ndian army female recruitment bharti 2019 ki jaankari

पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी इंडियन आर्मी में जा सकती है, तो यह आर्टिकल आर्मी महिला भर्ती के लिए है। तो चलिये महिला आर्मी रिक्रूटमेंट के बारे में जानते है।

पुरुष आर्मी रैली भर्ती के लिए यहाँ क्लिक करें

एनएनसी एंट्री के लिए यहाँ क्लिक करके अप्लाई करें

एडमिट कार्ड यहाँ से डाउनलोड करें 


इंडियन आर्मी महिला रिक्रूटमेंट भर्ती में इन पोस्ट के लिए महिलाएं अप्लाई कर सकती है

जज वकील जनरल (JAG) रिक्रूटमेंट 2020 अभी अप्लाई करें

सोल्जर जनरल ड्यूटी 10वीं पास के लिए

एनसीसी स्पेशल एंट्री 2020 अभी अप्लाई करें

एसएससी ऑफिसर आर्मी डेंटल कॉर्प्स

शॉर्ट सर्विस कमिशन नॉन टेक्निकल विमन (SSWC Non Tech)

शॉर्ट सर्विस कमिशन (टेक्निकल) विमन (SSCW Tech)

मिलिट्री नर्सिंग सर्विस

टेरिटोरियल आर्मी

ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें

यहाँ क्लिक करके ग्रुप से जुड़े और महिला आर्मी भर्ती की जानकारी पाएँ


इंडियन आर्मी का हिस्सा बनकर देश की सेवा करना आज लाखों लोगों का सपना है और हमारे देश की महिलाएं (औरतें) भी देश की सेवा करने में बिलकुल पीछे नहीं है. 1992 में इंडियन आर्मी महिला रिक्रूटमेंट भर्ती ने पहली बार महिला को अफसर कैडर में शामिल करके एक इतिहास रचा था. महिलाओं को अभी कॉम्बैट यूनिट्स जैसे इन्फेंट्री आर्मर्ड कोर्प और मेकानाइज्ड इन्फेंट्री में सर्वे करना योग्य नहीं है.

तो अब बात करते है महिलाओं के लिए भारतीय सेना में शामिल के तरीकों पर:

  • इंडियन आर्मी महिला ऑफिसर भर्ती जिसमें सिर्फ ग्रेज्युएट महिलाएं ही भाग ले सकती है।
  • जबकि महिला आर्मी में सोल्जर जनरल ड्यूटी (मिलिटरी पुलिस) में 10वीं पास वाली महिलाएं भाग ले सकती है जिनकी आयु 17.5 से 21 साल है।

महिला आर्मी भर्ती से जुड़े कुछ सवालों के जवाब

प्र॰ 1 महिलायें 10वीं के बाद आर्मी में जॉइन कर सकती है क्या?

उत्तर: अफसर रैंक के लिए गर्ल्स/महिलाओं को ‘ग्रेजुएशन’ कम्पलीट करना ज़रूरी है।

लेकिन 2019 में पहली बार 10वीं पास महिलाओं के लिए इंडियन आर्मी में मिलिटरी पुलिस की पोस्ट निकाली है, इसके लिए अधिक जानकारी नीचे बताई गयी है।

Blue animated arrow down photo ArrowDownBlueGloss.gif

 इंडियन आर्मी महिला भर्ती 2019 (मिलिटरी पुलिस)

प्र॰2. क्या महिलायें सोल्जर पोस्ट या रैली भर्ती के लिए अप्लाई कर सकती है?

उत्तर: जुलाई, अगस्त और सितम्बर 2019 में महिलाओं के लिए जनरल ड्यूटी सोल्जर की 100 पोस्ट निकली है मिलिट्री पुलिस में।

प्र॰3. इंडियन आर्मी में परमानेंट और शॉर्ट सर्विस कमीशन का क्या मतलब है?

उत्तर: इंडियन आर्मी में दो प्रकार के कार्यकाल होते है:

परमानेंट सर्विस कमीशन: इसका मतलब है की रिक्रूटमेंट तक आर्मी में करियर.

शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC): सर्विस पीरियड 14 सालों का होता है जिसमें पहले 10 साल का पीरियड होता है जो अगले 4 साल तक बढ़ता है.

प्र॰4. महिलाएं आर्मी की नौकरी के लिए कहाँ अप्लाई कर सकती है?

उत्तर: इंडियन आर्मी महिला भर्ती 2019 की सारी जानकारी और अप्लाई इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट पर कर सकते है।

प्र॰5. आर्मी भर्ती में न्यूनतम कद और वजन का क्राइटेरिया होता है क्या?

उत्तर: हाँ, न्यूनतम कद और वजन का क्राइटेरिया होता है।

वजन और कद चेक करने के लिए नीचे दी गयी टेबल देखें।

height&weight for females to join army

प्र॰6. एसएसबी इंटरव्यू में क्या होता है?

उत्तर: शॉर्ट सर्विस बोर्ड (SSB) इंटरव्यू: कैंडीडेट जो शॉर्टलिस्ट होते है उनको इंडियन आर्मी में जाने के लिए SSB के इंटरव्यू को क्लियर करना होता है. SSB इंटरव्यू पांच दिना का प्रोसेस होता है जिसमें स्क्रीनिंग, साइकोलॉजिकल टेस्ट, ग्रुप टास्क, पर्सनल इंटरव्यू और कांफ्रेंस इंटरव्यू किया जाता है. शॉर्ट सर्विस बोर्ड (SSB) के सेंटर जहाँ इंटरव्यू लिया जाता है. इसके लिए चार शहर पूरे भारत में है: इलाहाबाद, बैंगलोर, भोपाल और कपूरथला.

एसएसबी इंटरव्यू की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

प्र॰7. महिला आर्मी भर्ती में मेडिकल परीक्षा कहाँ होती है?

मेडिकल एग्जाम: SSB इंटरव्यू के क्लियर होने के बाद मेडिकल एग्जाम लिया जाता है जिसमें मेडिकली फिट होना ज़रूरी है. मेडिकल एग्जाम भारत में 8 आर्मी हॉस्पिटल्स में किया जाता है.

  • बेस हॉस्पिटल, दिल्ली कैंट
  • कमांड हॉस्पिटल, साउथर्न कमांड, पुणे
  • कमांड हॉस्पिटल, ईस्टर्न कमांड, कोलकाता
  • कमांड हॉस्पिटल, सेन्ट्रल कमांड, लखनऊ
  • कमांड हॉस्पिटल, वेस्टर्न कमांड, चांदिमंदिर
  • कमांड हॉस्पिटल, एयर फ़ोर्स बैंगलोर
  • कमांड हॉस्पिटल, नोर्थर्न कमांड, C/o 56 APO.
  • INHS, अश्विनी मुंबई

मेडिकल की पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें


इंडियन आर्मी महिला रिक्रूटमेंट भर्ती 2020 के बारे में पूरी जानकारी के लिए नीचे पढ़ें:

1. सोल्जर जनरल ड्यूटी

इंडियन आर्मी गर्ल्स भर्ती में पहली बार महिलाओं के लिए सोल्जर जनरल ड्यूटी में (महिला मिलिटरी पुलिस) की भर्ती निकली है। खास बात यह है कि इसमें 10वीं पास वाली महिलाएं भाग ले सकती है। गर्ल्स आर्मी भर्ती के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप नीचे टेबल देख सकते है जिसमें हमने आर्मी गर्ल्स भर्ती के बारे में सभी जरूरी बातें बताई है।

ऑनलाइन पंजीकरण 25 अप्रैल से 30 जून 2019 तक कर सकते है। 
आयु सीमाशारीरिक दक्षताशैक्षिक योग्यताचयन प्रक्रिया
17 ½ से 21कद – 142 सेंटीमीटर

वजन – सेना चिकित्सा मानकों के अनुसार ऊंचाई और उम्र के अनुपात में होना आवश्यक।

मैट्रिक / 10 वीं / एसएसएलसी या समकक्ष डिग्री साथ ही प्रत्येक विषय में 45% अंकों के साथ कुल और न्यूनतम 33% अंकों का होना अनिवार्य।– अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग

– रैली भर्ती फिजिकल

– रैली भर्ती मेडिकल

– एंटरेंस टेस्ट सीईई

यहाँ होंगी रैली भर्ती

इस भर्ती में 100 पोस्ट निकली है। इंडियन आर्मी गर्ल के लिए यह रैली भर्ती जुलाई, अगस्त और सितंबर महीने में आयोजित की जाएगी। यह रैली अंबाला, लखनऊ, जबलपुर, बैंगलोर और शिलोंग में होने वाली है और तारीख भी और स्थान प्रवेश पत्र देने के दौरान बता दिया जाएगा।

ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका

पहला स्टेप: आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जेसीओ/ओआर एनरोलमेंट पर जाकर क्लिक करें क्योंकि यहीं से योग्यता देख पाएंगे

दूसरा स्टेप: योग्यता जाँचने के बाद अप्लाई पर क्लिक करें और फॉर्म भरें।

JCO_Apply
तीसरा स्टेप: एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करें। अगर आपने पहले रजिस्टर कर रखा है तो Already Registered पर जाएँ और अगर पहली बार कर रहे है तो New Registration पर जाकर रजिस्टर करें।

ध्यान दें: जानकारी को सही से भरें और याद रखें कि जो जानकारी आपके दस्तावेजों में है वो ही यहाँ भरनी है। अगर आपने कोई भी जानकारी गलत भर दी है तो आपकी एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जायेगी।

apply to army

लिखित परीक्षा कॉमन इंटरेंस एग्जाम (सीईई)

(क) मेडिकली फिट उम्मीदवारों का सीईई कंडक्ट होगा बताई गयी जगह पर। परीक्षा की लोकेशन और समय तथा तारीख एडमिट कार्ड और आर्मी की साइट से अपडेट होगी।

(ख) रिव्यु फिट केस का एडमिट कार्ड तब ही जारी किया जाएगा जब वो मेडिकली फिट घोषित किए जाएँगे।

(ग) सीईई में नेगेटिव मार्किंग होती है मतलब गलत जवाब लिखोगे तो अंक कटेंगे।

(घ) सीईई का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in. पर घोषित किया जाएगा। ध्यान रहे इसके लिए आपको अलग से कोई लेटर नहीं भेजा जाएगा।

महिला सेना भर्ती के लिए जरूरी दस्तावेज़
  • एडमिट कार्ड: अच्छी क्वालिटी पेपर पर एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट।
  • फोटोग्राफ: 2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ वाइट बैकग्राउंड पर और ये 3 से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए
  • एजुकेशन सर्टिफिकेट: ओरिजिनल सर्टिफिकेट होना चाहिए मैट्रिक/ इंटरमीडिएट/ ग्रेजुएशन इत्यादि मान्यता प्राप्त स्कूल/कॉलेज से। अगर प्रोविशनल सर्टिफिकेट है तो स्कूल/कॉलेज हेड से साइन होना चाहिए और जिन कैंडिडेट्स के पास मैट्रिक ओपन स्कूल का सर्टिफिकेट है उनको बीईओ / डीईओ से स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट साइन करना होगा।
  • नेटिविटी/डोमिसाइल सर्टिफिकेट: नेटिविटी सर्टिफिकेट फोटोग्राफ के साथ जो तहसीलदार/डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट से जारी किया हुआ होना चाहिए।
  • क्लास/ जाति प्रमाण पत्र: क्लास/ जाति प्रमाण पत्र फोटोग्राफ के साथ जो तहसीलदार/डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट से जारी किया हुआ होना चाहिए।
  • रिलिजन सर्टिफिकेट: रिलिजन सर्टिफिकेट तहसीलदार/एसडीएम द्वारा जारी किया हुआ होना चाहिए। (अगर “सिख/हिन्दू/मुस्लिम/ क्रिस्चियन” रिलिजन है तो जाति प्रमाण पत्र में रिलिजन मेंशन नहीं होता है।)
  • स्कूल करैक्टर सर्टिफिकेट: स्कूल करैक्टर सर्टिफिकेट जो स्कूल/कॉलेज प्रिंसिपल/ हेडमास्टर से साइन किया हुआ होना चाहिए।
  • कैरेक्टर सर्टिफिकेट सरपंच, नगर-पालिका या पुलिस द्वारा जारी किया हुआ होना चाहिए. (सर्टिफिकेट 6 महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए.)
  • एनसीसी ए/बी या सी सर्टिफिकेट.
  • संबंध प्रमाण पत्र: सेवादारों की बेटी (DOS), पूर्व सैनिकों की बेटी (DOEX), युद्ध विधवा की बेटी (DOWW), पूर्व सैनिकों की विधवा की बेटी (DOW) को कुछ प्रमाणपत्र देने होंगे, जैसे:
    Relationship_Certificate
  • अविवाहित प्रमाण पत्र: इस पोस्ट के लिए कैंडिडेट्स का अविवाहित होना ज़रूरी है। अविवाहित प्रमाण पत्र फोटोग्राफ के साथ जो गाँव के सरपंच/म्युनिसिपल कारपोरेशन द्वारा जारी किया हुआ होना चाहिए।
  • विवाहित उम्मीदवार
    Married_candidates
  • एकल बैंक खाता नंबर, पैन कार्ड और आधार कार्ड की जानकारी।

इंडियन महिला आर्मी रैली भर्ती की आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहाँ क्लिक करें

तारीख बढ़ा दी गयी है जिसकी आधिकारिक सूचना यहाँ पढ़ें

इंडियन आर्मी महिला सोल्जर भर्ती 2020 से जुड़ें सवालों के लिए यह वीडियो देखें।

2. SSC NCC विशेष एंट्री 2020

इंडियन आर्मी में हर साल दो बार इस ब्रांच में रिक्रूटमेंट होती है। लेकिन इसमें अविवाहित महिलाएं ही अप्लाई कर सकती है। इसकी लेटेस्ट 48वें कोर्स अक्तूबर 2020 की तारीख आ चुकी है।

लेडीज आर्मी ऑफिसर भर्ती के लिए योग्यता

भर्ती में रिक्तियाँ: 05 (04 सामान्य श्रेणी के लिए और 01 वार्ड्स ऑफ बैटल कैज़यूल्टी ऑफ आर्मी पर्सनल सिर्फ)

महत्वपूर्ण तारीखें

अप्लाई करने की प्रारंभिक तिथि: 08 जनवरी 2020
अप्लाई करने की अंतिम तिथि: 06 फरवरी 2020

अप्लाई करें

नोटिफिकेशन डाउनलोड करें

पुरुष भर्ती के लिए यहाँ क्लिक करें

आयु सीमाशारीरिक दक्षतायोग्यताचयन प्रक्रिया
  • 19 साल – 25 साल (02 जुलाई 1995 और 01 जुलाई 2001)
  • अविवाहित महिलाएं
  • कद : 152 सेंटीमीटर
  • वजन: 42 किलोग्राम
  • 50% अंकों के साथ स्नातक
  • एनसीसी सेवा: न्यूनतम 2 वर्ष सर्टिफिकेट सी परीक्षा, एनसीसी में ग्रेड बी के साथ करनी जरुरी है.
  • शॉर्टलिस्टिंग
  • SSB साक्षात्कार (इलाहाबाद / बैंगलोर / भोपाल / कपूरथला)
  • मेडिकल परीक्षा
  • SSC की अवधि: 14 साल (10 साल और 4 साल बढाने पर)
  • भर्तियाँ: 5 (04 सामान्य श्रेणी की महिलाओं के लिए और 1 विधवा महिला के लिए सिर्फ डिफेन्स पर्सन्ल्टी के लिए) , दो हर साल
  • ट्रेनिंग :49 साप्ताहिक ट्रेनिंग, ट्रेनिंग अकेडमी ओटा, चेन्नई, (OTA ट्रेनिंग टिप्स)
  • प्रोबेशन पीरियड – 6 महीना
  • ओटीए ट्रेनिंग (OTA)

नोट: याद रखें एक उम्मीदवार सिर्फ एक ही एप्लिकेशन सबमिट कर सकता है। तो किसी ने ज्यादा एप्लिकेशन भरी तो उनकी सभी रद्द कर दी जाएगी।

एनसीसी स्पेशल एंट्री के लिए जरूरी दस्तावेज़

(i) आवेदन पत्र की एक प्रति हस्ताक्षरित और फोटो के साथ होनी चाहिए।

(ii) 10वीं पास करने का सर्टिफिकेट। यह आयु सीमा के लिए अनिवार्य है।

(iii) 12वीं कक्षा का प्रमाणपत्र और मार्क शीट की कॉपी।

(iv) स्नातक डिग्री / प्रोविज़नल डिग्री की प्रति।

(v) सभी वर्षों / सेमेस्टर के मार्क शीट की कॉपी।

(vi) एनसीसी ‘सी’ प्रमाणपत्र की प्रति (वार्ड्स ऑफ बैटल कैज़यूल्टी के लिए आवश्यक नहीं)।

(vii) इस संबंध में नियमों / रूपांतरण मानदंड / सूत्र को विधिवत रूप से निर्दिष्ट करने वाले संबंधित विश्वविद्यालय से अंकों के लिए और कुल प्रतिशत के लिए सीजीपीए रूपांतरण के बारे में प्रमाण पत्र।

(viii) संस्थान के प्राचार्य / प्रमुख से यह कहते हुए प्रमाण पत्र कि उम्मीदवार अंतिम वर्ष में है और उसका परिणाम 1 अप्रैल 2020 तक घोषित किया जाएगा (केवल अंतिम वर्ष में आने वाले उम्मीदवारों के लिए)। अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ना है और बिना कोई गलती किए भरना है।

(ix) अंतिम वर्ष के डिग्री कोर्स के अभ्यर्थी द्वारा भर्ती के महानिदेशक को सर्टिफिकेट देना होगा।

(x) वार्ड्स ऑफ बैटल कैज़यूल्टी, ऊपर उल्लिखित दस्तावेजों के अलावा पैरा 2 (सी) (ii) (एसी) में उल्लिखित दस्तावेजों को भी सबमिट करना जरूरी है।

नोट 1. उपर्युक्त सभी प्रमाण पत्र ओरिजिनल होने आवश्यक हैं। सेवा चयन बोर्ड में सत्यापन के बाद ओरिजिनल दस्तावेज़ वापस कर दिए जाएंगे।

नोट 2. जो उम्मीदवार एसएसबी साक्षात्कार के लिए उपरोक्त दस्तावेज नहीं ले जाते हैं, उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी और उन्हें एसएसबी साक्षात्कार में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

3. SSC जज एडवोकेट जनरल (JAG) 2020

महिला सेना भर्ती वकालत में स्नातक और अविवाहित महिला को शोर्ट सर्विस कमिशन (SSC) ग्रांट में जज, वकील जनरल ब्रांच के लिए रिक्रूट करती है.

कुल 2 पोस्ट के लिए भर्ती निकली है।

ऑनलाइन एप्लिकेशन: 15 जनवरी 2020 से 13 फरवरी 2020 (रात 12 बजे तक)

आयु सीमाशारीरिक दक्षतायोग्यताचयन प्रक्रिया
  • 21 साल – 27 साल
    (02 जनवरी 1992 और 01 जनवरी 1998)
  • अविवाहित महिला
  • कद : 152 सेंटीमीटर
  • वजन: 42 किलोग्राम
  • एलएलबी की डिग्री 55% के साथ
  • बार काउंसिल ऑफ इंडिया / स्टेट के साथ पंजीकरण के लिए योग्य
  • शॉर्टलिस्टिंग
  • SSB साक्षात्कार (इलाहाबाद / बैंगलोर / भोपाल / कपूरथला)
  • मेडिकल परीक्षा
  • SSC की अवधि:  14 साल (10 साल और 4 साल बढने पर)
  • भर्तियाँ: 07, साल में 2 बार
  • ट्रेनिंग: 49 सप्ताह की ट्रेनिंग, ट्रेनिंग अकेडमी ओटा चेन्नई
  • प्रोबेशन पीरियड – 6 महीने
  • ओटा ट्रेनिंग टिप्स

JAG का आधिकारिक नोटिफिकेशन 2020 के लिए यहाँ क्लिक करें 

4. यूपीएससी एसएससी नॉन टेक्निकल विमन 2020

इस पोस्ट का रिक्रूटमेंट UPSC के जरिये होता है इसलिए इसकी एप्लीकेशन UPSC की वेबसाईट पर भरनी होती है. शोर्ट सर्विस कमिशन (SSC) में रेग्युलर आर्मी में सेवा करने की अवधि 14 साल होती है. इसमें पहले 10 साल का सर्विस पीरियड होता है जो 4 साल तक बढ़ता है. जैग इंडियन आर्मी लेडीज भर्ती के बारे में नीचे पूरी जानकारी दी गयी है।

UPSC की आधिकारिक वेबसाइट

आयु सीमाशारीरिक दक्षतायोग्यताचयन प्रक्रिया
  • 19 साल – 25 साल
    (02 जनवरी 1993 और 01 जनवरी 1999 )
  • अविवाहित महिलाएं
  • कद : 152 सेंटीमीटर
  • वजन: 42 किलोग्राम
  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक.
  • शॉर्टलिस्टिंग
  • SSB साक्षात्कार 5 दिन (इलाहाबाद / बैंगलोर / भोपाल / कपूरथला)
  • मेडिकल परीक्षा
  • SSC की अवधि : 14 साल (10 साल और 4 साल बढने पर)
  • भर्तियाँ : 12 हर साल में (सामान्य के लिए 11, विधवाओं के लिए एक सिर्फ डिफेन्स पर्सनल के लिए), साल में दो बार
  • SSB की तिथि : जून / जुलाई और नवंबर / दिसंबर
  • ट्रेनिंग: 49 सप्ताह की ट्रेनिंग, ट्रेनिंग अकेडमी ओटा चेन्नई
  • प्रोबेशन पीरियड – 6 महीने
  • ओटा ट्रेनिंग टिप्स

5.शोर्ट सर्विस कमीशन (टेक्निकल) महिला 2020

SSC Technical पुरुष भर्ती के लिए क्लिक करें 

इंडियन आर्मी में टेक्निकल रोल के लिए भी महिलाओं को रिक्रूट किया जाता है. टेक्निकल रोल के लिए योग्य होने के लिए इंजीनियरिंग करना ज़रूरी है. नई भर्ती निकल चुकी है जिसमें कुल 14 पोस्ट है और अप्लाई की तारीख नीचे बताई गयी है।

ONLINE APPLICATION : 22 जनवरी से 20 फरवरी 2020

महिलाओं के लिए कुल 14 पोस्ट पर भर्ती निकली है।

आयु सीमाशारीरिक दक्षतायोग्यताचयन प्रक्रिया
  • 01 अप्रैल 2020 को आयु 20 साल – 27 साल में से होनी चाहिए।
    (02 अक्तूबर 1993 और 01 अक्तूबर 2000)
  • रक्षा कार्मिकों की विधवाओं के लिए जिन्होंने केवल हार्नेस में मृत्यु हो गई: अधिकतम 01 अक्टूबर 2020 को 35 वर्ष की आयु होनी चाहिए।
  • अविवाहित महिलाएं
  • कद : 152 सेंटीमीटर
  • वजन: 42 किलोग्राम
  • इंजीनियरिंग (B.E/B.Tech) में डिग्री
  • रक्षा कर्मियों की विधवाएँ: किसी भी क्षेत्र में स्नातक।
  • शॉर्टलिस्टिंग
  • SSB साक्षात्कार 5 दिन (इलाहाबाद / बैंगलोर / भोपाल / कपूरथला)
  • मेडिकल परीक्षा
  • SSC की अवधि : 14 साल (10 साल और 4 साल बढने पर)
  • भर्तियाँ : 12 हर साल में (सामान्य के लिए 11, विधवाओं के लिए एक सिर्फ डिफेन्स पर्सनल के लिए), साल में दो बार
  • SSC की तिथि : दिसंबर – जनवरी और जून-जुलाई
  • ट्रेनिंग: 49 सप्ताह की ट्रेनिंग, ट्रेनिंग अकेडमी ओटा चेन्नई
  • प्रोबेशन पीरियड – 6 महीने
  • ओटा ट्रेनिंग टिप्स

क्षेत्र (इंजीनियरिंग डिग्री)

  1. सिविल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग (स्ट्रक्चरल), स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग
  2. मेकानिकल
  3. इलेक्ट्रिकल
  4. कंप्यूटर इंजीनियरिंग
  5. इलेक्ट्रोनिक्स और टेलिकम्यूनिकेशन्स

आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करें 

6. मिलिट्री नर्सिंग सर्विस 2020

इंडियन आर्मी मिलिट्री नर्सिंग सर्विस के लिए महिला कैंडिडेट जिन्होंने एमएससी नर्सिंग या बीएससी नर्सिंग पूर्ण की है उन्हें रिक्रूट करती है. अभी आप नीचे टेबल द्वारा इंडियन आर्मी महिला भर्ती की इस पोस्ट के बारे में और जान सकते है।

आयु सीमायोग्यताचयन प्रक्रिया
  • 23 साल – 38 साल
    (02 जनवरी 1981 और 01 जनवरी 1995)
  • बीएससी नर्सिंग/ एमएससी नर्सिंग
  • इंडियन आर्मी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा (ऑब्जेक्टिव परीक्षा)
  • इंटरव्यू
  • मेडिकल परीक्षा

सैलरी: 15,600 + ग्रेड वेतन रु 5,400 / – + सैन्य सेवा वेतन- 4,200 / – + डीए और अन्य भत्ते प्रचलित दरों के अनुसार. राशन, आवास और संबद्ध सुविधाओं जैसी फैसिलिटीज भी दी जाती है.

आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहाँ क्लिक करें 

7. एसएससी ऑफिसर आर्मी डेंटल कॉर्प्स

डेन्टिस्ट जो सरकारी नौकरी करना चाहते है और देश की सेवा करना चाहते है ये पोस्ट उनके लिए है।

आयु सीमायोग्यताचयन प्रक्रिया
  • अधिकतक आयु: 45 साल
  • बीडीएस/एमडीएस
  • एनईईटी 2020
  • स्क्रीनिंग
  • इंटरव्यू
  • मेडिकल एग्जाम

आर्मी डेंटल कॉर्प्स की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें


ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म कैसे भरें?

स्टेप 1: गूगल पर इंडियन आर्मी की ओफिसियल वैबसाइट खोलें। www.joinindianarmy.nic.in/Join indian army

स्टेप 2: ऑफिसर्स सेलेक्सन पर क्लिक करके दायीं साइड मेंApply Online पर क्लिक करके New Registration मेंRegister पर क्लिक करें।

स्टेप 3: Registration पेज में अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरकर Submit पर क्लिक करें। याद रखें यह जानकारी सही होनी चाहिए और आपके आधार कार्ड या इनरोलमेंट नंबर से मैच होनी चाहिए।


personaldetails1

स्टेप 4: इसके बाद आपको अपना कांटैक्ट अकाउंट वेरिफ़ाई करना होगा। वेरिफ़ाई के लिए आपके ईमेल आईडी पर एक ओटीपी आएगा जिससे आपको Enter OTP बॉक्स में भरना होगा और Submit पर क्लिक करना होगा।

otp

स्टेप 5: अब आपको बाकी डिटेल भरनी होगी जैसे कि

  • Personal details : यह पहले ही भरनी होती है तो रिचेक कर सकते है।
  • Security question : एक सिक्योरिटी क्वेशन का चयन करें और उसका उत्तर भर दें।
  • Education details : अपनी योग्यता भरें।
  • Password Requirement : अपना पासवर्ड सेट करें।


और Save करके क्लिक करें।

स्टेप 6: आपका प्रोफ़ाइल बन जाएगा। अब आप अपना पता और बाकी जानकारी भर सकते है।

स्टेप 7: रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आप अपना एप्लिकेशन फॉर्म भरकर और Submit पर क्लिक कर दें। इसके बाद एक Summary of information आएगी जिससे आपको ध्यान से चेक करना है और अगर कोई गलती है तो उनको बदल सकते है। सब जानकारी सही से भरने के बाद Submit पर क्लिक कर दें। उम्मीदवार को ऑनलाइन फॉर्म को बंद करने के 30 मिनट बाद दो कॉपी निकालनी होगी जिसमें उनका रोल नंबर होगा।


फिजिकल फिटनेस ट्रेनिंग टिप्स ओटा (OTA), चेन्नई के लिए

चयनित उम्मीदवार जो ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी (OTA), चेन्नई में ट्रेनिंग के लिए जाते है उनको पहले से ही तैयार होना चाहिये फिजिकल ट्रेनिंग के लिए क्योंकि ओटा में ट्रेनिंग बहुत मुश्किल होती है. रेग्युलर ट्रेनिंग प्रैक्टिस करना जरूरी है. उसके लिए कुछ टिप्स:

  1. दौड़: 2.5 किलो मीटर 15 मिनट में
  2. पुश अप्स: 13
  3. सिट अप्स: 25
  4. चिन अप्स: 6
  5. रोप क्लिम्बिंग: 3-4 मीटर

इंडियन आर्मी फीमेल रिक्रूटमेंट भर्ती 2020 की ऑफिसियल नोटिफिकेशन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर अपडेट की जाती है जिसमें आप एलिजिबिलिटी, डाक्यूमेंट्स, सैलरी, प्रमोशन, फिजिकल स्टैंडर्ड्स के बारे में विस्तार में जान सकते है. सारी पोस्ट की नोटिफिकेशन ऊपर दी गयी है जहाँ आप अच्छी जानकारी हासिल कर सकते है. तो ये थे फीमेल आर्मी ऑफिसर जॉब्स जिसमें महिलाएं या गर्ल्स अप्लाई करके नौकरी पा सकती है।

अगर आपको जॉब्स फॉर फीमेल इन इंडियन आर्मी से जुड़ा कोई भी सवाल या संदेह हो तो कमेंट करके हमें पूछ सकते है, हम जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे.

इंडियन आर्मी फीमेल रिक्रूटमेंट भर्ती 2020 की ऑफिसियल नोटिफिकेशन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर अपडेट की जाती है, जिसमें आप एलिजिबिलिटी, डाक्यूमेंट्स, सैलरी, प्रमोशन, फिजिकल स्टैंडर्ड्स के बारे में विस्तार में जान सकते है। सारी पोस्ट की नोटिफिकेशन ऊपर दी गयी है जहां आप सारी जानकारी पा सकते है।

इंडियन एयरफोर्स में महिलाओं के लिए भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

नदियां नेवी में महिला भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

एसएसबी इंटरव्यू की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

क्लिक करके जुड़िये हमारे महिला आर्मी भर्ती से जुड़े फेसबुक ग्रुप से

जन्म से ही क्रिकेट का दीवाना हूँ लेकिन क्रिकेटर बन नहीं सका और अब विकिपीडियन बनकर खिलाड़ियों पर लिखना शौक बना दिया है।

52 टिप्पणी

  1. हम एनसीसी किया मगर मेरे पास एनसीसी का बी का कोई प्रणाम पत्र नहीं कैम्प के प्रणाम पत्र है और मेरे पास पुलिस में गणतंत्र दिवस का प्रणाम है और गैम के भी प्रणाम पत्र है

  2. Sir jii mere Pass ncc ke certificat a, b, c he but Ye samjh NHi Aa rha ki Jb hum form fill karengai to Kya usme Koi aisa option aayega jisme hum bta ske ki hmare pass certificat he jisse Hume chut mil ske aur Kya isme short service commission bhi hoti he agr hoti he to Kya Ye hmare upar depend he hum Koi si bhi choose Kr skte he aur agr hum short commission ke liye krte he to Hume pension milega sir pls answer me

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here