Rajasthan Police SI Recruitment

राजस्थान पुलिस भर्ती 2020: राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के अलावा सब इंस्पेक्टर (एसआई) की पोस्ट भी होती है जिसे उप निरीक्षक कहा जाता है। साथ ही राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर रिक्रूटमेंट में कुछ और भी पोस्ट होते है जिसके बारे में आज हम बात करने वाले है। एसआई के अलावा एसआई (प्रवर्तक), एसआई टेक्निकल, असिस्टेंट एसआई टेक्निकल, असिस्टेंट एसआई साइफर, असिस्टेंट एसआई फिटर की भी पोस्ट निकलती है। तो चलिए राजस्थान पुलिस एसआई रिक्रूटमेंट/भर्ती के बारे में जानते हैं।

राजस्थान सब इंस्पेक्टर की भर्ती आ चुकी है, अभी अप्लाई करें

राजस्थान कांस्टेबल भर्ती के लिए यहाँ क्लिक करें

इस आर्टिकल में आप जानेंगे…

सब इंस्पेक्टर भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियाँ

राजस्थान सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए योग्यता

राजस्थान सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए फिजिकल स्टैंडर्ड और पात्रता

राजस्थान पुलिस भर्ती ऑनलाइन अप्लाई

फॉर्म भरने के लिए जरूरी दस्तावेज़

राजस्थान सब इंस्पेक्टर की चयन प्रक्रिया


राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर में बहुत सारी प्रोफ़ाइल होती है जिसके लिए भर्तियाँ निकलती है। यह कांस्टेबल बड़ा पद होता है जिसमें लाखों लोग फॉर्म भरते है।

2020 की राजस्थान सब इंस्पेक्टर भर्ती की नोटिफिकेशन आ चुकी है जिसे आप नीचे देख सकते है। इस भर्ती में एसआई और प्लाटून कमांडर के लिए कुल 68 पोस्ट निकली है।

बता दें कि यह भर्ती खेल कोटे की भर्ती है जिसमें रुचि रखने वाले लोग अप्लाई कर सकते है।

📝 नोटिफिकेशन डाउनलोड करें

🔖 राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती

राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2020 की महत्वपूर्ण तिथियाँ

राजस्थान सब इंस्पेक्टर भर्ती 2020 की महत्वपूर्ण तारीखें आप नीचे देख सकते है और ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 7 जनवरी 2020
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि: 6 फरवरी 2020

अभी अप्लाई करें


राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर के लिए योग्यता

राजस्थान पुलिस एसआई रिक्रूटमेंट में एजुकेशनल क्वालिफिकेशन अलग-अलग प्रोफाइल के लिए अलग-अलग होती है जिसके बारे में आप नीचे टेबल में देख सकते है।

पोस्टन्यूनतम योग्यता
सब इंस्पेक्टर (प्रवर्तक)किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से फिजिक्स और गणित के साथ बीएससी या कोई समकक्ष डिग्री।
या
स्टेट पुलिस टेलीकम्यूनिकेशन डायरेक्टरेट की 2nd केटेगरी ऑपरेटर एग्जाम पास और 2nd केटेगरी ऑपरेटर के रूप में 2 साल का अनुभव।
सब इंस्पेक्टर (टेक्निकल)किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से फिजिक्स और गणित के साथ बीएससी या कोई समकक्ष डिग्री।

या

मान्यता प्राप्त इंस्टीटूट्स से रेडियो टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या समकक्ष डिग्री।

या

स्टेट पुलिस टेलीकम्यूनिकेशन डायरेक्टरेट की 2nd केटेगरी तकनीशियन एग्जाम पास और 2nd केटेगरी तकनीशियन के रूप में 2 साल का अनुभव।
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (टेक्निकल)किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से फिजिक्स और गणित के साथ बीएससी या कोई समकक्ष डिग्री।
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (साइफर)किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से फिजिक्स और गणित के साथ बीएससी या कोई समकक्ष डिग्री।
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (फिट्टर)किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टीटूट्स का फिटर/इलेक्ट्रीशियन सिलेबस का एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट।

या

स्टेट पुलिस टेलीकम्यूनिकेशन डायरेक्टरेट राजस्थान की 3rd केटेगरी फिटर/इलेक्ट्रीशियन एग्जाम पास और 3rd केटेगरी फिटर/इलेक्ट्रीशियन के रूप में 2 साल का अनुभव।

ध्यान दें: उम्मीदवारों को देवनागरी स्क्रिप्ट में हिन्दी लेखन का प्रैक्टिकल ज्ञान और राजस्थान की संस्कृत के बारे में ज्ञान होना जरूरी है।


राजस्थान पुलिस एसआई का फिजिकल स्टैंडर्ड और पात्रता

पुलिस हो या कोई अन्य ऐसी नौकरी जिसमें आपकी बॉडी अच्छी और फिट होनी चाहिए उसमें फिजिकल स्टैण्डर्ड और एलिजिबिलिटी भी देखी जाती है। राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर रिक्रूटमेंट में भी कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है जो फुलफिल करना होगा।

राजस्थान पुलिस एसआई वैकेंसी के लिए आयु सीमा

श्रेणीआयु सीमा
सामान्यपुरुष 18 से 23 – महिला 18 से 28
एससी/एसटी/ओबीसी/एमबीसीपुरुष 18 से 28 – महिला 18 से 33
ड्यूटी के दौरान जिनके पुलिस पिता की मृत्यु हो गयी हो या राज्य का ऑफिसर हो।पुरुष 18 से 29 – महिला 19 से 31
एक्स-सर्विसमैनपुरुष 19 से 40 – महिला 19 से 40

फिजिकल स्टैंडर्ड

श्रेणीकदछातीवजन
सामान्य/एससी/एसटीपुरुष: 168 cm

 

महिला: 152 cm 
81 cm (बिना फुलाए)

86 cm फुलाकर (सिर्फ पुरुषों के लिए)
47.5 kg (सिर्फ महिलाओं के लिए)
पहाड़ी क्षेत्र और आदिवासियों के लिएपुरुष: 162 cm

महिला: 152 cm 
79 cm (बिना फुलाए)

84 cm फुलाकर (सिर्फ पुरुषों के लिए)
47.5 kg

मतलब टेबल में देख सकते है कि वजन सिर्फ महिला उम्मीदवारों का ही देखा जायेगा पुरुषों का नहीं जबकि छाती सिर्फ पुरुष उम्मीदवारों की मापी जाएगी।

जो उम्मीदवार पहाड़ी क्षेत्रों और आदिवासी क्षेत्र से है उनको छूट दी जाएगी।

ध्यान दें: अगर सामान्य श्रेणी के लिए बताई गयी फिजिकल स्टैण्डर्ड के अनुसार एससी/एसटी के उम्मीदवार उपलब्ध नहीं होते है तो उन्हें कद और छाती में 5 cm की छूट दी जाएगी।

मेडिकल क्राइटेरिया

राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर वैकेंसी में कैंडिडेट की दोनों आँखों का विज़न 6X6 बिना चश्मे के होना अनिवार्य है।

कैंडिडेट मानसिक रूप से जागरूक, हेलथी होना चाहिए मतलब कोई रोग नहीं हुआ होना नहीं चाहिए।

साथ ही उम्मीदवार के घुटने आपस में टकरने नहीं चाहिए, नसे फूली हुई, भेंगापन, रतौंदी, कलर ब्लाइन्डनेस, हकलाकर बोलना, फ्लैट फुट या अन्य कोई ऐसी स्थिति नहीं होनी चाहिए।


राजस्थान पुलिस ऑनलाइन फॉर्म

अब हम बात करेंगे कि राजस्थान पुलिस एसआई रिक्रूटमेंट का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरा जाएगा और उसके लिए क्या-क्या जरूरी होता है। तो नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करें।

1) सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जो यह लिंक है https://rpsc.rajasthan.gov.in/

2) इसके बाद उम्मीदवारों के सामने वेबसाइट खुल जाएगी और ऊपर लेफ्ट साइड में ‘अप्लाई ऑनलाइन’ का ऑप्शन दिखाई देगा जहाँ क्लिक करना होगा। ध्यान रहे जिन्होंने पहले से रजिस्टर कर दिया है वो लॉगिन करें अपने ई-मित्र आईडी और पासवर्ड से। अगर आपने पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो ‘रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करना है।

3) सही से फॉर्म भरने के बाद लॉगिन करके फॉर्म भर सकते है।

4) फॉर्म भरने के बाद कैंडिडेट्स अपने एप्लीकेशन फॉर्म को ‘एप्लीकेशन प्रीव्यू पेज’ पर क्लिक करके चेक कर सकते है।

5) अच्छे से भरने और चेक करने के बाद आपको ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करना होगा।

6) एप्लिकेशन भरने के बाद आपको उसकी फीस भी भरनी होगी।

ध्यान दें: राजस्थान पुलिस एसआई पोस्ट के अप्लाई के लिए एसएसओ आईडी होना जरूरी है। अगर आपके पास आईडी नहीं है तो आप यहाँ क्लिक करके बना सकते है।


राजस्थान पुलिस एसआई की चयन प्रक्रिया

इन सारी जानकारी को जानने के बाद अब बारी आती है सिलेक्शन प्रोसेस की मतलब अब हम राजस्थान पुलिस एसआई रिक्रूटमेंट सिलेक्शन प्रोसेस (चयन प्रक्रिया) के बारे में।

सिलेक्शन प्रोसेस में उम्मीदवार को कुछ स्टेप्स को क्लियर करना होता है जो ये है।

परीक्षा के सभी स्टेग के 450 अंक है जिसमें लिखित परीक्षा के 400 और इंटरव्यू के 50 अंक होंगे।

परीक्षाएसआई (प्रवर्तक)एसआई (टेक)असिस्टेंट एसआई (टेक)असिस्टेंट एसआई (साइफर)असिस्टेंट एसआई (फिट्टर)
लिखित परीक्षा400400400400400
इंटरव्यू5050505050
कुल अंक450450450450450

सिलेक्शन प्रोसेस में इन स्टेग से गुजरना पड़ेगा

  1. लिखित परीक्षा
  2. फिजिकल स्टैंडर्ड और एफिशिएंसी टेस्ट
  3. इंटरव्यू
  4. मेरिट लिस्ट
  5. मेडिकल टेस्ट
  6. डॉकयुमेंट वेरिफिकेशन
1. लिखित परीक्षा

सबसे पहले राजस्थान पुलिस एसआई रिक्रूटमेंट में लिखित परीक्षा होती है। यह 2 भागों में होती है। इसे नॉलेज टेस्ट भी कहते है जिससे क्लियर करने वाले अगले स्टेज में जाते है। लिखित परीक्षा में 400 अंक होते है। यह एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप में होता है।

ध्यान दें: (i) गलत जवाब देने पर ½ अंक हर गलत जवाब के काटे जाएँगे।

(ii) सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के लिए लिखित परीक्षा में भाग ‘ए’ जनरल स्टडी 75 सवाल 150 अंकों और भाग ‘बी’ थ्योरेटिकल टॉपिक्स 100 सवाल 250 अंकों का होगा।

(iii) उम्मीदवारों के पास होने के लिए कम से कम 40% अंक लाने होंगे।

(iv) एससी/एसटी के उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में 5 अंक की छूट दी जाएगी।

2. फिजिकल स्टैंडर्ड और एफिशिएंसी टेस्ट

लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मदीवारों को पीएसटी और पीईटी के लिए बुलाया जाता है। इसमें माप तौल और एफिशिएंसी टेस्ट होगा जिसे क्लियर करना जरुरी है अगर अगले स्टेज में जाना है तो।

बोर्ड द्वारा जो कैंडिडेट्स कद, वजन, छाती इत्यादि में फुलफिल होंगे उन्हें एफिशिएंसी (दक्षता) टेस्ट के लिए भेजा जाएगा। कैंडिडेट्स को इस टेस्ट में जाने से पहले स्टेट मेडिकल से पीईटी की रनिंग में भाग लेने हेतु फिजिकली फिट होने का सर्टिफिकेट रिलेटेड सेण्टर पर देना होगा। इसके बाद ही उन्हें इस टेस्ट में शामिल किया जाएगा।

ध्यान दें: यह टेस्ट 100 अंक का होगा।

पुरुष उम्मीदवारों के लिए दक्षता परीक्षा

क्र॰ संख्याविषयसमयअंक
1.100 मीटर रेस 14 सेकंड40
15 सेकंड25
16 सेकंड  15
16 से अधिक 0
2.लंबी कूद 15 फीट से अधिक 30
15 फीट 20
13 फीट 10
13 फीट से कम 0
3.चिनिंग अप्स7 30
6 20
5 से कम10
5 से कम0

महिला उम्मीदवारों के लिए दक्षता परीक्षा

क्र॰ संख्याविषयसमयअंक
1.100 मीटर दौड़17 सेकंड40
18 सेकंड25
19 सेकंड 15
19 सेकंड से अधिक 0
2.लंबी कूद10 फीट से अधिक 30
9 फीट 20
8 फीट 10
8 फीट से कम 0
3.शॉट पुट्स1630
1520
1410
14 से कम0

एक्स-सर्विसमैन उम्मीदवारों के लिए दक्षता परीक्षा

क्र॰ संख्याविषयसमयअंक
1.100 मीटर दौड़17 सेकंड40
18 सेकंड25
19 सेकंड 15
19 सेकंड से अधिक 0
2.लंबी कूद13 फीट से अधिक 30
12 फीट 20
11 feet 10
11 फीट से कम 0
3.चिनिंग अप्स5 30
4 20
310
3 से कम0

इस टेस्ट में कैंडिडेट्स को 50 या इससे ज्यादा अंक लाने होंगे तब जाकर उन्हें अगले स्टेज में मौका मिलेगा। अगर कोई यह एग्जाम क्लियर नहीं कर पाता है तो उन्हें आगे के स्टेज से बाहर कर दिया जाएगा।

इंटरव्यू

सब इंस्पेक्टर की इन अलग-अलग प्रोफाइल्स के लिए इंटरव्यू भी देना पड़ता है जिसके लिए टोटल 50 अंक होते है। इंटरव्यू को क्लियर करना जरुरी है।

मेरिट लिस्ट

इस तरह लिखित और इंटरव्यू के अंकों के आधार पर उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट निकाली जाती है।

मेडिकल टेस्ट

तो जब मेरिट लिस्ट के आधार पर शॉर्टलिस्ट हो जायेगी तो बाद में मेडिकल टेस्ट कंडक्ट किया जाएगा। इसमें मेडिकल बोर्ड द्वारा फुलफिल पाए गए कैंडिडेट ही इस टेस्ट के लिए योग्य होंगे।

ध्यान दें: इसमें जो उम्मीदवार फ़ेल हो जाते है उन्हें दूसरा मौका मिल सकता है अगर वो मेडिकल बोर्ड से अपील फॉर्म भरें तो। इसके लिए 1 महीने का समय मिल जाता है।

डॉकयुमेंट वेरिफिकेशन

राजस्थान पुलिस एसआई वैकेंसी में सिलेक्शन प्रोसेस का सबसे लास्ट स्टेज है डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन। इसमें डाक्यूमेंट्स के अलावा आपके करैक्टर का भी वेरिफिकेशन होगा।

इसमें जो मंगवाए जाएंगे वो सब डाक्यूमेंट्स लेकर जाना होगा और वह वेरिफिकेशन रोल भरवाया जाएगा। और फिर चरित्र (करैक्टर वेरिफिकेशन) होगा। इसमें सही पाए जाने वाले ही अपॉइंटमेंट के योग्य होंगे।

ये है सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज़

यह तो आपको भी पता होगा कि किसी भी सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करने के लिए कुछ डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती है और राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर के लिए भी आपको नीचे बताये गए दस्तावेज़ चाहिए होंगे।

उम्मीदवारों को फिजिकल एफिशिएंसी एग्जाम के समय ये डाक्यूमेंट्स देने होंगे।

(i) शैक्षिक प्रमाण पत्र

(ii) आयु प्रमाण पत्र (अगर शैक्षिक प्रमाण पत्रों पर आयु नहीं है तो)

(iii) टीएसपी के उम्मीदवारों के लिए (सामान्य/एससी/एसटी) का प्रमाण पत्र।

(iv) उम्मीदवार अगर राजकीय कर्मचारी है तो इसका प्रमाण पत्र जरूरी है।

(v) यदि उम्मीदवार किसी ऐसे पुलिस वाले की संतान है जिसके पिता इस दुनिया में नहीं रहे है तो इसके लिए उनकी संतान होने का प्रमाण पत्र।

(vi) राजस्थान पुलिस एसआई वैकेंसी में चरित्र प्रमाण पत्र जो 6 महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए।

(vii) जो खिलाड़ी है उन्हें राजस्थान राज्य का मूलनिवास प्रमाण पत्र देना होगा।

(viii) एक्स-सर्विसमैन प्रमाण पत्र/पेंशनधारक होने का प्रमाण पत्र।

(ix) 2 फोटो जिसकी साइज (4.5X3.5 cm) होनी चाहिए।


🔖 राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की पूरी जानकारी


तो हमें यही उम्मीद है कि आपको राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर रिक्रूटमेंट/भर्ती के बारे में अच्छे से पता चल गया होगा और फिर भी कोई सवाल पूछना है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर पूछ सकते है।

जन्म से ही क्रिकेट का दीवाना हूँ लेकिन क्रिकेटर बन नहीं सका और अब विकिपीडियन बनकर खिलाड़ियों पर लिखना शौक बना दिया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here