Indian Army vacancy for 12th pass

ज्वाइन इंडियन आर्मी जो दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आर्मी है। इंडियन आर्मी जिसे हम भारतीय सेना भी कहते है और इसमें जॉइन होना हर किसी का सपना होता है। साथ ही आपको बता दें कि यह थल सेना होती है। आज हम इस आर्टिकल में उन पोस्टों के बारे में बात करेंगे जिसमें 12वीं पास पुरुष उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है।

आर्मी 10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम के लिए अभी अप्लाई करें

12वीं के बाद इंडियन आर्मी में भर्ती होइए

इंडियन आर्मी में 12वीं पास वालों के लिए 2 तरह से भर्ती होती है। जी हाँ, एक अफसर लेवल की और एक सोल्जर रैली भर्ती में निकलती है। तो पहले हम अफसर लेवल के बारे में बात करते है।

इन अफसर लेवल पोस्टों में 12वीं पास युवा कर सकते है अप्लाई

नेशनल डिफेंस अकेडमी (एनडीए)

10+2 टेक्निकल इंट्री स्कीम

आर्मी कैडेट कॉलेज (एसीसी)


चलिए सबसे पहले हम बात करते है ऊपर बताई गयी पोस्टों के बारे में जो ऑफिसर्स लेवल की होती है और काफी जानी मानी पोस्ट होती है।

इंडियन आर्मी में एनडीए

आयु सीमाशारीरिक दक्षतावैवाहिक स्थितियोग्यता
16 ½ से 19½ सालकद और वजन के लिए यहाँ क्लिक करें।अविवाहित12वीं कक्षा 10+2 के अंतर्गत।

कुछ जरूरी जानकारी

① इंडियन आर्मी के लिए एनडीए में हर साल 2 बार भर्ती निकलती है जिसमें कुल 208 पोस्ट होती है।

② इसका नोटिफिकेशन किसी समाचार पत्र या रोजगार समाचार में निकलती है।

③ इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई यूपीएससी की वेबसाइट पर होता है जब भर्ती निकलती है।

④ एसएसबी इंटरव्यू की तारीख सितंबर से अक्तूबर जनवरी कोर्स के लिए और जनवरी से अप्रैल के लिए जुलाई कोर्स के लिए।

⑤ इसकी ट्रेनिंग जनवरी और जुलाई में खड़कवासला, पुणे में होती है जिसकी अवधि 3 साल होती है और एक साल आईएमए में ट्रेनिंग होगी।

इंडियन आर्मी एनडीए के लिए कद और वजन

कद (सेंटीमीटर में)

वजन (किलोग्राम में)

 16-17 साल17-18 साल18-19 साल
15242.54445
15543.545.347
157454748
16046.54849
162485051
165505253
167515354
17052.55556
17354.55758
175565960
178586162
180606364.5
18362.56566.5

एनडीए की चयन प्रक्रिया

अब हम बात करेंगे एनडीए के सिलेक्शन प्रोसेस पर और जानेंगे कि इसमें आपका सिलेक्शन कैसे होता है और क्या-क्या करना पड़ता है।

तो अगर चयन प्रक्रिया की बात करें तो इंडियन एयर फाॅर्स के लिए एनडीए का दो स्टेज द्वारा सिलेक्शन होता है। एक लिखित परीक्षा और दूसरा एसएसबी इंटरव्यू। यह दोनों टेस्ट एयर फाॅर्स सिलेक्शन बोर्ड द्वारा कंडक्ट किये जाते है।

सभी उम्मीदवारों को आर्मी सिलेक्शन बोर्ड पर रिपोर्टिंग के पहले दिन एक लिखित परीक्षा देने के लिए रखा जाता है। इस परीक्षा में पास होने वाले युवाओं को दूसरे स्टेज के लिए भेजा जाता है जिन्होंने स्टेज 1 को क्वालीफाई किया हो।

फिर दूसरे स्टेज में उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाता है जिसके दो राउंड होते है, साइकोलॉजिकल एप्टीटुड टेस्ट आर इंटेलिजेंस टेस्ट।

इसमें जो उम्मीदवार क्वालीफाई कर देते है उनको कुछ जरुरी ओरिजिनल सर्टिफिकेट और साथ में एक-एक फोटोकॉपी सबमिट करनी होती है।

इन डाक्यूमेंट्स की ओरिजिनल और फोटोकॉपी सबमिट करनी होती है (क) ओरिजिनल मैट्रिकुलेशन पास सर्टिफिकेट और (ख) ओरिजिनल10+2 पास का सर्टिफिकेट।


रैली भर्ती 2020 की पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें


10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम

अफसर लेवल में एनडीए के आलावा इंडियन आर्मी में एक पोस्ट निकलती है 10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम के नाम से। इस पोस्ट में 10+2 पास वाले कैंडिडेट अप्लाई करके अपनी किस्मत आजमा सकते है। हालाँकि इसमें भी हर साल पोस्ट बहुत कम निकलती है।

10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम 2020 

पुरानी भर्ती की तारीखें

टेक्निकल एंट्री स्कीम 10+2 कोर्स (43) जुलाई 2020 बैच की लेटेस्ट नोटिफिकेशन निकल चुकी है।

अप्लाई करने प्रारंभिक तिथि: 15 अक्तूबर 2019

अप्लाई करने की अंतिम तिथि: 13 नवंबर 2019

आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करें

योग्यता जाँचे कि आप भर्ती हो सकते है या नहीं

अप्लाई करें

टेक्निकल एंट्री के लिए पात्रता और योग्यता

आयु सीमावैवाहिक स्थितियोग्यता
16 ½ से 19½ सालअविवाहित10+2 पास जिसमें फिजिक्स, केमेस्ट्री साइंस और गणित विषय होने चाहिए। साथ ही कुल अंक 70% होने जरूरी है।

फिजिकल स्टैण्डर्ड के लिए नीचे दिया गया फोटो देखें

कुछ जरूरी जानकारी

① इंडियन आर्मी के लिए टीईएस (10+2) में हर साल 2 बार भर्ती निकलती है जिसमें कुल 90 पोस्ट होती है।

② इसका नोटिफिकेशन किसी समाचार पत्र या रोजगार समाचार में निकलती है।

③ इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई जॉइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर होता है जब भर्ती निकलती है।

④ एसएसबी इंटरव्यू की तारीख अगस्त से अक्तूबर और फरवरी से अप्रैल है।

⑤ इसकी ट्रेनिंग 5 साल की होती है।

10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम की चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) के इंटरव्यू के अनुसार किया जाता है। परीक्षा में आये अंक के कट ऑफ/परसेंटेज के बेसिस पर कैंडिडेट्स को ससब के लिए कॉल किया जाता है.

एसएसबी का आयोजन आर्मी स्टेशन इलाहाबाद, भोपाल, बेंगलुरू और कपूरथला में किया जाता है।

आवेदन के बाद उम्मीदवार को चयन केंद्र के संबंध में ई-मेल/ एसएमएस के माध्यम से सूचना दी जाती है।

एसएसबी इंटरव्यू प्रक्रिया की अवधि पांच दिन होती है।

एसएसबी इंटरव्यू में उमीदवार को साइकोलॉजिकल टेस्ट, ग्रुप टेस्ट एवं इंटरव्यू से गुजरना होता है।

एसएसबी इंटरव्यू में पास होने वाले उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट किया जाता है।

चिकित्सकीय रूप से फिट घोषित उम्मीदवारों का पदों की संख्या के आधार पर मेरिट के अनुसार प्रशिक्षण के लिए चयन कर लिया जाता है।

आर्मी कैटेड कॉलेज (एसीसी)

इंडियन आर्मी में एसीसी मतलब आर्मी कैडेट कॉलेज होता है और यह पोस्ट भी बहुत जानी मानी है। इस पोस्ट के लिए लाखों युवा अप्लाई करते है लेकिन पोस्ट सिर्फ 75 ही निकलती है साल में 2 बार।

आर्मी कैडेट कॉलेज के लिए एलिजिबिलिटी और क्वालिफिकेशन

आयु सीमावैवाहिक स्थितियोग्यता
20 से 27 सालविवाहित और अविवाहित10+2 पास

कुछ जरूरी जानकारी

① इंडियन आर्मी के लिए एसीसी में हर साल 2 बार भर्ती निकलती है जिसमें कुल 75 पोस्ट होती है।

② इसका नोटिफिकेशन किसी समाचार पत्र या रोजगार समाचार में निकलती है।

③ एसएसबी इंटरव्यू की तारीख सितंबर से नवंबर, जनवरी कोर्स के लिए और मार्च से मई जुलाई कोर्स के लिए।

④ इसकी ट्रेनिंग एसीसी विंग आईएमए, देहरादून में होगी जिसकी अवधि चार साल होती है।

ध्यान दें: इसमें 2 साल सर्विस कर चुके सैनिक अप्लाई कर सकते है।

आर्मी कैडेट कॉलेज की चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा

इस पोस्ट में अगर आप अप्लाई करते है तो सबसे लिखित परीक्षा होगी। इस परीक्षा में 4 पेपर होंगे जिसके हर पेपर्स के 300 अंक होते है और यह 3 घंटे में पूरे करने होते है।

ये होते है चार पेपर

पहला पेपर – जनरल मेन्टल एबिलिटी टेस्ट (जीएमएटी)

दूसरा पेपर – करंट & जनरल अवेयरनेस टेस्ट (सीजीएटी)

तीसरा पेपर – इंटरैक्टिव कम्युनिकेटिव इंग्लिश (आईसीई)

चौथा पेपर – अकादमिक कंटेंट टेस्ट (एसीटी)

बता दें कि सभी पेपर्स ऑब्जेक्टिव टाइप के होते है बल्कि एक पेपर इंटरैक्टिव कम्युनिकेटिव इंग्लिश आधा डिस्क्रिप्टिव होगा।

एसएसबी इंटरव्यू

इसके बाद जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा को पास कर देते है उन्हें एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। यह 5 दिन का टेस्ट होता है जिसे 2 स्टेज में लिया जाता है।

पहले स्टेज में पास होने वाले उम्मीदवारों को अगले 4 दिन तक के लिए रखा जाता है। स्टेज एक में कंपराइस ऑफ़ वर्बल और नॉन-वर्बल रीजनिंग के प्रश्न और पीपी-डीटी टेस्ट होता है।

दूसरे स्टेज में साइकोलॉजिकल टेस्ट, ग्रुप टेस्ट, पर्सनल इंटरव्यू होता है।

मेडिकल टेस्ट

जो उम्मीदवार एसएसबी इंटरव्यू को क्लियर कर देते है उनका मेडिकल फिटनेस टेस्ट होता है। हलाकि यह टेस्ट तो नहीं होता है और इसमें सिर्फ फिटनेस क्राइटेरिया ही देखा जाता है।

मेरिट लिस्ट

इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाती है और यह उम्मीदवारों के लिखित परीक्षा और एसएसबी में परफॉरमेंस के आधार पर बनाई जाती है।


इंडियन आर्मी में सोल्जर भर्ती 12वीं पास वालों के लिए

अब हम बात करेंगे उन पोस्टों के बारे में जिसमें 12वीं पास वाले युवा सोल्जर के रूप में अपना करियर बना सकते है।

रैली भर्ती 2020 की पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

ये सब पोस्ट रैली भर्ती में निकलती है जिसकी कोई सीमा नहीं होती है, मतलब बहुत सारी संख्या में युवाओं को लिया जाता है।

ये है वो सब पोस्ट जिसमें 12वीं पास वाले अप्लाई कर सकते है

सोल्जर टेक्निकल

सोल्जर टेक्निकल (एविएशन और एमूनिसेश्न)

सोल्जर/क्लर्क और स्टोर कीपर

सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट

जेसीओ कैटरिंग

सिपोय फार्मा


चलिए अब हम इन ऊपर बताई गयी सभी पोस्टों के बारे में विस्तार से जानते है। हम एलिजिबिलिटी, क्वालिफिकेशन और फिजिकल स्टैण्डर्ड इत्यादि के बारे में जानेंगे।

सोल्जर टेक्निकल

इंडियन आर्मी रैली भर्ती में सोल्जर टेक्निकल के लिए हर साल अलग-अलग स्टेट वाइज और जिलेवार भर्ती निकलती है। इसमें सोल्जर तकनीशियन के रूप में अपना करियर देखते है। इंडियन आर्मी की इस पोस्ट में आपको 10+2 पास होना है वो भी विज्ञान के विषय में।

सोल्जर टेक्निकल के लिए योग्यता
आयु योग्यताशारीरिक दक्षताचयन प्रक्रिया
17 से 23 साल10+2 पास फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित और अँग्रेजी में कम से कम 40%

 

अभी विषयों को मिलाकर 50%

शारीरिक दक्षता जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।चयन प्रक्रिया जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।

विस्तार से अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।


सोल्जर टेक्निकल (एविएशन और एमुनिशन एग्जामिनर)

सोल्जर टेक्निकल (एविएशन और एमुनिशन एग्जामिनर) की बात करें तो इसमें आपको 10+2 पास होना जरूरी है और वो भी विज्ञान के विषय में।

सोल्जर टेक्निकल के लिए योग्यता

आयु योग्यताशारीरिक दक्षताचयन प्रक्रिया
17 से 23 साल10+2 पास फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित और अँग्रेजी में कम से कम 40%

 

अभी विषयों को मिलाकर 50%

शारीरिक दक्षता जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।चयन प्रक्रिया जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।

विस्तार से अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।


सोल्जर/क्लर्क और स्टोरकीपर

भारतीय सेना में सोल्जर/क्लर्क और स्टोरकीपर का जिसके लिए भी हर हाल काफी बड़ी संख्या में युवा नौजवान फॉर्म भरते है। इसमें 10+2 पास होना जरूरी है और वो 60% अंकों के साथ।

इसके अलावा आपके हर विषय में 50% तो होने ही चाहिए। फॉर्म भरने से पहले आपको यह भी ध्यान रखना है कि आपके 10वीं या 10+2 में अंग्रेजी, गणित तथा अकाउंट का विषय था या नहीं क्योंकि यह भी इसमें जरूरी होता है।

सोल्जर/क्लर्क और स्टोरकीपर के लिए योग्यता

आयु योग्यताशारीरिक दक्षताचयन प्रक्रिया
17 से 23 साल10+2 पास 60% अंक के साथ। 10वीं या  10+2 में अंग्रेजी, गणित और अकाउंट का विषय होना चाहिए।शारीरिक दक्षता जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।चयन प्रक्रिया जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।


विस्तार से अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।


सोल्जर नर्सिंग असिसटेंट

अब बात करते है सोल्जर नर्सिंग असिसटेंट की पोस्ट के बारे में।

सोल्जर नर्सिंग असिसटेंट के लिए योग्यता

आयु योग्यताशारीरिक दक्षताचयन प्रक्रिया
17 से 23 साल10+2 पास फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलजी और अंग्रेजी में 50% अंक होने चाहिए।

 

कुल अंक 40% होने चाहिए।

शारीरिक दक्षता जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।चयन प्रक्रिया जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।


विस्तार से अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।


जेसीओ कैटरिंग

जेसीओ कैटरिंग, इस पोस्ट में भर्ती होने के लिए कम से कम 10+2 पास होना जरूरी है। इसमें उम्र सीमा बहुत ज्यादा रहती है।

जेसीओ कैटरिंग के लिए योग्यता

आयु योग्यताशारीरिक दक्षताचयन प्रक्रिया
21 से 27 साल10+2 पासशारीरिक दक्षता जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।चयन प्रक्रिया जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।


विस्तार से अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।


सिपोय फार्मा

इंडियन आर्मी में सिपोय फार्मा की पोस्ट के लिए भी युवा अपना करियर बना सकते है। इस पोस्ट में 10+2 होना चाहिए या डी फार्मा या बी फार्मा पास किया हुआ होना चाहिए, जिसमें कम से कम 55% अंक या बी फार्मा में 40% अंक होने चाहिए।

सिपोय फार्मा के लिए योग्यता

आयु योग्यताशारीरिक दक्षताचयन प्रक्रिया
21 से 27 साल10+2 पास या डी फार्मा या बी फार्मा।शारीरिक दक्षता जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।चयन प्रक्रिया जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।


विस्तार से अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।


आप डिफेंस की इन पोस्ट में भी जा सकते है

इंडियन आर्मी रैली भर्ती 2020

इंडियन आर्मी ग्रेज्युएट जॉब्स

इंडियन ऐयर फोर्स में पुरुषों की भर्ती


तो हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह आर्टिकल बहुत अच्छा और मददगार लगा होगा। यदि इसके बाद भी आपके मन में कोई सवाल या संदेह है तो कमेंट करके पूछ सकते है जिसका जवाब हम जरूर देंगे। 

फेसबुक पर आपका इंतजार है हमें

जन्म से ही क्रिकेट का दीवाना हूँ लेकिन क्रिकेटर बन नहीं सका और अब विकिपीडियन बनकर खिलाड़ियों पर लिखना शौक बना दिया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here