) जो विदेश में (फॉरेन कंट्री) में ऑपरेशन के दौरान डिसेबल्ड हो गए है उन्हें।03 साल
09रक्षा कार्मिक (डिफेन्स पर्सनल) जो विदेश में (फॉरेन कंट्री) में ऑपरेशन के दौरान डिसेबल्ड हो गए है उन्हें। (एससी/एसटी)08 साल
सिर्फ ग्रेड सी में ऊपरी आयु के लिए छूट
10सेंट्रल गवरमेंट सिविलियन एम्प्लाई जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की आखिरी तारीख तक कम से कम 3 साल की रेगुलर और लगातार सर्विस की है।40 साल की आयु तक 
11सेंट्रल गवरमेंट सिविलियन एम्प्लाई जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की आखिरी तारीख तक कम से कम 3 साल की रेगुलर और लगातार सर्विस की है। (एससी/एसटी)45 साल की आयु तक 
12विधवा/ तलाक़शुदा महिला/ वीमेन जुडिकल सेपरेटेड और उनका फिर से विवाह नहीं हुआ हो।35 साल की आयु तक 
13विधवा/ तलाक़शुदा महिला/ वीमेन जुडिकल सेपरेटेड और उनका फिर से विवाह नहीं हुआ हो। (एससी/एसटी)40 साल की आयु तक 
14Service Clerks in the last year of their colour service in the Armed Forcesआर्म्ड फोर्स में अपने अंतिम साल की कलर सर्विस में सेवारत क्लर्क।45 साल की आयु तक 
15Service Clerks in the last year of their colour service in the Armed Forcesआर्म्ड फोर्स में अपने अंतिम साल की कलर सर्विस में सेवारत क्लर्क। (एससी/एसटी)50 साल की आयु तक 
16Retrenched census employees of the office of the Registrar General of India (They will be considered only for offices under RGI in their order of merit and subject to availability of vacancies)भारत के जनरल रजिस्ट्रार के ऑफिस के छंटनी किए गए (Retrenched) जनगणना कर्मचारी वो अपनी वरीयता और खाली जगहों की उपलब्धता के आधार पर सिर्फ भारत के जनरल रजिस्ट्रार के ऑफिस के लिए देखे जाएँगे।3 years plus length of service rendered by them in connection with census, before retrenchment and weightage of past service.

छंटनी (Retrenchment) से पहले जनगणना से संबन्धित उनके द्वारा दी गयी 3 साल से अधिक कि सर्विस और पास्ट सर्विस (वैटेज)


एसएससी स्टेनो की नौकरी की एप्लिकेशन फीस

अब अगर हम स्टेनो जॉब की फीस की बात करें तो इसकी एप्लीकेशन फीस 100/- रुपए (जनरल और ओबीसी) के लिए। जबकि जो कैंडिडेट्स एससी/एसटी/पीडबल्यूडी/एक्स-सर्विसमैन की श्रेणी में आते है और साथ ही महिला उम्मीदवार की फीस में पूरा रिलैक्सेशन दिया जाता है।


एसएससी स्टेनोग्राफर पैटर्न

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की स्टेनोग्राफर के एग्जाम में जो पैटर्न होता है वो आप यहाँ नीचे देख सकते है और उसके बाद इसकी तैयारी कर सकते है।

पार्टविषयसवालअधिकतम अंकसमयविकलांग
उम्मीदवारों के लिए समय
Iजनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग (50 सवाल)50502 घंटे2 घंटे 40 मिनट
IIसामान्य जागरूकता (50 सवाल)5050
IIIअंग्रेजी भाषा और कंप्रेशन (100 सवाल)100100

एसएससी स्टेनोग्राफर एग्जाम का सिलेबस

पैटर्न के अलावा आपको इस एग्जाम के लिए सिलेबस भी जानना चाहिए कि किस-किस विषय के सवाल पूछे जाते है और क्या मार्क्स रहेंगे। तो चलिए स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी का सिलेबस जानते है।

लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें इंस्टाग्राम पर अभी

एसएससी स्टेनोग्राफर में जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग का सिलेबस

1. एनालोजिस
2. सिमिलर्टीज़ और डिफरेंस
3. स्पेस विज्युलाइजेशन
4. प्रॉबलम सोलविंग
5. एनालिसिस
6. जजमेंट
7. डीसीजन मेकिंग
8. विज्युयल मेमोरी
9. डिस्क्रिमिनेटिंग ओबजरवेशन
10. रिलेशनशिप कांसेप्ट
11. एरिथमेटिक रीजनिंग
12. वर्बल और फिगर क्लासिफिकेशन
13. एरिथमेटिकल नंबर सीरीज
14. नॉन वर्बल सीरीज इत्यादि
15. एब्स्ट्रेक्ट आइडिया और सिम्बल
16. रिलेशनशिप, एरिथमेटिक कंप्युटेशन, एनालिटिकल फंक्शन ऑफ एब्स्ट्रेक्ट आइडिया और सिम्बल।

सामान्य जागरूकता – एसएससी स्टेनोग्राफर का सिलेबस

1. भारतीय इतिहास – भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन, मुगल साम्राज्य, आदि।
2. भारतीय राजव्यवस्था
3. भारतीय भूगोल – भारत में मिट्टी, भारतीय फसलें, भारत में खेती और सिंचाई, भारतीय नदियाँ, आदि।
4. भारतीय संविधान और वैज्ञानिक अनुसंधान
5. कला और संस्कृति
6. भारत और विश्व अर्थशास्त्र के दृश्य
7. पुरस्कार और सम्मान
8. देश, मुद्रा और राजधानियाँ
9. भारतीय अर्थव्यवस्था
10. सरकारी नीतियां और योजनाएँ
11. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रम और मामले
12. डे एंड इवेंट
13. भारतीय पड़ोसी देशों के खेल
14. पुस्तकें और लेखक
15. विज्ञान और तकनीक

अंग्रेजी भाषा और कंप्रेशन एसएससी स्टेनोग्राफर का सिलेबस

1. बेसिक इंगलिश ग्रामर और सेंटेन्स स्ट्रक्चर
2. पार्ट्स ऑफ स्पीच – नाउन, प्रोनाउन, वर्ब, प्रीपोजीशन, कंजक्षन इत्यादि।
3. आर्टिकल
4. एक्टिव और पेसिव वॉइस
5. डायरेक्ट और इनडायरेक्ट
6. फिल इन द ब्लैंक
7. क्लोज टेस्ट
8. सेंटेन्स करेक्सन
9. स्पेलिंग
10. फ्रेसेस और इडियम
11. एंटोनिम्स और सिनोनिम्स
12. स्पोटिंग एरर
13. पैराजम्ब्लस
14. फ्रेस रिपलेसमेंट
15. कंप्रेहेंशन रीडिंग

इस प्रकार एसएससी स्टेनोग्राफर की रिक्रूटमेंट में इन सभी विषयों से आपसे बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएंगे जिनके 200 अंक होंगे और यह 2 घंटे में कम्पलीट करना होगा। अगर आपको किसी सवाल का जवाब पता नहीं है और गलत बता देते है तो उसके हर गलत जवाब का 0.25 अंक काट लेते है।


एसएससी स्टेनोग्राफर का सिलेक्शन प्रोसेस

एसएससी की स्टेनोग्राफर रिक्रूटमेंट में अगर सिलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो इसमें चयन 2 स्टेज में होता है जिसमें (1) लिखित परीक्षा और (2) स्किल टेस्ट। इन दोनों टेस्ट को क्लियर करना जरुरी है अगर इस पोस्ट में नौकरी करनी है तो।

(1) लिखित टेस्ट में 200 बहुविकल्पी के प्रश्न होते है जिन्हें 2 घंटों में उत्तर देने होते है। हर प्रश्न का 1 अंक होता है। अगर आप गलत जवाब देते है तो 0.25 अंक कट हो जाएंगे।

(2) दूसरा टेस्ट सकिल टेस्ट है, इसमें आपकी स्पीड टेस्ट देखी जाती है कि आप कितनी स्पीड से कंप्यूटर पर टाइप कर सकते है।

स्टेनोग्राफर ग्रेड – डी: 50 मिनट (अंग्रेजी); 65 मिनट (हिन्दी)
स्टेनोग्राफर ग्रेड – सी: 40 मिनट (अंग्रेजी); 40 मिनट (हिन्दी)

ध्यान रहे आपको यह दोनों टेस्ट पास करने होते है, अगर नहीं कर पाते है रिजेक्ट कर दिया जाएगा। तो इसकी तैयारी अच्छे से करनी है।


तो हम उम्मीद करते है कि आपको एसएससी स्टेनोग्राफर के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गयी होगी और अगर कुछ पूछना चाहते है तो आप कमेंट कर सकते है।

फॉलो करके वैंकेसी कीइंस्टाग्राम पर लेटेस्ट जानकारी पाएँ
जन्म से ही क्रिकेट का दीवाना हूँ लेकिन क्रिकेटर बन नहीं सका और अब विकिपीडियन बनकर खिलाड़ियों पर लिखना शौक बना दिया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here