बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ & आरएम भर्ती 2019 की पूरी जानकारी

bsf head constable bharti ki puri jaankari

अंतिम अद्यतन: 13 सितंबर 2019

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) भारत का एक प्रमुख अर्धसैनिक बल है और विश्व का सबसे बड़ा सीमा सुरक्षा बल है, जिसे 1 दिसंबर 1965 को स्थापित किया गया था। यह भारत की सीमा की रक्षा करने और अंतर्राष्ट्रीय अपराध को रोकने का काम करती है। बीएसएफ़ केंद्रीय सरकार की एक एजेंसी है जिसका नियंत्रण ग्रह मंत्रालय द्वारा किया जाता है। यह विश्व का सबसे बड़ा सीमा सुरक्षा बल है। बीएसएफ भर्ती 2019 से जुड़ी सारी जानकारी इस ब्लॉग में आपको मिल जाएगी।

बीएसएफ़ परीक्षा की तारीख बढ़ा दी गयी है। अब लिखित परीक्षा 22 सितंबर 2019 को होगी।

इस आर्टिकल में आप जानेंगे…

बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2019 की पूरी जानकारी

बीएसएफ हेड कांस्टेबल के लिए योग्यता

बीएसएफ हेड कांस्टेबल आयु सीमा 2019

एप्लिकेशन फी कितनी है

बीएसएफ फिजिकल टेस्ट की जानकारी 2019

बीएसएफ हेड कांस्टेबल मेडिकल टेस्ट

बीएसएफ हेड कांस्टेबल की सैलरी

चयन प्रक्रिया क्या है

बीएसएफ ऑनलाइन आवेदन

बीएसएफ हेड कांस्टेबल 2019 प्रवेश पत्र

बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2019 की पूरी जानकारी

बीएसएफ भर्ती हेड कांस्टेबल 2019 के लिए पुरुष और महिलाएं दोनों अप्लाई कर सकते है।

ध्यान रहे, आप इस फॉर्म को सिर्फ ऑनलाइन ही भर सकते है।
बीएसएफ ने 1072 पोस्ट हेड कांस्टेबल की भर्ती निकाली है और पोस्ट के नाम है:

पोस्ट नाम 1: हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर)

पोस्ट नाम 1: हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक)

बीएसएफ भर्ती की जानकारी

बीएसएफ की कुल पोस्ट: 1072 पोस्ट

पोस्ट का नामसामान्यओबीसीईडबल्यूएसएससीएसटीकुल पोस्ट
रेडियो ऑपरेटर269
31

300
रेडियो मैकेनिक3491515414672772

संशोधित वैकेंसी देखें

bsf hc vacancy

बीएसएफ भर्ती 2019 की नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बीएसएफ़ हेड कांस्टेबल की सैलरी

बीएसएफ़ भर्ती हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर)रुपए 25,500- 81,100
बीएसएफ़ भर्ती हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक)रुपए 25,500- 81,100
एप्लिकेशन शुरू होगी14-05-2019
अप्लाई की आखिरी तारीख12-06-2019
ओएमआर स्क्रीनिंग टेस्ट28-07-2019 (बढ़ाकर 22-09-2019) कर दी है
PST, PET और डॉक्युमेंटेंशन09-10-2019 (बढ़ाकर 02-12-2019) कर दी है।
डिस्क्रिप्टिव टेस्ट24-11-2019 (बढ़ाकर 02-02-2020) कर दी है।
फ़ाइनल मेडिकल टेस्ट30-01-2020 (बढ़ाकर 13-04-2020) कर दी है।

परीक्षा की तारीख बदल गयी है, नोटिफिकेशन देखें

बीएसएफ़ हेड कांस्टेबल के लिए योग्यता

रेडियो ऑपरेटर

10वीं पास किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टीटूशन से और 2 साल का आईटीआई रेडियो और टीवी में।

                                 या
इसके अलावा जिसने 12वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित से 60% से पास की हो।

रेडियो मैकेनिक

10वीं पास किसी भी मान्यता प्राप्त इन्स्टीट्यूशन से और 2 साल का आईटीआई रेडियो और टीवी में।

                                 या
इसके अलावा जिसने 12वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित से 60% से पास की हुई होनी चाहिए।

बीएसएफ हेड कांस्टेबल 2019 के आयु सीमा

आयु सीमा: 18 साल से 25 साल है (यह सामान्य श्रेणी के लिए है।)

  1. ओबीसी के लिए आयु सीमा : 18 साल से – 28 साल है।
  2. एससी और एसटी के लिए आयु सीमा : 18 साल से – 30 साल है।

बीएसएफ ऑनलाइन आवेदन

जो भी उम्मीदवार इस पोस्ट में रुचि दिखाते है वो ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। बीएसएफ ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को आप कुछ इस प्रकार से भर सकते हैं। सबसे पहले आपको बीएसएफ की वेबसाइट पर जाएँ जिसका लिंक हमने नीचे दिया है। याद रहे ये लिंक सिर्फ 14 मई 2019 से 12 जून 2019 तक ही एक्टिवट रहेगा। मतलब कहने का मतलब यही है कि इसमें अप्लाई की आखिरी तारीख 12 जून 2019 है।

  • सबसे पहले आपको पंजीकरण करना होगा। इसके लिए आपको इस लिंक पर जाना होगा। क्लिक करें
  • अपनी सारी जानकारी भरें और अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी पंजीकृत करें। इसके बाद आपका पंजीकरण आईडी और पासवर्ड बन जाएगा।
  • इसके बाद आपको पंजीकरण नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना होगा।
  • बिना गलती करें अपनी सामान्य जानकारी, व्यक्तिगत जानकारी और शिक्षा इत्यादि से जुड़ी सारी जानकारी भरें जो जरूरी है।
  • उसके बाद अपने डॉक्युमेंट्स और अपनी फोटो स्कैन कर के अपलोड करें।
  • एप्लिकेशन फॉर्म को सबमिट करने से पहले फिर एक बार चेक कर लें।
  • परीक्षा की फीस भरें।
  • और आखिर में एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट भी निकाल दीजिये।

एप्लिकेशन फीस कितनी है

  • सामान्य, ओबीसी और ईडबल्यूएस के लिए फीस : 100 रुपए है।
  • एससी, एसटी और महिलाओं के लिए कोई फीस नहीं है।

बीएसएफ फिजिकल टेस्ट 2019 की पूरी जानकारी

लिंग

कद

छाती

दौड़

लंबी कूद

ऊंची कूद

पुरुष

168 cm

80-85

1.6 किलोमीटर 6.5 मिनट में

3.6 मीटर 3 मौके में

1.2 मीटर 3 मौकों में

महिला

157 cm

NA

800 मीटर 4 मिनट में

9 फीट 3 मौकों में

3 फीट 3 मौकों में

बीएसएफ हेड कांस्टेबल मेडिकल टेस्ट

  • न्यूनतम दूरी में आपकी आंखें कम से कम 6/6 और 6/9 होना चाहिए।
  • हाई-ग्रेड कलर विज़न टेस्ट पास करना बहुत जरुरी है।

बीएसएफ़ हेड कांस्टेबल सैलरी

बीएसएफ़ भर्ती हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर)रुपए 25,500- 81,100
बीएसएफ़ भर्ती हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक)रुपए 25,500- 81,100

चयन प्रक्रिया जानें

बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती तीन चरणों में की जाएगी।

1. सबसे पहले आपका ओएमआर शीट में लिखित टेस्ट होगा। जिसकी तारीखें ये है-

परीक्षा की तारीख 22 सितंबर 2019

2. इसके बाद आपका फिजिकल टेस्ट होगा जिसमें क्वालिफ़ाई करना अनिवार्य है। क्वालिफ़ाई करने के बाद आपके डॉक्युमेंट्स की वेरिफिकेशन होगी। फिजिकल टेस्ट और आपके डॉक्युमेंट्स की वेरिफिकेशन एक ही दिन होगी।

 फिजिकल टेस्ट और डॉक्युमेंट्स का वेरिफिकेशन: 3 अक्तूबर 2019

3. इसके बाद शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों का डिस्क्रिप्टिव (वर्णनात्मक) लिखित टेस्ट होगा और जो उम्मीदवार इस परीक्षा में पास हो जाते है उनका फाइनल मेडिकल टेस्ट होगा, जिसके बाद ही आपको रखा जाएगा।

डिस्क्रिप्टिव लिखित टेस्ट की तारीख: 24 नवंबर 2019

बीएसएफ हेड कांस्टेबल प्रवेश पत्र

आप अपना प्रवेश पत्र बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट से परीक्षा की तारीख से एक हफ्ते पहले डाउनलोड कर सकते हैं। आप हमारी वेबसाइट से भी प्रवेश पत्र का नोटिफिकेशन सीधा प्राप्त कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

ध्यान रहे, पाठकों आपका अपना प्रवेश पत्र लेकर जाना बहुत जरूरी है नहीं तो परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाता है। तो प्रवेश पत्र कभी न भूलें।

अगर अभी भी आप बीएसएफ भर्ती 2019 या बीएसएफ रिक्रूटमेंट से जुड़ा कोई सवाल हैं तो नीचे कमेंट करें हम उनका जवाब जरूर देंगे और आप हमारे फेसबुक पेज भी लाइक कर सकते है ताकि जब भी कोई नई जानकारी होगी आपको पता चल जाएगा। यहाँ क्लिक करके फेसबुक पेज लाइक करें।

जन्म से ही क्रिकेट का दीवाना हूँ लेकिन क्रिकेटर बन नहीं सका और अब विकिपीडियन बनकर खिलाड़ियों पर लिखना शौक बना दिया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here