बीएसएफ़ हेड कांस्टेबल आरओ & आरएम एडमिट कार्ड 2019

bsf head constable bharti ki puri jaankari

अंतिम अद्यतन: 13 सितंबर 2019

बीएसएफ़ हेड कांस्टेबल आरओ & आरएम परीक्षा की तारीख बढ़ाकर 22 सितंबर 2019 कर दी है।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) भारत का एक प्रमुख अर्धसैनिक बल है और विश्व का सबसे बड़ा सीमा सुरक्षा बल है, जिसे 1 दिसंबर 1965 को स्थापित किया गया था। यह भारत की सीमा की रक्षा करने और अंतर्राष्ट्रीय अपराध को रोकने का काम करती है। बीएसएफ़ केंद्रीय सरकार की एक एजेंसी है जिसका नियंत्रण ग्रह मंत्रालय द्वारा किया जाता है। यह विश्व का सबसे बड़ा सीमा सुरक्षा बल है। बीएसएफ भर्ती 2019 से जुड़ी सारी जानकारी इस ब्लॉग में आपको मिल जाएगी।

बीएसएफ़ ने इस साल 1072 हेड कांस्टेबल आरओ और आरएम पोस्ट निकाली है जिसके लिए एडमिट आ चुका है।

सितम्बर में बीएसएफ़ हेड कांस्टेबल की वैकेंसी बढ़ा दी गयी है। अब कुल वैकेंसी कुछ प्रकार है:

बीएसएफ़ हेड कांस्टेबल रेडियो मैकेनिक (आरएम):786

बीएसएफ़ हेड कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर (आरओ):462

कुल वैकेंसी 2019: 1248 पोस्ट

बीएसएफ़ आरओ/आरएम परीक्षा की तारीखें बढ़ा दी गयी है।

एप्लिकेशन शुरू होगी14-05-2019
अप्लाई की आखिरी तारीख12-06-2019
ओएमआर स्क्रीनिंग टेस्ट28-07-2019 (बढ़ाकर 22-09-2019) कर दी है
PST, PET और डॉक्युमेंटेंशन09-10-2019 (बढ़ाकर 02-12-2019) कर दी है।
डिस्क्रिप्टिव टेस्ट24-11-2019 (बढ़ाकर 02-02-2020) कर दी है।
फ़ाइनल मेडिकल टेस्ट30-01-2020 (बढ़ाकर 13-04-2020) कर दी है।

बीएसएफ़ हेड कांस्टेबल आरओ & आरएम एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

बीएसएफ़ हेड कांस्टेबल आरओ & आरएम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें:

स्टेप 1: सबसे पहले हम बीएसएफ़ की आधिकारिक वैबसाइट पर जाएँगे यहाँ क्लिक करके जाएँ। इसके बाद हमारे सामने बीएसएफ़ का ओफिसियल पेज खुल जाएगा।

स्टेप 2: ऑफिसियल पेज खुलने के बाद ऑनलाइन रिक्रूटमेंट एचसी आरओ/आरएम पर क्लिक करें जो हमने पीले रंग के एरो में दिखाया है।

स्टेप 3: ऑनलाइन रिक्रूटमेंट एचसी आरओ/आरएम पर क्लिक करने के बाद हमारी दूसरी विंडो खुलेगी जो कुछ इस तरह की होगी।

स्टेप 4: इसके बाद हमें स्क्रॉल कर के नीचे जाना है और डाउनलोड एडमिट कार्ड पर क्लिक करना है।

स्टेप 5: जैसे ही हम डाउनलोड एडमिट कार्ड पर क्लिक करेंगे तो हमसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड माँगा जायेगा जो हमें शुरुआत में फॉर्म भरते समय मिला था। उसके बाद हम कैप्चा कोड भरेंगे और Next पर क्लिक करेंगे।

स्टेप 6: NEXT पर क्लिक करने के बाद हमारा एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा। एडमिट कार्ड को डाउनलोड करके A4 साइज शीट पर प्रिंट आउट निकल लेना है।

ध्यान रहे दोस्तों आपको अपना एडमिट कार्ड परीक्षा के समय लेकर ही जाना है नहीं तो परीक्षा कक्ष में बैठने नहीं दिया जायेगा।

चयन प्रक्रिया क्या है

बीएसएफ़ हेड कांस्टेबल भर्ती चार चरणों में की जाएगी।

Phase 1: लिखित परीक्षा

Phase 2: पीएसटी/पीईटी और डॉकयुमेंटेशन

Phase 3: डिस्क्रिप्टिव टेस्ट

Phase 4: बीएसएफ़ हेड कांस्टेबल मेडिकल टेस्ट

बीएसएफ़ हेड कांस्टेबल भर्ती 2019 की पूरी जानकारी पाएँ

अगर अभी भी आप बीएसएफ भर्ती 2019 या बीएसएफ रिक्रूटमेंट से जुड़ा कोई सवाल हैं तो नीचे कमेंट करें हम उनका जवाब जरूर देंगे और आप हमारे फेसबुक पेज भी लाइक कर सकते है ताकि जब भी कोई नई जानकारी होगी आपको पता चल जाएगा। यहाँ क्लिक करके फेसबुक पेज लाइक करें।

जन्म से ही क्रिकेट का दीवाना हूँ लेकिन क्रिकेटर बन नहीं सका और अब विकिपीडियन बनकर खिलाड़ियों पर लिखना शौक बना दिया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here