होम सरकारी नौकरी बैंक करियर

एसबीआई क्लर्क भर्ती 2020: कुल 8134 खाली पद, अभी अप्लाई करें

sbi clerk recruitment ki puri jaankari

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) हमारे देश का सबसे जाना-माना सरकारी बैंक है। यहाँ नौकरी करना लाखों लोगों का सपना होता है। एसबीआई हर साल क्लर्क की भर्तियाँ निकालती है स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया और बाकी सहायक बैंकों के लिए। जो कैंडिडेट्स सेलेक्ट होते है इस प्रोसेस के बाद उनकी पोस्टिंग देश में कभी भी हो सकती है। तो अब आपको इस आर्टिकल में एसबीआई क्लर्क भर्ती 2020 के बारे में बताएँगे।

आप इस आर्टिकल में जानेंगे कि…

एसबीआई क्लर्क क्या है

एसबीआई क्लर्क का काम क्या होता है

एसबीआई क्लर्क भर्ती 2020

एसबीआई क्लर्क भर्ती 2020 के लिए पात्रता

एसबीआई क्लर्क भर्ती 2020 के लिए योग्यता

एसबीआई क्लर्क भर्ती 2020 के लिए सैलरी

एसबीआई क्लर्क भर्ती 2020 की परीक्षा की तारीखें

एसबीआई क्लर्क भर्ती 2020 के लिए अप्लाई कैसे करें

एसबीआई बैंक क्लर्क 2020 एप्लिकेशन की फीस

एसबीआई क्लर्क भर्ती 2020 की चयन प्रक्रिया

एसबीआई क्लर्क भर्ती 2020 की परीक्षा का पैटर्न

एसबीआई क्लर्क भर्ती 2020 का सिलेबस

एसबीआई क्लर्क भर्ती रिजल्ट

एसबीआई क्लर्क भर्ती 2020 की तैयारी कैसे करें


एसबीआई क्लर्क भर्ती से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब 

प्र॰1) क्या 12वीं पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है?

उत्तर- नहीं, इस पोस्ट के लिए सिर्फ ‘ग्रेजुएट्स’ उम्मीदवार ही एलिजिबल है। इस पोस्ट के लिए ग्रेजुएशन डिग्री होल्डर्स (बैचलर्स डिग्री) मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से कम्पलीट करना ज़रूरी होता है।

प्र॰2) क्या कॉलेज/ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर स्टूडेंट्स एलिजिबल है अप्लाई करने के लिए?

उत्तर- हाँ, ग्रेजुएशन के फ़ाइनल ईयर के विद्यार्थी भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते है।

प्र॰3) क्या SBI क्लर्क भर्ती 2020 की ऑफिसियल नोटिफिकेशन आ चुकी है?

उत्तर- हाँ, 2020 की तारीख या नोटिफिकेशन निकल चुकी है।

प्र॰4) क्या एप्लीकेशन फॉर्म और एग्जाम ऑनलाइन होता है या ऑफलाइन?

उत्तर- एसबीआई क्लर्क की परीक्षा के एप्लीकेशन फॉर्म और एग्जाम दोनों ऑनलाइन होता है। ऑफलाइन फॉर्म कही भी नहीं भरे जाते है।

प्र॰5) क्या एसबीआई क्लर्क पोस्ट के लिए अनुभव होना जरूरी है?

उत्तर – नहीं, ऐसा कुछ नहीं है। आप ग्रेज्युएशन पूरा करने के बाद अप्लाई कर सकते है।

प्र॰6) क्या SBI क्लर्क की परीक्षा सिर्फ अंग्रेजी में होती है?

उत्तर – नहीं, ये परीक्षा दो भाषाओं में होती है एक हिन्दी और दूसरी अंग्रेजी।

प्र॰7) एसबीआई क्लर्क में एससी श्रेणी के उम्मीदवार कितनी बार परीक्षा दे सकते है?

उत्तर – जी इस पोस्ट के लिए कोई सीमा नहीं है आप इस लिंक पर जाकर पढ़ सकते है पात्रता देखें।

प्र॰8) एसबीआई क्लर्क भर्ती की तैयारी के लिए जनरल अवोर्नेस के लिए कौनसी पुस्तकें पढ़ें?

उत्तर – जनरल अवार्नेस के लिए आप लुसेंट पब्लिकेशन की पुस्तकें पढ़ सकते है।
बाकी सेक्शन की सभी पुस्तकों के लिए यहाँ क्लिक करें।


एसबीआई क्लर्क – जूनियर एसोसिएट्स (कस्टमर सपोर्ट और सेल्स) 2020

बैंक की भर्ती के लिए परीक्षा भी दी जा सकती है। क्लर्क की परीक्षा ऑल इंडिया लेवल पर होते है हर साल।

एसबीआई क्लर्क भर्ती 2020

बैंक में भर्ती के लिए क्लर्क के एग्जाम भी दिए जा सकता है। क्लर्क का एग्जाम पूरे भारत में हर साल होते है।

एसबीआई क्लर्क क्या होता है?

क्लर्क वो होते है जो बैंक के दिन-ब-दिन गतिविधियाँ हैंडल करते है जैसे कि डाक्यूमेंट्स का भरना, कस्टमर से बात करना, ऑफिस के प्रबंधकीय कार्यों से सम्बंधित काम करना पड़ता है.

एसबीआई क्लर्क का काम क्या है

क्लर्क की रिस्पोंसिबिलीटी होती है कस्टमर डीलिंग, डाटा इंट्री, डाक्यूमेंशन इत्यादि.बैंक में भर्ती के लिए क्लर्क का एग्जाम भी दिया जा सकता है. क्लर्क का एग्जाम पूरे भारतीय स्तर पर होते है हर साल.

एसबीआई क्लर्क में 2020 की भर्तियाँ

आईबीपीएस क्लर्क की 2020 की नोटिफिकेशन आ गयी है जिसमें कुल 8.134 (पूरे भारत) में वेकेंसी निकली है।

आधिकारिक नोटिफिकेशन

एसबीआई क्लर्क 2020 के लिए पात्रता (eligibility)

एक कैंडिडेट जो:-

(1). भारतीय नागरिक हो या

(2). नेपाल का विषय या

(3). भूटान का

(4). एक तिब्बती शरणार्थी जो 1 जनवरी 1962 से पहले भारत में स्थायी रूप से रहने के इरादे से आए थे या.

(5). भारतीय मूल का व्यक्ति जो पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका, केन्या, युगांडा, तंजानिया संयुक्त गणराज्य (पहले टंगनयिक तथा ज़ांज़ीबार), ज़ाम्बिया, जायरे, मलावी जैसे पूर्व अफ्रीकी देशों तथा वियतनाम से विस्थापित होकर भारत बसने के उद्देश्य से आया हो, उस प्रतिभागी को ऊपर लिखी श्रेणियों में (ii), (iii), (iv) & (v) में आने के लिये भारत सरकार के द्वारा जारी किया गया प्रमाणपत्र होना चाहिये।

एसबीआई क्लर्क के लिए आयु सीमा 2020

  • उम्र की सीमा: 20 साल से कम नहीं – 28 साल से ऊपर नहीं 1 जनवरी 2020 के अनुसार और 28 साल से ऊपर नहीं होनी चाहिए।
  • आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को छूट दी जाती है जिसकी टेबल नीचे देखें।

एसबीआई क्लर्क परीक्षा के लिए आयु में आरक्षित श्रेणियों के लिए छूट

आरक्षित श्रेणियों में आने वाले कैंडिडेट्स को फीस में छूट भी दी जाती है. ये छूट लेने के लिए कैंडिडेट्स के पास सरकार द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र या कोई डाक्यूमेंट होना चाहिये.

कैंडिडेट की श्रेणीउम्र पर छूट
एससी और एसटीपांच साल
अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)3 साल
सामान्य (पीडब्ल्यूडी)10 साल
एससी और एसटी (पीडब्ल्यूडी)15 साल
ओबीसी (पीडब्ल्यूडी)13 साल
01.01.1980 से 31.12.1989 की अवधि के दौरान जम्मू-कश्मीर राज्य में रहने वाले व्यक्ति5 साल
पूर्व सैनिक / असक्षम पूर्व सैनिकरक्षा सेवाओं में प्रदान की जाने वाली सेवा की वास्तविक अवधि +3 वर्ष, (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति से संबंधित विकलांग पूर्व सैनिकों के लिए 8 वर्ष) अधिकतम छूट है.
विधवाओं, तलाकशुदा महिलाओं और महिलाओं को न्यायिक रूप से अपने पतियों से अलग किया गया है और जिन्होंने पुन: विवाहित नहीं हैं.7 साल की छूट (जिसमें सामान्य उम्मीदवारों की उम्र 35 साल हो, इसके अलावा ओबीसी की 38 और एससी / एसटी के उम्मीदवारों की उम्र 40 साल हो)

एसबीआई क्लर्क के लिए योग्यता 2020

  • ग्रेज्युट होना जरूरी है. ग्रेजुएशन किसी भी क्षेत्र में हो सकते है लेकिन एक मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट या विश्वविद्यालय से
  • ग्रेजुएशन किसी भी क्षेत्र से कर सकते है, जैसे – आर्ट्स, कॉमर्स या विज्ञान। ऐसा नहीं है कि सिर्फ कॉमर्स क्षेत्र के उम्मीदवार ही बैंक के लिए परीक्षा दे सकते है।
  • उम्मीदवारों को राज्य की आधिकारिक भाषा लिखनी और बोलनी दोनों आनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों को अंग्रेजी भाषा बोलनी और लिखनी आनी चाहिए।

एसबीआई क्लर्क की सैलरी

शुरुआत में वेतन रु॰ 13075/- (रु॰ 11765/- प्लस दो अग्रिम वेतन वृद्धि स्नातकों के लिए स्वीकार्य)

  • एसबीआई क्लर्क वेतन (क्लास वाई शहरों के लिए): रु॰20,000 / –
  • एसबीआई क्लर्क वेतन (क्लास ज़ेड शहरों के लिए): रु॰19,000 / –

एसबीआई क्लर्क जॉब की स्कोप

क्लर्क के जॉब से आप ऑफिसर लेवल पर भी जा सकते है अगर आप मेहनत करते है तो. ये एक बहुत अच्छी ऑपरचुनिटी है बैंक में अच्छी पोजीशन पर काम करने के लिए।

SBI क्लर्क परीक्षा 2020 की महत्वपूर्ण तारीखें

अप्लाई करने के लिए यहाँ क्लिक करें

आधिकारिक नोटिफिकेशन

कार्यक्रमतिथियाँ
एसबीआई क्लर्क 2020 की नोटिफिकेशन2 जनवरी 2020
ऑनलाइन फॉर्म भरा जाना शुरू होगा3 जनवरी 2020
फॉर्म भरने की आखिरी तारीख26 जनवरी 2020
प्रारंभिक परीक्षा के लिए कॉल लेटर11 फरवरी 2020 (अनुमानित)
एसबीआई क्लर्क की प्रारंभिक परीक्षाफरवरी/मार्च 2020
मुख्य परीक्षा के लिए कॉल लेटरअप्रैल 2020 के दूसरे सप्ताह में (अनुमानित)
मुख्य परीक्षा19 अप्रैल 2020 (अनुमानित)

एसबीआई बैंक क्लर्क भर्ती की एप्लिकेशन कैसे भरें?

सबसे पहले आपको आधिकारिक साइट खोलनी। यहाँ क्लिक करके आधिकारिक साइट खोलें।

    1. Click here for New Registration” पर क्लिक करें और ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरें।register_sbi_po
    2. “Basic Info, Photo & Signature, Details, में जानकारी भरने के बाद Preview and Payment” करने के ‘Register’ पर क्लिक कर दें। उम्मीदवारों को बहुत ध्यान से सारी जानकारी भरनी होगी। अपने सर्टिफिकेट्स के अनुसार जानकारी को भर दें क्यूंकि अगर आपकी कोई भी डिटेल आपके दिए गए डाक्यूमेंट्स से मैच नहीं हुई तो आपकी एप्लीकेशन रद्द भी की जा सकती है।
      application form sbi
  1. रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल होने के बाद सिस्टम एक प्रोविशनल रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जनरेट करेगा स्क्रीन पर और ईमेल & एसएमएस के जरिये आपको भेजा जाएगा।
  2. उम्मीदवारों को अपनी फोटोग्राफ और सिग्नेचर भी अपलोड करना होगा:
उम्मीदवार का ताजा कलर में पासपोर्ट साइज फोटो अच्छी क्वालिटी के साथ।Image dimensions: 200 X 230 Pixels File Type: JPG

File size: 20 KB – 50 KB

उम्मीदवार के हस्ताक्षरImage dimensions: 140 X 60 Pixels File Type: JPG

File size: 10 KB – 20 KB

*जब तक आप स्केन किए हुए फोटो और हस्ताक्षर अपलोड नहीं करेंगे तब तक एप्लिकेशन को सबमिट नहीं कर सकते है।

एसबीआई बैंक क्लर्क भर्ती 2020 के लिए एप्लिकेशन की फीस

फॉर्म सिर्फ ऑनलाइन ही भरा जा सकता है और इसकी फीस भी ऑनलाइन ही भरी जाती है।

क्र॰ संख्याश्रेणीकुल
1.एससी/एसटी/पीडबल्यूडी/एक्सएसरुपए 125/- (सूचना शुल्क)
2. सामान्य/ओबीसी/ईडबल्यूएसरुपए 750/- (एप्लिकेशन फीस सूचना शुल्क के साथ)

एसबीआई क्लर्क 2020 की चयन प्रक्रिया

पहला फेस प्रारंभिक परीक्षा: यह फेज एक होता होता है जिसमें औब्जैकटिव टेस्ट (MCQ) होता है।

दूसरा फेस मुख्य परीक्षा: यह फेज 2 होता होता है जिसमें औब्जैकटिव (MCQ) टेस्ट होता है।

स्थानीय भाषा का टेस्ट और दस्तावेज़ का वेरिफिकेशन: यह आखिरी फेस होता है जिसमें उम्मीदवार की स्थानीय भाषा का टेस्ट होता है।

एसबीआई क्लर्क परीक्षा का पैटर्न 2020

फेज 1: प्रारंभिक परीक्षा (ऑब्जेक्टिव टेस्ट)

क्रम संख्याविषयप्रश्नअंकसमय
1.अंग्रेजी भाषा303020 मिनट
2.न्युमरिकल एबिलिटी353520 मिनट
3.रीजनिंग353520 मिनट
कुल10010060 मिनट (1 घंटा)

नेगेटिव मार्किंग: 1/4th अंक हर गलत जवाब का।

फेज 2: मुख्य परीक्षा (ऑब्जेक्टिव टेस्ट)

क्रम संख्याविषयप्रश्नअंकसमय
1.सामान्य अंग्रेजी404035 मिनट
2.कॉन्टेटेटिव एप्टीट्यूड505045 मिनट
3.रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्युड506045 मिनट
4.सामान्य/बैंकिंग अवारनेस505035 मिनट
कुल1902002 घंटे 40 मिनट

नोट:- नेगेटिव मार्किंग: ¼ अंक हर गलत जवाब का।

स्थानीय भाषा में कितने निपुण है उस पर टेस्ट

जो कैंडिडेट्स मुख्य परीक्षा क्लियर करते है वो फाइनल राउंड के लिए जाते है- स्थानीय भाषा के टेस्ट में.

इस टेस्ट में कैंडिडेट्स की भाषा की नॉलेज पर टेस्ट लिया जाता है. कैंडिडेट्स ने जिस राज्य के लिए अप्लाई किया है, उनको वहाँ की स्थानीय भाषा आना जरूरी है. उनको वो भाषा बोलना, लिखना और पढ़नी आनी चाहिए. इसलिए यह टेस्ट कंडक्ट किया जाता है.

  • जिन कैंडिडेट्स ने 10/12वीं में वैकल्पिक भाषा पढ़ी हुई है और उनके पास उनका सर्टिफिकेट है, तो उनको यह परीक्षा देने की कोई जरुरत नहीं होती है.
  • बाकी कैंडिडेट्स जिन्होंने नहीं पढ़ी, उनको यह टेस्ट देना जरूरी है रिक्रूट होने के लिए.
  • जो कैंडिडेट्स यह परीक्षा पास नहीं कर पाते है उन्हें इस रिक्रूटमेंट प्रोसेस से बाहर कर दिया जाता है.

फ़ाइनल सेलेक्शन

मुख्य परीक्षा और भाषा पर आधारित टेस्ट क्लियर करने के बाद श्रेणी और राज्यानुसार फाइनल मेरिट लिस्ट बनाई जाती है. हर राज्य की श्रेणी वाइज कट ऑफ़ लिस्ट निकलता है.

एसबीआई क्लर्क के लिए प्री-एग्जाम ट्रेनिंग 2020

एसबीआई क्लर्क रिक्रूट होने के बाद पहले 2 साल का प्रोबेशन पीरियड सर्वे करना होता है जहाँ टैनिंग होती है क्लर्क की. उनको विभिन्न बैंकों की शाखाओं में अलग-अलग डिपार्टमेंट में काम कराया जाता है ताकि क्लर्क को बैंकिंग सिस्टम की अच्छे से जानकारी मिल जाए. प्रोबेशन पीरियड पूरी करने के बाद आईबीपीएस किसी भी ब्रांच में पोस्ट दे सकता है जैसे असिस्टेंट बैंक मैनेजर जिनका काम होता है कैश मैनेजमेंट और चेक पास करना इत्यादि.

वो शहर जहां प्री-एग्जाम की ट्रेनिंग होगी: अगरतला, आगरा, अहमदाबाद, आइज़ोल, अकोला, इलाहाबाद, आसनसोल, औरंगाबाद, बरेली, भुवनेश्वर, बरहमपुर (गंजम), भोपाल, बैंगलोर, चंडीगढ़, चेन्नई, कोयम्बटूर, देहरादून, डिब्रूगढ़, एर्नाकुलम, गंगटोक, गोरखपुर, गुलबर्गा, गुवाहाटी, हुबली , हैदराबाद, इम्फाल, इंदौर, ईटानगर, जबलपुर, जयपुर, कानपुर, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मदुरै, मेरठ, मुंबई, मैसूर, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी (गोवा), पटना, पोर्ट ब्लेयर, पूर्णिया, पुणे, रायपुर रांची, संबलपुर, सिलचर, सिलीगुड़ी, शिलांग, श्रीनगर, तोरा, तिरुपति, वड़ोदरा, वाराणसी, विशाखापट्टनम और विजयवाड़ा।

एसबीआई क्लर्क के लिए प्रोबेशन पीरियड (जॉब ट्रेनिंग)

फाइनल सेलेक्शन होने के बाद कैंडिडेट्स जो इस क्लर्क पोस्ट के लिए रिक्रूट हुए है उनको मिनिमम 6 महीने का प्रोबेशन पीरियड सर्वे करना पड़ता है जहाँ उनको ट्रेनिंग दी जाती है. नए रिक्रूट हुए जूनियर एसोसिएट या क्लर्क को 15 ई-लेसन पूरे करने पड़ते है. जो कैंडिडेट्स इन इन 15 लेसन को पूरे कर नहीं करता है उन्हें 6 महीने के अंदर फिर प्रोबेशन पीरियड लागू कर दिया जाता है जब तक ये लेसन पूरे नहीं हो जाते. प्रोबेशन पीरियड के अंत में उम्मीदवारों के परफोर्मेंस पर भी मूल्यांकन किया जाता है और जो इम्प्लोई इस एवेल्युएशन में फ़ैल हो जाते है उनका प्रोबेशन फिर से लागू किया जाता है.

एसबीआई क्लर्क भर्ती रिजल्ट

एसबीआई क्लर्क की पिछली भर्ती का परिणाम आप नीचे दी गयी लिंक पर जाकर देख सकते है।

SBI क्लर्क रिजल्ट 2019

एसबीआई क्लर्क भर्ती सिलेबस

बैंक के इस परीक्षा में बहुत प्रतिस्पर्धा होती है। हर आवेदक पास होना चाहते है। आप नीचे SBI क्लर्क भर्ती 2020 का सिलेबस देख सकते है।

क्र॰ सं॰खंडपुस्तक का नाम
1.अंग्रेजी
  1. हाई स्कूल इंग्लिश ग्रामर और कॉम्पीटिशन जिसे व्रेन और मार्टिन ने लिखा है.
2.न्यूमरल एबिलिटी (गणित)
  1. छठी से 10वीं की NCERT की पुस्तकें
  2. 11वीं और 12वीं – आरडी शर्मा
  3. आरएस अग्रवाल
  4. एम टायरा द्वारा लिखित क्विकर मैथ्स
  5. राजेश शर्मा की लिखी फास्ट ट्रैक ऑब्जेक्टिव आर्थिमेटिक (अरिहंत पब्लिकेशन)
3.रीजनिंग
  1. आरएस अग्रवाल द्वारा लिखित मॉडर्न अप्रोच टू वर्बल एंड नॉन वर्बल रीजनिंग
  2. एमके पांडे द्वारा लिखित अनाटिकल रीजनिंग
4.बैंक के प्रति जागरूकता
  1. बैंकिंग अवॉरनेस – अरिहंत पब्लिकेशन
  2. हैण्ड बुक ऑन बैंकिंग अवॉरनेस – आईबीएस एकेडमी पब्लिकेशन
5.कंप्यूटर के प्रति जागरूकता
  1. ऑब्जेक्टिव कंप्यूटर अवॉरनेस – अरिहंत पब्लिकेशन
  2. कंप्यूटर – लुसेंट
6.सामान्य ज्ञान
  1. छठी से 10वीं तक की पुस्तकें – इतिहास, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान
  2. स्टेटिक जीके – लुसेंट (इतिहास, राजनीति, सामान्य विज्ञान)
  3. मनोरमा पब्लिकेशन (वार्षिक पुस्तक)
  4. प्रतियोगिता दर्पण (मासिक)
7.करंट अफेयर्स
  1. समाचार पत्र: द हिन्दू, द इंडियन एक्सप्रेस, इकोनॉमिक टाइम्स, पहला पन्ना, एडिटोरियल और अंतर्राष्ट्रीय पन्नों पर विशेष रूप से पढ़ें.
  2. मैगज़ीन: आउटलुक, द फ्रंटलाइन

एसबीआई क्लर्क भर्ती 2020 की तैयारी कैसे करें?

सबसे अच्छी ऑनलाइन वेबसाइटें

  • Gk Today (सामयिकी और सामान्य ज्ञान)
  • बैंकर्स अड्डा (सारे सेक्शन अंग्रेजी, न्युमरिकल एबिलिटी, रीजनिंग, कंप्यूटर के प्रति जागरूकता, बैंक के प्रति जागरूकता, सामयिकी और सामान्य ज्ञान के नोट्स, अभ्यास करने के प्रश्न, क़्विज़, मोक टेस्ट, मंथली कैप्सूल सब आपको यहीं मिल जायेंगे.)
  • बैंक एग्जाम टुडे (सारे टॉपिक और पिछले सालों के प्रश्न पत्र हर बैंकिंग एग्जाम के यहाँ मिल जायेंगे)
  • Gradeup (सारे टॉपिक मोक टेस्ट के साथ यहाँ उपलब्ध है)

अंग्रेजी भाषा में सुधार कैसे करें

  • रोज अंग्रेजी भाषा के समाचार पत्र जैसे द टाइम्स ऑफ़ इंडिया, द हिन्दू, द इंडियन एक्सप्रेस को अच्छे से पढ़िए. इन अखबारों में जो एडिटोरियल सेक्शन होता है उस पर फोकस करें. नए शब्दों को मार्क करें और उसे डिक्शनरी में देखें.
  • अंग्रेजी फ़िल्में देखें.
  • दोस्तों में अंग्रेजी में ही बात करने की कोशिश कीजिये.

अंग्रेजी अखबार कैसे पढ़ें

अगर आपको कोई भी सवाल/डाउट हो इस आर्टिकल के बारे में तो नीचे कमेंट करें और हम आपको जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

बैंक की बाकी जॉब के लिए यहाँ क्लिक करें

और अगर अभी भी आप बैंक में भर्ती से जुड़ा कोई सवाल या कोई जानकारी जानना चाहते हैं तो आप हमें यहाँ नीचे कमेन्ट करके पूछ सकते है हम पूरी कोशिश के साथ आपको जवाब देंगे।

जन्म से ही क्रिकेट का दीवाना हूँ लेकिन क्रिकेटर बन नहीं सका और अब विकिपीडियन बनकर खिलाड़ियों पर लिखना शौक बना दिया है।

10 टिप्पणी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advanced Excel Seekhen Josh Skills App Par

X