up-police-bharti-2019

यूपी पुलिस भर्ती जिसमें शामिल होना बहुत लोगों का एक सपना होता है। जी हाँ, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में बड़ी संख्या में हर साल कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के लिए भर्ती निकलती है जिसमें काफी सारे युवा भाग लेते है। इसी कारण आज हम जोश कोश पर आपके लिए लेकर आये है भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी, तो पढ़ते रहिये आर्टिकल।

इस आर्टिकल में आप जानेंगे…

यूपी पुलिस वैकेंसी 2020 की जानकारी

यूपी पुलिस भर्ती 2020 की महत्वपूर्ण तारीखें

यूपी पुलिस भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता

यूपी पुलिस शारीरिक योग्यता

यूपी पुलिस में वेतन

यूपी पुलिस ऑनलाइन फॉर्म 2020

यूपी पुलिस एडमिट कार्ड

यूपी पुलिस की चयन प्रक्रिया

यूपी पुलिस सिलेबस


यूपी पुलिस वैकेंसी 2020 की जानकारी

यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट 2020 की तारीख अभी तक नहीं निकली है लेकिन जल्द ही भर्ती निकलने की सम्भावना है।


यूपी पुलिस भर्ती 2020 की महत्वपूर्ण तारीखें

जैसा कि हम ऊपर बता चुके है कि यूपी पुलिस भर्ती 2020 की डेट नहीं निकली है तो यहाँ अभी कोई महत्वपूर्ण तारीख नहीं है। अगर पिछली भर्ती की बात करें तो जनवरी 2020 में कांस्टेबल के लिए निकली थी।


यूपी पुलिस भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता

अब हम बात करेंगे उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की शैक्षिक योग्यता (एजुकेशन क्वालिफिकेशन) के बारे में तो कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के लिए योग्यता अलग-अलग होती है। कांस्टेबल के लिए 12वीं पास होना जरुरी है किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से।

जबकि सब इंस्पेक्टर की एजुकेशन की बात करें तो इस पोस्ट में अप्लाई करने के लिए आपको ग्रेजुएशन कम्पलीट करना होगा किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से। हालांकि फायरमैन की पोस्ट के लिए बैचलर की डिग्री होनी चाहिए विज्ञान के क्षेत्र में जिसमें 50% होने चाहिए।


यूपी पुलिस शारीरिक योग्यता

उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट में आपकी शारीरिक योग्यता भी देखी जाती है इसके लिए आपका शरीर चुस्त द्रुस्त और तंदुरुस्त होना चाहिए।

यूपी पुलिस कांस्टेबल के लिए फिजिकल स्टैण्डर्ड और आयु सीमा

श्रेणीआयुकदछातीवजन
पुरुष18 से 22 साल168 cm81 cm और 86 cm फुलाकरकद के अनुसार
महिला सामान्य /एससी/ओबीसी18 से 25 साल152 cmकुछ नहीं40 किलोग्राम
पुरुष/एसटी18 से 22 साल160 cm77 cm और 82 cm फुलाकरकद के अनुसार
महिला/एसटी18 से 25 साल147 cmकुछ नहीं40 किलोग्राम

सब इंस्पेक्टर के लिए शारीरिक योग्यता

श्रेणीआयुकदछातीवजन
पुरुष21 से 28 साल168 cm79 cm और 84 cm फुलाकरकद के अनुसार
महिला21 से 28 साल152 cmकुछ नहीं40 किलोग्राम
पुरुष एसटी21 से 33 साल160 cm77कद के अनुसार
पुरुष ओबीसी/एससी21 से 33 साल168 cm84 cm और 79 cm फुलाकर40 किलोग्राम
महिला एसटी21 से 28 साल147 cmकुछ नहीं40 किलोग्राम

यूपी पुलिस सैलरी

सबसे ज्यादा लोग यही पूछते है कि यूपी पुलिस में सैलरी कितनी होती है, तो आपको बता दें कि इसमें आपकी सैलरी पोस्ट के हिसाब से होती है और ग्रेड पेय भी होता है। मतलब कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर का वेतन अलग-अलग होता है जिसकी जानकारी हमने नीचे बताई है।

कांस्टेबल की सैलरी

कांस्टेबल की सैलरी5200/- से 20200/-
ग्रेड पेय7200/-

सब इंस्पेक्टर की सैलरी

सब इंस्पेक्टर की सैलरी9300/- से 34800/-
ग्रेड पेय12,600/-

यूपी पुलिस ऑनलाइन फॉर्म 2020

आज आधे से ज्यादा काम इंटरनेट पर होने लगे है तो यह जायज है कि यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट के फॉर्म भी ऑनलाइन ही भरे जाएंगे। जी हाँ, इसमें आपको ऑनलाइन ही फॉर्म डालना होगा जब भर्ती आती है तब।

यूपी पुलिस में फॉर्म भरने के लिए आपको ये स्टेप फॉलो करने होंगे

1⃣) सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा – (https://cdn.digialm.com//per/g01/pub/1339/ASM/WebPortal/2/index.html?1339@@2@@1#!)

2⃣) जब यह साइट खुल जाती है तो आपके सामने 2 ऑप्शन दिखेंगे (1) Click here for Application Registration और (2) Click here for login. तो आप पहली बार फॉर्म भर रहे है तो पहले वाले बटन पर क्लिक करना होगा।

3⃣) एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन के बटन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको अपनी जानकारी भरनी होगी। इसमें आपसे यह पुछा जाएगा Applicant First name, Applicant middle name, Applicant last name, Fathers name, date of birth, mobile no., email address और सबसे नीचे कैप्चा डालना होगा फिर रजिस्टर पर क्लिक करना होगा।

4⃣) आवेदकों को अपनी फीस ऑनलाइन क्रेडिट/डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग द्वारा करनी होगी या ऑफलाइन ई-चालान से कर सकते है।

इस प्रकार आपका पंजीकरण हो जाएगा और फिर बाकी जानकारी जो मांगी जाएगी वो डालनी होगी।


यूपी पुलिस एडमिट कार्ड

अब हम बात करेंगे यूपी पुलिस एडमिट कार्ड के बारे में कि आप कैसे डाउनलोड कर सकते है। तो नीचे हमने लिंक दी है वहाँ से आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपी पुलिस एडमिट कार्ड डाउनलोड करें


यूपी पुलिस सिलेबस

जैसा कि आपको पता ही है कि किसी भी गवर्नमेंट जॉब में आपको एग्जाम तो देना ही होगा। तो साफ़ है कि इसमें भी आपका एग्जाम होगा और उसका सिलेबस जानना जरुरी है।

यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर के लिए सिलेबस

विषयविषय
सामान्य हिन्दी


समझबूझता, विलोम शब्द, शब्द ज्ञान, पत्र लेखन, एक शब्द प्रतिस्थापन, समानार्थक शब्द, मुहावरे, वाक्यांश, वाक्य सुधार, शब्दों आदि का प्रयोग।

कानून और संविधान


भारतीय संविधान, संविधान का उद्देश्य, महिलाओं और बच्चों से संबंधित सामाजिक कानून, निर्देशक सिद्धांत, मौलिक अधिकार, संवैधानिक संशोधन के नियम और विनियम, अखिल भारतीय सेवा, वन्यजीव संरक्षण, एससी/एसटी का आरक्षण, वातावरण, राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दे,मानवाधिकार, यातायत नियम, आत्मरक्षा का अधिकार, अपराध की सजा का सिद्धांत, कानून और सामान्य ज्ञान आदि।

सामान्य ज्ञान


भारत और इसके निकटवर्ती देश, करंट अफेयर्स – राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, भारतीय इतिहास, राजधानी, वैज्ञानिक प्रगति / विकास, भारतीय भाषाएँ, भारतीय भूगोल, स्क्रिप्ट, पुस्तकें, मुद्रा, खेल-एथलीट आदि

न्युमरल एबिलिटी


नंबर सिस्टम, सिम्प्लिफिकेशन, प्रॉफिट & लॉस, एचसीएफ़ एलसीएम, रेश्यो & प्रोपोरशन, डेसीमल & फ्रैक्शन, परसेंटेज, कंपाउंड इंटरेस्ट, डिस्काउंट, सिंपल इंटरेस्ट, डिस्टेंस, मेंसुरेशन, टाइम & वर्क, पार्टनरशिप, यूज ऑफ़ टेबल & ग्राफ, अन्य।

मेंटल एबिलिटी


लॉजिकल डायग्राम, लेटर एंड नंबर सीरीज, कोडिफिकेशन, परसेप्शन टेस्ट, सिंबल-रिलेशनशिप इंटरप्रिटेशन, वर्ड फार्मेशन टेस्ट, लेटर एंड नंबर कोडिंग, वर्ड एंड अल्फाबेट एनालोजी, कॉमन सेंस टेस्ट, द लॉजिकल इंटरप्रिटेशन ऑफ़ डाटा, डायरेक्शन सेंस टेस्ट, द फोर्सफुलनेस ऑफ़ आर्गुमेंट इत्यादि।

मेंटल एपटिट्यूड टेस्ट


व्यावसायिक जानकारी, कानून और व्यवस्था, प्रोफेशन में रुचि, अपराध नियंत्रण, सार्वजनिक हित, कानून के नियम, अनुकूलन क्षमता, अल्पसंख्यकों और वंचितों के प्रति संवेदनशीलता, पुलिस व्यवस्था, समकालीन पुलिस के मुद्दे और कानून और व्यवस्था, बुनियादी कानून, सांप्रदायिक सौहार्द्र, मानसिक क्रूरता, लिंग संवेदनशीलता आदि।

जनरल इंटेलिजेंस


रिलेशनशिप एंड अनलॉय टेस्ट, डायरेक्शन सेंस टेस्ट, सीरीज कम्पलीशन, कोडिंग-डिकोडिंग, स्पॉटिंग आउट द डीसिमिलर, टाइम सीक्वेंस टेस्ट, ब्लड रिलेशन्स, प्रोब्लम्स बेस्ड ऑन अल्फाबेट, मैथमेटिकल एबिलिटी टेस्ट, वेन डायग्राम & चार्ट टाइप टेस्ट, अरेंजिंग इन आर्डर इत्यादि।

जनरल रीजनिंग


अनलॉजी, सिमिलरटीज, डिफरेंसेस, विसुअल मेमोरी, प्रॉब्लम सॉल्विंग, स्पेस विजयुलाइजेशन, एनालिसिस एंड जजमेंट, डिसिशन-मेकिंग, कॉन्सेप्ट्स, डिस्क्रिमिनेशन, ऑब्जरवेशन, रिलेशनशिप, वर्बल & फिगर क्लासिफिकेशन, अरिथमेटिकल रीजनिंग, अरिथमेटिकल नंबर सीरीज इत्यादि।

यूपी पुलिस कांस्टेबल के लिए सिलेबस

खंडटॉपिक
जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्सइतिहास, संस्कृति, भूगोल, अर्थशास्त्र, भारतीय संविधान, खेल, साहित्य, विज्ञान, साहित्य, पुरस्कार और सम्मान, पुस्तकें और लेखक, व्यक्तित्व, महत्व के स्थान, दिन और दिनांक, नियुक्ति, वर्तमान घटनाएँ, समाचार।
न्यूमरल एबिलिटीनंबर सिस्टम्स, रेश्यो एंड प्रोपोरशन, नंबर सिस्टम, फंडामेंटल अरिथमेटिक ऑपरेशन्स, एवरेज़, सिंपल एंड कंपाउंड इंटरेस्ट, प्रॉफिट एंड लोस, डिस्काउंट, मेंसुरेशन टाइम, वर्क एंड डिस्टेंस, पर्सेंटेज, पाइप्स एंड सिस्टर्न, बोट एंड स्ट्रीम, टाइम स्पीड & डिस्टेंस, एचसीएफ़ एंड एलसीएम, पार्टनरशिप प्रोब्लम्स ऑन एज।
रिजिंग एबिलिटीअरिथमेटिक रीजनिंग, एनालोजी, कोडिंग-डिकोडिंग, क्लासिफिकेशन, मिसिंग नंबर, वेन डायग्राम, मैट्रिक्स, क्यूब & डाइस, सीरीज, मिरर इमेज, वाटर इमेज, काउंटिंग ऑफ़ फिगर्स, पैटर्न कम्पलीशन, नंबर सीरीज, ब्लड रिलेशन।
हिन्दीहिन्दी और अन्य भारतीय भाषायें, हिन्दी व्याकरण का मौलिक ज्ञान- हिन्दी वर्णमाला, तद्भव-तत्सम, पर्यायवाची, विलोम, अनेकार्थक, वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द, समरूपी भिन्नार्थक शब्द, अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना, लिंग वचन, कारक, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, काल, वाच्य, अव्यय, उपसर्ग, प्रत्यय, सन्धि, समास, विराम-चिन्ह, मुहावरे एवं लोकोक्तियां, रस, छन्द, अलंकार आदि, अपठित बोध, प्रसिद्ध कवि, लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनायें, हिन्दी भाषा में पुरस्कार
और विविध।

यूपी पुलिस भर्ती की चयन प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती का सिलेक्शन 4 स्टेज में होता है। जी हाँ, इसमें आपको सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी और उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और पीएमटी, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और फाइनल सिलेक्शन होता है।

तो इसके बारे में आप नीचे विस्तार से पढ़ सकते है।

1⃣ लिखित परीक्षा

सबसे पहले आपकी लिखित परीक्षा जो ऑफलाइन और ऑब्जेक्टिव टाइप की होती है। इसको क्लियर करने वाले ही अगले टेस्ट में जाते है।

2⃣ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और पीएमटी

लिखित परीक्षा को क्लियर करने के बाद उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और पीएमटी (फिजिकल मेज़रमेंट टेस्ट) से गुजरना पड़ता हैं। इसमें आपके डाक्यूमेंट्स चेक किये जाते है और कद, छाती और वजन मापा जाता है।

3⃣ फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट

जो उम्मीदवार दूसरा स्टेज क्लियर कर देते है उन्हें तीसरे स्टेज फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट को क्लियर करना होता है।

इसमें कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर की दोनों पोस्ट में पुरुषों को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर दौड़ करनी होती है और महिलाओं को 2.4 किलोमीटर 14 मिनट में।

4⃣ फाइनल सिलेक्शन

इस तरह आखिरी स्टेज होता है फाइनल सिलेक्शन का जिसमें मेरिट लिस्ट के आधार पर रिजल्ट निकाला जाता है।


यूपी पुलिस सिलेबस

जैसा कि आपको पता ही है कि किसी भी गवर्नमेंट जॉब में आपको एग्जाम तो देना ही होगा। तो साफ़ है कि इसमें भी आपका एग्जाम होगा और उसका सिलेबस जानना जरुरी है।

यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर के लिए सिलेबस

विषयविषय
सामान्य हिन्दी


समझबूझता, विलोम शब्द, शब्द ज्ञान, पत्र लेखन, एक शब्द प्रतिस्थापन, समानार्थक शब्द, मुहावरे, वाक्यांश, वाक्य सुधार, शब्दों आदि का प्रयोग।

कानून और संविधान


भारतीय संविधान, संविधान का उद्देश्य, महिलाओं और बच्चों से संबंधित सामाजिक कानून, निर्देशक सिद्धांत, मौलिक अधिकार, संवैधानिक संशोधन के नियम और विनियम, अखिल भारतीय सेवा, वन्यजीव संरक्षण, एससी/एसटी का आरक्षण, वातावरण, राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दे,मानवाधिकार, यातायत नियम, आत्मरक्षा का अधिकार, अपराध की सजा का सिद्धांत, कानून और सामान्य ज्ञान आदि।

सामान्य ज्ञान


भारत और इसके निकटवर्ती देश, करंट अफेयर्स – राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, भारतीय इतिहास, राजधानी, वैज्ञानिक प्रगति / विकास, भारतीय भाषाएँ, भारतीय भूगोल, स्क्रिप्ट, पुस्तकें, मुद्रा, खेल-एथलीट आदि

न्युमरल एबिलिटी


नंबर सिस्टम, सिम्प्लिफिकेशन, प्रॉफिट & लॉस, एचसीएफ़ एलसीएम, रेश्यो & प्रोपोरशन, डेसीमल & फ्रैक्शन, परसेंटेज, कंपाउंड इंटरेस्ट, डिस्काउंट, सिंपल इंटरेस्ट, डिस्टेंस, मेंसुरेशन, टाइम & वर्क, पार्टनरशिप, यूज ऑफ़ टेबल & ग्राफ, अन्य।

मेंटल एबिलिटी


लॉजिकल डायग्राम, लेटर एंड नंबर सीरीज, कोडिफिकेशन, परसेप्शन टेस्ट, सिंबल-रिलेशनशिप इंटरप्रिटेशन, वर्ड फार्मेशन टेस्ट, लेटर एंड नंबर कोडिंग, वर्ड एंड अल्फाबेट एनालोजी, कॉमन सेंस टेस्ट, द लॉजिकल इंटरप्रिटेशन ऑफ़ डाटा, डायरेक्शन सेंस टेस्ट, द फोर्सफुलनेस ऑफ़ आर्गुमेंट इत्यादि।

मेंटल एपटिट्यूड टेस्ट


व्यावसायिक जानकारी, कानून और व्यवस्था, प्रोफेशन में रुचि, अपराध नियंत्रण, सार्वजनिक हित, कानून के नियम, अनुकूलन क्षमता, अल्पसंख्यकों और वंचितों के प्रति संवेदनशीलता, पुलिस व्यवस्था, समकालीन पुलिस के मुद्दे और कानून और व्यवस्था, बुनियादी कानून, सांप्रदायिक सौहार्द्र, मानसिक क्रूरता, लिंग संवेदनशीलता आदि।

जनरल इंटेलिजेंस


रिलेशनशिप एंड अनलॉय टेस्ट, डायरेक्शन सेंस टेस्ट, सीरीज कम्पलीशन, कोडिंग-डिकोडिंग, स्पॉटिंग आउट द डीसिमिलर, टाइम सीक्वेंस टेस्ट, ब्लड रिलेशन्स, प्रोब्लम्स बेस्ड ऑन अल्फाबेट, मैथमेटिकल एबिलिटी टेस्ट, वेन डायग्राम & चार्ट टाइप टेस्ट, अरेंजिंग इन आर्डर इत्यादि।

जनरल रीजनिंग


अनलॉजी, सिमिलरटीज, डिफरेंसेस, विसुअल मेमोरी, प्रॉब्लम सॉल्विंग, स्पेस विजयुलाइजेशन, एनालिसिस एंड जजमेंट, डिसिशन-मेकिंग, कॉन्सेप्ट्स, डिस्क्रिमिनेशन, ऑब्जरवेशन, रिलेशनशिप, वर्बल & फिगर क्लासिफिकेशन, अरिथमेटिकल रीजनिंग, अरिथमेटिकल नंबर सीरीज इत्यादि।

यूपी पुलिस कांस्टेबल के लिए सिलेबस

खंडटॉपिक
जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्सइतिहास, संस्कृति, भूगोल, अर्थशास्त्र, भारतीय संविधान, खेल, साहित्य, विज्ञान, साहित्य, पुरस्कार और सम्मान, पुस्तकें और लेखक, व्यक्तित्व, महत्व के स्थान, दिन और दिनांक, नियुक्ति, वर्तमान घटनाएँ, समाचार।
न्यूमरल एबिलिटीनंबर सिस्टम्स, रेश्यो एंड प्रोपोरशन, नंबर सिस्टम, फंडामेंटल अरिथमेटिक ऑपरेशन्स, एवरेज़, सिंपल एंड कंपाउंड इंटरेस्ट, प्रॉफिट एंड लोस, डिस्काउंट, मेंसुरेशन टाइम, वर्क एंड डिस्टेंस, पर्सेंटेज, पाइप्स एंड सिस्टर्न, बोट एंड स्ट्रीम, टाइम स्पीड & डिस्टेंस, एचसीएफ़ एंड एलसीएम, पार्टनरशिप प्रोब्लम्स ऑन एज।
रिजिंग एबिलिटीअरिथमेटिक रीजनिंग, एनालोजी, कोडिंग-डिकोडिंग, क्लासिफिकेशन, मिसिंग नंबर, वेन डायग्राम, मैट्रिक्स, क्यूब & डाइस, सीरीज, मिरर इमेज, वाटर इमेज, काउंटिंग ऑफ़ फिगर्स, पैटर्न कम्पलीशन, नंबर सीरीज, ब्लड रिलेशन।
हिन्दीहिन्दी और अन्य भारतीय भाषायें, हिन्दी व्याकरण का मौलिक ज्ञान- हिन्दी वर्णमाला, तद्भव-तत्सम, पर्यायवाची, विलोम, अनेकार्थक, वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द, समरूपी भिन्नार्थक शब्द, अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना, लिंग वचन, कारक, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, काल, वाच्य, अव्यय, उपसर्ग, प्रत्यय, सन्धि, समास, विराम-चिन्ह, मुहावरे एवं लोकोक्तियां, रस, छन्द, अलंकार आदि, अपठित बोध, प्रसिद्ध कवि, लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनायें, हिन्दी भाषा में पुरस्कार
और विविध।


पुलिस की अन्य भर्तियाँ

1⃣ हरियाणा पुलिस भर्ती

2⃣ राजस्थान पुलिस भर्ती


इस प्रकार यूपी पुलिस भर्ती के बारे में आपको पूरी जानकारी मिल गयी होगी और अगर इसके बाद भी आप हमसे कोई सवाल पूछना हैं तो कमेंट में पूछ सकते हैं।

जन्म से ही क्रिकेट का दीवाना हूँ लेकिन क्रिकेटर बन नहीं सका और अब विकिपीडियन बनकर खिलाड़ियों पर लिखना शौक बना दिया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here