english speaking 3 steps mein sikhe

प्रतिदिन कुछ घंटे लगाकर इंग्लिश बोलना सीखे और पर्सनालिटी भी निखारे

हमारे देश में लोग भूत पिसाच से ज़्यादा इंग्लिश बोलने से डरते है। लोग अंग्रेजी पढ़ तो लेते है, समझ लेते है लेकिन बोलने को कहो तो जैसे उनका मुँह सील जाता है। यह समस्या किसी एक के साथ नहीं बल्कि बहुत लोगों के साथ होती हैं और लोगों का सवाल होता है कि इंग्लिश कैसे सीखें या इंग्लिश बोलना कैसे सीखे। चलिये अब आप भी अंग्रेजी बोलना सीखे और अपने सपनों को पूरा करें।

english speaking na aane ki wajah se muh pe lag jata hai tala
इंग्लिश न आने की वजह से लग गया मुँह पर टेप? चित्र साभार सौम्यदीप पॉल फ्लिकर पर

तो मैं आपको आज अंग्रेजी बोलना कैसे सीखें का तरीका बताता हूँ।

इसमें 3 स्टेप्स है और आप दिन में 1 से 2 घंटे लगाकर घर बैठे-बैठे अंग्रेजी बोलना सीख सकते है।

इस इंग्लिश बोलना सीखें कोर्स के फायदे

  • फ्री में अंग्रेजी बोलना सीखें, आपको बस अपना समय देना होगा।
  • इंग्लिश मूवी, टीवी और सीरीज देखते हुए मजे-मजे में इंग्लिश बोलना सीखे।
  • इस कोर्स के स्टेप से आपका अंग्रेजी बोलना भी इम्प्रूव होगा और पर्सनेल्टी डवलपमेंट भी होगा।
english speaking se personality bhi ho sakti hai amazing
इंग्लिश भी सीखें और पर्सनेल्टी भी इम्प्रूव करें। चित्र का साभार पेक्सेल

लेकिन पहले एक डॉक्टर की कहानी जिन्होंने इन स्टेप्स की मदद से अपनी इंग्लिश बोलना सुधारा।

ये डॉक्टर साहब मेरे पिताजी डॉ॰ अशोक कुमार है। मेरे दादाजी रेलवे में साधारण सी नौकरी करते थे। मेरे पिताजी का बचपन एक छोटे शहर (मथुरा) में गुज़ारा। काफी मुश्किलों के बावजूद उन्होंने काफी मेहनत करी और जयपुर से एमबीबीएस करके डॉक्टर बने।

70 के दशक में मेरे पिताजी दिल्ली आए। वह डॉक्टर तो बन गए थे पर उनको अंग्रेजी बोलना बिलकुल भी नहीं आता था।

बड़े शहर आकर उनको समझ आया कि उनको इंग्लिश बोलना सीखना ही होगा तो उन्होंने इंग्लिश कैसे सीखे इसके लिए यह तरकीब निकाली और अपनी इंग्लिश सुधारी कुछ ही महीनों में।

3 स्टेप्स का इंग्लिश बोलने का आसान तरीका

इन स्टेप को मैं एक उदाहरण के साथ समझाता हूँ, तो समझना आसान होगा।

यह सोचिये की “इंग्लिश बोलना सीखे” एक युद्ध की तरह है जिसमें आपको लड़ने जाना हैं।

english speaking yudh ladne jaisa hai
इंगलिश भी सीखें और पर्सनेल्टी भी इम्प्रूव करें।
चित्र साभार गेलिंजर, पिक्साबे पर

प्लीज याद रखना कि मैं आपको मारा पीटी करने के लिए नहीं उकसा रहा हूँ। मैं तो जंग का उदाहरण लेकर इन स्टेप्स को समझाना चाह रहा हूँ।

स्टेप 1: वोकैबुलरी इम्प्रूव करो – अंग्रेजी पढ़ो

अगर एक फौजी युद्ध करने जाता है तो सबसे पहले उसको चाहिए हथियार जैसे बंदूकें गोला और बारूद।

स्विग्गी डिलीवरी पार्टनर की दिल्ली/एनसीआर में वैकेंसी निकली है। अगर आप दिल्ली, गाजियाबाद, गुड़गांव, नॉएडा या फरीदाबाद से है और स्विग्गी डिलीवरी पार्टनर बनना चाहते है यहाँ क्लिक करें।

अगर आपको अंग्रेजी बोलना सीखना है तो आपको इस युद्ध के लिए इंग्लिश के शब्द सीखने होंगे जो एक तरीके से आपके हथियार है। इंग्लिश बोलते समय आपने इन हथियारों को चलाना है, तो पहले यह हथियार इक्कठे तो करो मतलब अपनी वोकैबुलरी (शब्दावली) इम्प्रूव करो या उसको सुधारो।

वौकेबुलरी वो हथियार है जो आप इंग्लिश स्पीकिंग के युद्ध एन चलाओगे। चित्र साभार घोस्टब्रिगेड, फ्लिकर पर

इंग्लिश सीखने के लिए रीडिंग या इंग्लिश पढ़ने का सही तरीका

इंग्लिश पढ़ने का एक रोज का टाइम टेबल बनाओ। कम से कम 2 घंटे पढ़ाई को दो। पहले आसान पढ़ाई करो, जैसे न्यूजपेपर और आसान अंग्रेजी की पुस्तकें पढ़ो।

अखबार कौनसे पढ़ने है और कैसे पढ़ने है और आसान पुस्तकों की लिस्ट मैंने इस आर्टिकल के अंत में डाल दी है।

यदि आप अभी देखना चाहते है तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके आप देख सकते है।

अखबार कौनसे और कैसे पढ़ें और फ्री अखबार कैसे मिलेगा

शुरुआती स्तर की अंग्रेजी बोलने के लिए पुस्तकें

अगर कोई अंग्रेजी के शब्द नहीं समझ आता है तो क्या करें?

इंग्लिश बोलना कैसे सीखे की शुरुआत में यह बहुत बार होगा कि आपको अंग्रेजी के कुछ शब्द समझ नहीं आएंगे। ऐसा होना ज़रूरी है क्योंकि आप पढ़ रहे हो वोकैबुलरी बढ़ाने के लिए।

गूगल पर शब्द का मतलब सर्च करें

तो अगर किसी शब्द का मतलब समझ नहीं आता तो उसका मतलब अर्थात मीनिंग आप गूगल में चेक कर सकते है। आपको वर्ड का मीनिंग हिंदी और इंग्लिश दोनों में मिलेगा और उसको कैसे बोला जाता है वह भी पता चलेगा।

जैसे कि समझ लो कि वोकैबुलरी शब्द का मतलब आपको पता नहीं है तो पहले अपने फ़ोन में होम स्क्रीन पर गूगल में उस शब्द को टाइप करें।

स्टेप:1 अपने फोन में गूगल में वर्ड को टाइप करें

आपको उस शब्द का मतलब मिल जायेगा और कैसे बोला जाता है वह भी सीख सकते है स्पीकर वाले आइकॉन पर क्लिक करके सुनें।

स्टेप 2: वर्ड का मतलब पता चलेगा और उसको कैसे बोलें सुनने के लिए नीले स्पीकर वाले आइकॉन पर क्लिक करना है।

हिन्दी में शब्द का मतलब जानने के लिए वौकेबुलरी के सेटिंग इंग्लिश टू हिन्दी कर दो।

इंग्लिश बोलना सिखा दो
स्टेप 3: हिन्दी में मीनिंग जानने के लिए इंग्लिश और हिन्दी का चयन करें।

शब्द और उसका मतलब नोट करें जिसे याद रखना है

अब आपको उस वर्ड की मीनिंग तो पता चल गया किन्तु कब तक याद रहेगा वह पता नहीं। इसलिए यह ज़रूरी है कि आप उस वर्ड को याद रखने के लिए कहीं नोट कर लीजिये।

फ़्लैश कार्ड बनाना एक अच्छा तरीका है इंग्लिश के शब्दों को याद रखने का। फ़्लैश कार्ड थोड़े मोटे कागज़ के कार्ड होते है जिसमें आप नए शब्दों और उनके अर्थ को लिख सकते है और बाद में रिवाइज़ करके याद कर सकते है।

इंग्लिश बोलने का आसान तरीका
नए शब्द को फ्लैश कार्ड पर लिख लो और याद करो। चित्र साभार अक्षय हल्लुर फ्लिकर से

अंग्रेजी बोलना सीखें के लिए वौकेबुलरी इम्प्रूव करने के लिए क्या पढ़ें?

इसके लिए आप अखबार पढ़ें रोज़ाना कम से कम 30 मिनट

मेरे अनुसार सबसे अच्छा और आसान होता है अंग्रेजी अखबार पढ़ना।

कुछ अखबार ऐसे होते है जिनकी अंग्रेजी थोड़ी मुश्किल होती है और कुछ ऐसे जिनकी आसान होती है। मेरे मुताबिक़ टाइम्स ऑफ़ इंडिया और हिंदुस्तान टाइम्स ऐसे दो अखबार है जो आसान भी है और इनका एडिशन फ्री में ऑनलाइन भी मिल जाता है।

मुझे ऑनलाइन एडिशन से अच्छा असली अखबार लगता है लेकिन अगर आप अखबार सब्सक्राइब नहीं कर सकते है तो यहाँ ऑनलाइन एडिशन पढ़ सकते है।

यह ज़रूरी नहीं है कि आप पूरा अखबार पढ़ें। शुरुआत में आपको जो भाग अच्छा लगता है उसको पढ़ें।

जैसे मैं टाइम्स ऑफ इंडिया का दिल्ली एडिशन पढ़ता हूँ।

  • सबसे पहले मुख्य पेज पढ़ें जहां सभी बड़ी खबरें होती है।
  • उसके बाद मैं पढ़ता हूँ पेज 2 से 4 जहां दिल्ली की लोकल खबरें होती है जिसमें मुझे दिलचस्पी है।
  • और अंत में बिजनेस का पेज पढ़ता हूँ।

यहाँ क्लिक करके अखबार पढ़ने के टिप्स देखें

अंग्रेजी की किताब पढ़ें (कम से कम 50 मिनट रोज)

इंग्लिश बोलने से डर लगता है तो अंग्रेजी की किताब देखते तो जान ही निकल जाती होगी। ऐसा नहीं होना चाहिए। कौन कहता है कि मुश्किल किताबें पढ़ो? अगर आप इंग्लिश बोलना सीख रहे है तो कोई साधारण सी किताब जैसे कोई उपन्यास पढ़ो।

इंग्लिश बोलना कैसे सीखे
इंग्लिश बोलना सीखे: अंग्रेजी बोलने के लिए किताबें पढ़ा करो। पढ़ के तो देखो। इतना मुश्किल नहीं है। चित्र साभार सिल्वियारिटा पिक्साबे से

मैंने इस आर्टिकल के अंत में अंग्रेजी की पुस्तकें दी है जो आपको पढ़नी चाहिए, उनकी लिस्ट बनायीं है और कुछ वेबसाइट भी बताये है जहाँ आप फ्री में ये किताबें पढ़ सकते हो।

किताबों की सूची जिससे आपकी अंग्रेजी इम्प्रूव होगी

अब हथियार तो आपके पास आ गए। अब सीखा होगा इनको चलाना भी पड़ेगा।

मतलब अब आपको नए-नए शब्द तो आ गए लेकिन उनको कैसे बोलते है और कैसे बोला जाता है यह भी जानना जरूरी है।

इसके लिए मैं इस इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स का स्टेप 2 बता देता हूँ।

स्टेप 2: अंग्रेजी कैसे बोली जाती है सीखने के लिए – इंग्लिश फिल्में, न्यूज और शो देखो (1 से 2 घंटे रोजाना)

तो मित्रों हमारे पास वर्ड्स के हथियार तो आ गए पर अब इनको चलाना भी सीखना मतलब इंग्लिश बोलना भी सीखना है।

स्विग्गी डिलीवरी पार्टनर की दिल्ली/एनसीआर में वैकेंसी निकली है। अगर आप दिल्ली, गाजियाबाद, गुड़गांव, नॉएडा या फरीदाबाद से है और स्विग्गी डिलीवरी पार्टनर बनना चाहते है यहाँ क्लिक करें।

रोजाना पढ़ाई करने से आप देखेंगे कि आपकी वोकैबुलरी या इंग्लिश शब्दों का ज्ञान अच्छा होता जायेगा। आपका दिल भी करेगा कि आप इन शब्दों का इस्तेमाल करें और अंग्रेजी में बोलें।

जिसको हथियार चलाने आते हैं वही आपको समझा सकते है कि कैसे करना है। तो आप लोगों को हथियार चलाते देखना होगा मतलब आपको लोगों को अंग्रेजी में बोलते देखना होगा।

अंग्रेजी बोलना कैसे सीखें
अंग्रेजी कैसे बोलते है, अंग्रेजों को बोलते देख और सुनकर सीखो। चित्र साभार द यूएस आर्मी फ्लिकर पर

स्टेप 2: अंग्रेजी कैसे बोली जाती है सीखने के लिए – इंग्लिश फिल्में, न्यूज और शो देखो (1 से 2 घंटे रोजाना)

तो मित्रों अंग्रेजी बोलना सीखें की यात्रा में हमारे पास वर्ड्स के हथियार तो आ गए पर अब इनको चलाना भी सीखना मतलब इंग्लिश बोलना भी सीखना है।

रोज़ाना पढ़ाई करने से आप देखेंगे कि आपकी वोकैबुलरी या इंग्लिश शब्दों का ज्ञान अच्छा होता जायेगा। आपका दिल भी करेगा कि आप इन शब्दों का इस्तेमाल करें और अंग्रेजी में बोलें।

जिसको हथियार चलाने आते हैं वही आपको समझा सकते है कि कैसे करना है। तो आप लोगों को हथियार चलाते देखना होगा मतलब आपको लोगों को अंग्रेजी में बोलते देखना होगा।

तो दूसरा स्टेप अंग्रेजी बोलना कैसे सीखें का यह है कि आप इंग्लिश मूवी, शो और न्यूज देखें।

इंग्लिश कैसे सीखे में सबसे बड़ी बाधा है कि आपको शब्दों को बोलना नहीं आता और यह डर लगता है कि अगर आप वर्ड्स को गलत बोलोगे तो लोग आपका मज़ाक उड़ाएंगे।

इसलिए हमें जानना है कि बोलने में शब्द कैसे प्रयोग होते है। इंग्लिश मूवी, न्यूज़ और शो देखकर आपको समझ में आएगा कि अंग्रेजी के शब्दों को कैसे बोला जाता है। मतलब अंग्रेजी कैसे बोली जाती है।

इंग्लिश मूवी और शो आप फ्री में ऑनलाइन देख सकते है। न्यूज़ टीवी पर आती है और ऑनलाइन भी सुनी जा सकती है।

मैंने एक लिस्ट बनायीं है वेबसाइट और इंग्लिश सीखने का ऐप की जहाँ आप इंग्लिश मूवी, शो और न्यूज़ देख सकते हो। यह लिस्ट देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

इंग्लिश मूवी, टीवी शो और न्यूज वेबसाइट की सूची के लिए यहाँ करें और इंग्लिश स्पीकिंग सीखें

जैसे-जैसे आप इंग्लिश मूवी, न्यूज़ और शो देखोगे आपको लगने लगेगा कि आपको अंग्रेजी बोलना समझ में आती है और आप बोल भी सकते हो।

लेकिन मुझे पता है कि इंग्लिश बोलना सीखें सबसे बड़ी बाधा है कि आप बोल नहीं पाते हो। आपको इंग्लिश बोलने से डर लगता है।

इसलिए मैं बताता हूँ स्टेप 3 जो है बिना डर के और बिना शर्म के अंग्रेजी बोलो।

स्टेप 3: इंग्लिश बोलने का अभ्यास करने के लिए अंग्रेजी बोलिए

अब पढ़ाई करके और इंग्लिश में मूवी, न्यूज़ और टीवी शो देख के आपको हथियार (इंग्लिश वर्ड्स) भी मिल गए और कैसे चलाते है वह भी आपने देख के सीख लिया।

तो अब समय आ गया है कि आप इन हथियारों को चलाएं अपने आप से। अर्थात आपको इंग्लिश बोलना शुरू करना होगा बिना शर्माए और बिना घबराये।

इंग्लिश बोलना
हथियार तो चला के ही समझ आएंगे वैसे ही इंग्लिश तो बोलकर ही सीख पाओगे। चित्र साभार आर्मी.मिल

तो इसलिए आज से ही आप यह कसम खा लो कि आप अंग्रेजी में बोलोगे।

मुझे पता है कि आपको यह करने में काफी शर्म आएगी। लोग आपका मज़ाक बना सकते है। कह सकते है कि आप अंग्रेज़ बन रहे हो और शो ऑफ (दिखावा) कर रहे हो।

इंग्लिश बोलना सीखे
मूवी इंग्लिश विंग्लिश में अगर श्रीदेवी शर्माती तो कैसे इंग्लिश बोल पाती? चित्र साभार यूट्यूब स्क्रीनशॉट चैनल Sridevi Classics in HD चैनल से.

पर आप मत डरना और बोलते रहना।

एक अच्छा आईडिया है कि आप एक दोस्तों का ग्रुप बना लो और कोशिश करो कि आप हर दिन लिमो या फ़ोन पर बात करो। बस याद ये रखना है कि रोजाना आपको एक टॉपिक सेलेक्ट करके उसपे कुछ मिनट बात करनी है।

टॉपिक आपकी पढ़ाई से जुड़े हो सकते है या व्यक्तिगत जिंदगी से जुड़े भी, जैसे

  • अपना परिचय या अपने बारे में 2 मिनट की बात।
  • आज की ताजा खबर अंग्रेजी में।
  • खबर पर चर्चा।
  • इंग्लिश मूवी की कहानी।

पहले आप थोड़ा शर्माओगे और गलत इंग्लिश बोलोगे लेकिन याद रखना है कि आपको रोजाना थोड़ी देर इंग्लिश बोलनी है कुछ भी करके। और देखते है ही देखते आपका आत्मविश्वास या मनोबल बढ़ जाएगा और इंग्लिश स्पीकिंग सीख जाएँगे।

इन 3 स्टेप को रोजाना करना है

अब आपने स्टेप भी सीख लिए और समझ भी लिए होंगे।

एक ज़रूरी बात है कि आपको यह स्टेप्स रोजाना करने होंगे। मतलब हर दिन पढ़ाई, सुनना और बोलना।

1 से 2 घंटे इंग्लिश पढ़ें फिर 1 से 2 घंटे इंग्लिश टीवी मूवी और न्यूज़ देखें और कम से कम 15 से 20 मिनट तक अंग्रेजी में बात करना ज़रूरी है हर दिन।

ऐसा करते-करते देखना जल्द ही आपकी इंग्लिश बोलने की स्किल्स अच्छी हो जाएगी और इंग्लिश के साथ-साथ आपकी पर्सनेल्टी भी निखर जाएगी।

स्विग्गी डिलीवरी पार्टनर की दिल्ली/एनसीआर में वैकेंसी निकली है। अगर आप दिल्ली, गाजियाबाद, गुड़गांव, नॉएडा या फरीदाबाद से है और स्विग्गी डिलीवरी पार्टनर बनना चाहते है यहाँ क्लिक करें।

इंग्लिश स्पिंकिंग सीखें इन रिसोर्स की मदद से

मैंने पढ़ाई और वाचिंग के लिए कुछ वेबसाइट और कुछ पुस्तकों की सूची बनायी है जहाँ से आप फ्री में पढ़ सकते है और देख सकते हो और अपनी इंग्लिश इम्प्रूव कर सकते हो।

फ्री में अंग्रेजी किताबों की सूची

मैंने बचपन में आसान इंग्लिश बुक्स पढ़ कर पढ़ाई शुरू करी जा सकती थी। आप भी पहले सिंपल बुक्स जो बच्चे पढ़ते है वो पढ़ो।

चिल्ड्रन्स बुक्स माना कि बच्चों के लिए होती है लेकिन काफी बड़े लोग भी उनको पढ़कर आनंद लेते है।

बहुत सारी किताबें फ्री में ऑनलाइन पढ़ी जा सकती है प्रोजेक्ट गुटनबर्ग पर।

दरअसल 100 साल पुरानी होने पर किताबों का लाइसेंस समाप्त हो जाता है और उनको कोई भी फ्री में पढ़ सकता है। इसके लिए इंटरनेट पर एक प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है जिसका नाम है प्रोजेक्ट गुटनबर्ग। इस वेबसाइट पर आप 59,000 पुस्तकें फ्री में पढ़ सकते हो।

यहाँ क्लिक करके आप गुटनबर्ग के चिल्ड्रेन बुक्स के पेज पर जा सकते हो

साथ ही आप यहाँ से बुक्स को डाउनलोड भी कर सकते हो लेकिन सबसे सही यही है कि आप उसी साइट पर ही पढ़ें।

मैं बताता हूँ कैसे,

जब आप उस लिंक पे क्लिक करोगे तो आप ऐसे एक पेज पर पहुँचोगे।

आपको नीचे स्क्रोल करना है और फ्री चूज करना है। मुझे विजर्ड ऑफ ओज़ेड की कहानी बहुत अच्छी लगती है तो नीचे जाना है और उस कहानी पर क्लिक करना है।

अंग्रेजी बोलना सीखे

अब एक स्क्रीन आएगी जहां आप बुक को डाउनलोड भी कर सकते हो और वहीं पढ़ भी सकते हो।

डाउनलोड करना ठीक नहीं है क्योंकि उसको पढ़ने के लिए आपको अलग एप चाहिए होगा तो सबसे सही यही है कि आप वहीं पढ़ लो।

तो अगली स्क्रीन पर आपको Read this book online वाले विकल्प पर क्लिक करना है।

इंग्लिश बोलना सीखे

फिर अगली स्क्रीन पर आप बुक पढ़ सकते हो ऑनलाइन और फ्री में।

अगर आप चाहो तो show simplified view पर भी क्लिक कर सकते हो जहां व्यू अच्छा होता है।

मैंने के सूची बनाई है किताबों की जो आप पढ़ सकते हो। यहाँ नीचे आप सीधे क्लिक करके पुस्तक के रीडिंग पेज पर चले जाओगे।

इंग्लिश न्यूज़, मूवी और टीवी शो कहाँ से देखें

इंग्लिश न्यूज़ एनडीटीवी 24X7 पर

सबसे अच्छा तरीका न्यूज़ चैनल को फ्री में देखने का है, तो ये ऑनलाइन हो जाता है। इंग्लिश चैनल में एनडीटीवी एक अच्छा चैनल है जहां अंग्रेजी में आप न्यूज़ देख सकते है।

क्लिक करें NDTV 24X7 लाइव देखने के लिए

फ्री मूवी और टीवी शो ऑनलाइन देखें

आप इंग्लिश मूवी और टीवी शो फ्री में वेबसाइट Popcornflix पर देख सकते है।

क्लिक करके Popcornflix की साइट पर जाएँ।

हॉटस्टार भी अच्छा है इंग्लिश मूवीज और शो देखने के लिए। हॉटस्टार प्रीमियम पेड सर्विस है जिसमें एक साल के लिए 999 रुपए भरने पड़ते है।

मैं आशा करता हूँ कि आप को यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा।

आपने आर्टिकल तो पढ़ लिया लेकिन याद रखना है कि इन 3 स्टेप को आपको फॉलो भी करना है।

आप इन स्टेप्स को फॉलो करो और हमें कमेंट करके बताओ कि कैसा चल रहा है। हम दुआ करते है कि आपकी अंग्रेजी अच्छी हो जाये।

कुछ सामान्य सवाल जो अक्सर पूछे जाते है

Q. इंग्लिश बोलना कैसे सीखे?

Ans – बहुत लोग यह पूछते है कि इंग्लिश बोलना कैसे सीखे या अंग्रेजी बोलना कैसे सीखे। हमने ऊपर अच्छे से कुछ स्टेप्स बताए है जिसकी मदद से आप इंग्लिश बोलना सीख सकते है।

Q. इंग्लिश बोलने का आसान तरीका क्या है?

Ans – इंग्लिश बोलने का आसान तरीका या कहें तो अंग्रेजी बोलने के तरीके सबसे अच्छे तो यही है जो हमने अभी ऊपर आपको बताए है। इसमें आप अच्छे से अपनी अंग्रेजी अच्छी कर सकते है।

Q. अंग्रेजी बोलना और लिखना सीखें app भी है क्या?

Ans – हाँ, एंड्रॉयड और आईओएस के लिए बहुत सारे ऐप है जिसकी मदद से भी आप अंग्रेजी को अच्छी कर सकते है।

स्विग्गी डिलीवरी पार्टनर की दिल्ली/एनसीआर में वैकेंसी निकली है। अगर आप दिल्ली, गाजियाबाद, गुड़गांव, नॉएडा या फरीदाबाद से है और स्विग्गी डिलीवरी पार्टनर बनना चाहते है यहाँ क्लिक करें।

नोट: इस आर्टिकल का अनुवाद राजू जांगिड़ ने किया है।

जब आशुतोष छोटा बच्चा था उसने कहीं पढ़ लिया की दुनिया के सबसे दिलचस्प लोगों को नहीं पता होता है की वह बड़े होंगे क्या बनेंगे। आशुतोष अब बड़े होने के बावजूद उसी सोच में अटका है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here