Railway_Apprentice

हर साल अलग-अलग जोन अनुसार भारतीय रेलवे “रेलवे अपरेंटिस रिक्रूटमेंट” निकालता है जिसके बारे में आप पूरी जानकारी नीचे टॉपिक अनुसार पढ़ सकते है और जिनकी भर्ती आ चुकी है उनके लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।

अपना टॉपिक चुनें

रेलवे अपरेंटिस क्या है?

लेटेस्ट रेलवे अपरेंटिस वैकेंसी

एग्जाम एलिजिबिलिटी & क्वॉलिफिकेशन

रेलवे अपरेंटिस 2020 एप्लीकेशन फॉर्म

रेलवे अपरेंटिस एग्जाम फीस

रेलवे अपरेंटिस सैलरी

रेलवे अपरेंटिस जॉब का सिलेक्शन प्रोसेस

रेलवे अपरेंटिस का परिणाम

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


रेलवे अपरेंटिस क्या है?

सबसे पहले यह जानना जरुरी है कि आखिर रेलवे अपरेंटिस क्या है, इसमें क्या होता है इत्यादि। तो आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह एक ट्रेनिंग सिस्टम है जिसमें कैंडिड्ट्स को नौकरी के सभी गुर सिखाये जाते है। मतलब यह एक प्रकार का ट्रेनिंग प्रोग्राम होता है।


लेटेस्ट रेलवे अपरेंटिस वैकेंसी

वर्तमान में रेलवे अपरेंटिस 2020 में काफी जगह की भर्ती निकली हुई है जिसमें इच्छुक लोग ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

इन जगहों में अभी अपरेंटिस की रिक्रूटमेंट निकली हुई है।

रेलवेतारीखअप्लाई करें
साउथ ईस्टर्न अप्रेंटिस4 जनवरी से 3 फरवरी 2020तारीख जा चुकी है
आरआरसी वेस्टर्न रेलवे7 जनवरी से 6 फरवरी 2020तारीख जा चुकी है
वेस्ट सेंट्रल रेलवे15 जनवरी से 14 फरवरी 2020अप्लाई करें
आरआरसी ईस्टर्न रेलवे14 फरवरी से 13 मार्च 2020अप्लाई करें

एग्जाम एलिजिबिलिटी & क्वॉलिफिकेशन

किसी भी सरकारी नौकरी के लिए कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया होता है जिसको फुलफिल करना जरुरी होता है। तो जाहिर है कि रेलवे अपरेंटिस जॉब में भी एग्जाम के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया होता जिसे आप यहाँ पढ़ सकते है।

आयु सीमाक्वॉलिफ़िकेशनआईटीआई पोस्ट
– न्यूनतम 15
– अधिकतम 22 नॉर्थ रेलवे के लिए और अन्यों के लिए 24
10वीं पास 50% के साथरिस्पेक्टिव ट्रेड के साथ आईटीआई सर्टिफिकेट

तो रेलवे में अपरेंटिस जॉब के लिए किसी भी कैंडिडेट का न्यूनतम 10वीं पास होना जरुरी है और कम से कम 50% और आईटीआई सर्टिफिकेट भी। मतलब अप्लाई करने से पहले आपको अपनी एजुकेशन क्वालिफिकेशन जरूर देखकर ही अप्लाई करना है।

आयु में छूट

बता दें कि आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाती है जिसकी पूरी जानकारी आप नीचे टेबल में देख सकते है।

श्रेणीआयु में छूट
ओबीसी03 साल
एससी/एसटी05 साल
एक्स सर्विसमैन03 साल
फिजिकल हैंडिकेप्ड10 साल

रेलवे अपरेंटिस 2020 एप्लीकेशन फॉर्म

सभी लोगों के मन में एक बात यह भी खटकती है कि आखिर ऑनलाइन अप्लाई कैसे होगा। तो आपको बता दें कि अप्लाई करने के लिए ऊपर हमने जो अप्लाई ऑनलाइन की लिंक दी है वहां जाना होगा और फिर ईमेल और मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी आएगा और वो ओटीपी डालने के बाद फॉर्म खुल जाएगा और उसमें मांगी गयी सारी जानकारी भरनी होगी।

या आप नीचे बटन पर क्लिक करके रेलवे अपरेंटिस जॉब का पूरा प्रोसेस देख सकते है कि कैसे ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है।

ऑनलाइन फीस भरने का प्रोसेस


रेलवे अपरेंटिस एग्जाम फीस

अगर हम इसके एग्जाम फीस की बात करें तो यह श्रेणी अनुसार ली जाती है।

श्रेणीफीस
ओबीसी100/-
एससी/एसटीकोई फीस नहीं

मतलब एसटी/एससी वालों को फीस में भी छूट दी जाती है।


रेलवे अपरेंटिस सैलरी

सैलरी या वेतन किसी भी सरकारी या प्राइवेट जॉब में एक महत्वपूर्ण पॉइंट है। अगर हम इस नौकरी की सैलरी की बात करें तो इसमें सैलरी 5200/- से 20200 रुपये प्रति महीना होती है और साथ में 2800/- का ग्रेड पे भी होता है।

अधिक विस्तार से जानने के लिए नीचे दी गयी टेबल देखें।

YearExisting rate of stipendAmount of fixation (2.57 times of stipend)Increment @ 3% of the previous rate of stipendProposed rate of stipend
1stRs 9100/-Rs 23387/- Rs 23400/-
2ndRs 9100/-  Rs 23400/-
3rdRs 9400/- Rs 702/-Rs 24200/-
4th year (first 6 mahine)Rs 9400/-  Rs 24200/-
4th year (last 6 mahine)Rs 9700/- Rs 726/-Rs 25000/-

रेलवे अपरेंटिस जॉब का सिलेक्शन प्रोसेस

सेलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो इसमें मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाता है। जी हाँ, मेरिट लिस्ट 10वीं और आईटीआई के अंकों के आधार पर बनाई जाती है।

साथ ही इसके बाद कैंडिडेट्स को अपने टेस्टीमोनिअल्स अपलोड करने होंगे और फिर मेडिकल एग्जाम होता है।


रेलवे अपरेंटिस का परिणाम

इस प्रकार मेरिट लिस्ट के आधार पर कैंडिडेट्स का रिजल्ट घोषित किया जाता है। जिन लोगों ने रेलवे अपरेंटिस भर्ती के लिए अप्लाई किया है वो ऑनलाइन अपने जोन की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है।

कुछ महत्वपूर्ण पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब

प्र. 1) क्या आईटीआई सर्टिफिकेट जरुरी है?

उत्तर: हाँ, रेलवे अप्रेंटिस में 10वीं पास के साथ आईटीआई भी जरुरी है किसी भी ट्रेड्स के लिए।

प्र. 2) रेलवे अप्रेंटिस के लिए न्यूनतम आयु क्या है?

उत्तर: हमने ऊपर भी बताया है कि न्यूनतम आयु 15 साल है।

प्र. 3) क्या रेलवे अप्रेंटिस जॉब में आयु में छूट मिलती है?

उत्तर: हाँ, आप ऊपर देख सकते है। सभी श्रेणियों को नियम अनुसार आयु में छूट मिलती है।

प्र. 4) रेलवे अप्रेंटिस का सिलेक्शन प्रोसेस कैसे होता है?

उत्तर: इस रिक्रूटमेंट में सिलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जाता है 10वीं और आईटीआई के अंकों पर।

लेटेस्ट रेलवे भर्तियाँ


उम्मीद करते है रेलवे अप्रेंटिस जॉब/रिक्रूटमेंट के बारे में आपको सारी जानकारी मिल गयी होगी। अगर अब भी आप कुछ और जानकारी चाहते है तो आप नीचे हमें कमेंट कर सकते है जिसका जवाब हम जरूर देंगे।

जन्म से ही क्रिकेट का दीवाना हूँ लेकिन क्रिकेटर बन नहीं सका और अब विकिपीडियन बनकर खिलाड़ियों पर लिखना शौक बना दिया है।

4 टिप्पणी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here