indian navy women entry ki puri jaankari

1992 से इंडियन नेवी में महिलाओं को ऑफिसर की पोस्ट में भर्ती किया जाता है। इंडियन नेवी विमन एंट्री 2020 की पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़ें और तैयारी में लग जाइए।

इंडियन नेवी एसएसआर और एए की वैकेंसी निकल गयी है

इंडियन नेवी महिला इंट्री में इन सभी पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकती है

एसएससी ऑफिस ऑब्जर्वर

पायलेट

एज्यूकेशन

नेवी आर्किटेक्चर

एयर ट्राफिक कंट्रोलर

फिजिकल स्टेंडर्ड कैसा होना चाहिए

ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म कैसे भरें

आधिकारिक सूचना


क्लिक करके जुड़े महिला आर्मी भर्ती 2020 फेसबुक ग्रुप से

इंडियन नेवी में नीचे दी गयी पोस्ट में उम्मीदवार को चयन करने के लिए प्रवेश परीक्षा नहीं होती है। मार्क के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाता है और फिर एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।

महिला नेवी रिक्रूटमेंट से जुड़े कुछ सवाल जिनके जवाब नीचे दिये है

प्र॰ 1) एसएससी में विमन इंट्री के लिए न्यूनतम योग्यता क्या है?

एसएससी विमन इंट्री के लिए न्यूनतम ग्रेज्युएशन होना जरूरी है।

प्र॰ 2) क्या शादी शुदा महिलाएं इंडियन नेवी में अप्लाई कर सकती है?

विवाहित महिलाएं इंडियन नेवी के लिए अप्लाई नहीं कर सकती है। ट्रेनिंग पर जाने के लिए सभी उम्मीदवारों को अविवाहित होना जरूरी है।

प्र॰ 3) एसएसबी इंटरव्यू में क्या होता है?

स्टेज I (पहला दिन) टेस्ट; कन्सिस्ट ऑफ़ इंटेलिजेंस टेस्ट, पिक्चर परसेप्शन एंड ग्रुप डिस्कशन टेस्ट्स। कैंडिडेट्स जो पहले स्टेज में फेल होते है उन्हें उसी दिन एसएसबी सेंटर से वापस भेज देते है।

स्टेज II (चार दिन) टेस्ट; कन्सिस्ट ऑफ साइकोलोजिकल टेस्ट, ग्रुप टास्क टेस्ट और इंटरव्यू। सफल उम्मीदवारों को मेडिकल एग्जाम के लिए आगे भेज दिया जाता है। (लगभग 3-5 दिन में)

एसएसबी इंटरव्यू की तारीख: मई 2020 से अगस्त 2020

एससीसी का वेन्यू : बैंगलोर/भोपाल/कोइम्ब्तुर/विशाखापट्टनम/कोलकाता

प्र॰ 4) इंडियन नेवी विमन एंट्री में कौन-कौन सी होती है और कितनी बार पोस्ट निकलती है एक साल में?

एसएससी में विमन ऑफिसर इंट्री पोस्ट्स के लिए अप्लाई कर सकती है: एसएससी एटीसी, एसएससी एजुकेशन, एसएससी लोजिस्टिक्स, एसएससी नेवल आर्किटेक्ट, एसएससी लॉ। एसएससी में डायरेक्ट एंट्री साल में एक बार होती है।

प्र॰ 5)सिलेक्शन के बाद प्रोबेशन पीरियड कितने टाइम का होता है?

प्रोबेशन पीरियड कम से कम 2 साल का होता है जिसमें सभी पोस्ट होती है।


विमन एसएससी ऑफिसर – ऑब्जर्वर 

ऑब्जर्वर ऑफिसर्स एक बहुत इम्पोर्टेन्ट पार्ट होते है नेवी के और इनको आईज ऑफ़ द फ्लीट बोला जाता है। ऑब्जर्वर अफसर को हर ऑपरेशन में पार्टिसिपेट करने का मौका दिया जाता है उनको बहुत सारे इक्यूप्मेंट जैसे सोनिक्स राडर्स, सोनारस एंड कम्युनिकेशन इक्विपमेंट को ऑपरेट भी इनकी ही ड्यूटी होती है।

कमीशन: एसएससी

नंबर ऑफ वैकेंसी: 06

आयु सीमाफिजिकल स्टैण्डर्डयोग्यताचयन प्रक्रिया
  • 19 साल – 23 साल
    (02 जनवरी 1996 और 01 जनवरी 2001)
  • अविवाहित
  • लंबाई: 152 सेमी
  • आई साइट: डिसटेंट विजन 6/6, 6/9 करेक्टेबल 6/6, 6/6; कलर ब्लाईंड नहीं होना चाहिए।
  • बीई/बी टेक डिग्री किसी भी स्टैण्डर्ड में। न्यूनतम अंक 55%
  • एसएसबी इंटरव्यू (5 दिन का इंटरव्यू)
  • एविएशन मेडिकल परीक्षा

महिला पायलेट

कमीशन: एसएससी

भर्तियाँ: 03

डीजीसीए (भारत) द्वारा जारी वैध और वर्तमान सीपीएल और 02 जनवरी 1995, 01 जनवरी 2001 (दोनों तिथियों को मिलाकर) के साथ जन्म लेने वाले उम्मीदवार पैरा 2 (बी) और 2 (सी) में वर्णित पायलट स्ट्रीम के खिलाफ पायलट के रूप में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमाफिजिकल स्टैण्डर्डयोग्यताचयन प्रक्रिया
  • 19 साल – 23 साल
    (02 जनवरी 1996 और 01 जनवरी 2001)
  • अविवाहित
  • लंबाई: 152 सेमी
  • आई साइट: डिसटेंट विजन 6/6, 6/9 करेक्टेबल 6/6, 6/6; कलर ब्लाईंड नहीं होना चाहिए।
  • बीई/बी टेक डिग्री किसी भी स्टैण्डर्ड में।
  • न्यूनतम अंक 55%
  • एसएसबी इंटरव्यू (5 दिन का इंटरव्यू)
  • एविएशन मेडिकल परीक्षा

प्रशिक्षण: आईएनए, एझिमाला में नौसेना ओरिएंटेशन कोर्स (एनओसी) के 22 सप्ताह के प्रशिक्षण के बाद वायु सेना / नौसेना प्रतिष्ठान में स्टेज I और स्टेज II उड़ान प्रशिक्षण किया जाता है।

 एज्यूकेशन में महिलाएं

कमीशन: एसएससी

आयु सीमाफिजिकल स्टैण्डर्डयोग्यतावैकेंसी
  • 20 साल – 24 साल
    (02 जनवरी 1995 और 01 जनवरी 1999)
  • अविवाहित महिलाएं
  • कद: 152 cms
  • आई साइट: 6/6, 6/9 करेक्टेबल 6/6, 6/6; कलर ब्लाईंड नहीं होना चाहिए।
एएमएससी (फिजिक्स / न्यूक्लियर फिजिक्स) (बीएससी में गणित के साथ)03
एएमएससी (गणित / ओपरेशनल रिसर्च) (बीएससी में फिजिक्स के साथ)06
एएमएससी (केमिस्ट्री) (बीएससी में फिजिक्स के साथ)02
एएम (अंग्रेजी)02
एएम (इतिहास)02
बीई / बीटेक (मेकेनिकल) 02
बीई / बीटेक (कंप्यूटर साइंस / इन्फोर्मेशन टेक्नोलोजी / कंप्यूटर टेक्नोलोजी / इन्फोर्मेशन सिस्टम / कंप्यूटर इंजीनियरिंग)03
बीई / बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स कंप्यूनिकेशन / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स & इन्स्ट्रूमेंटेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स & टेली कंप्यूनिकेशन / इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग)03

विमन नेवी आर्किटेक्चर

इंडियन नेवी फीमेल इंजीनियर रिक्रूट करती है अफसर के तौर पर। इस प्रोफाइल में ऑफिसर को वॉरशिप्स और सबमरीन की डिजाइनिंग, शिपयार्ड्स, प्लेटफार्म ट्रायल्स, अपॉइंटमेंट ऑनबोर्ड वॉरशिप्स की कंस्ट्रक्शन और ऑपरेशनल फंक्शन्स जैसी डीएस होती है।

इसमें ऑफिसर्स को एक्सपोज़र मिलता है वर्तमान और भविष्य की टेक्नोलॉजी का।

आयु सीमाफिजिकल स्टैण्डर्डयोग्यताचयन प्रक्रिया
19 साल – 25 साल

(02 जनवरी 1994 और 01 जनवरी 2001)

  • कद: 152 सेंटीमीटर
नवल आर्किटेक्ट, बी टेक/बीई इंजीनियरिंग (मैकेनिकल/सिविल/एरोनोटिकल/एरोस्पेस) कम से कम 60% अंक के साथ
  • मेरिट लिस्ट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

 विमन एयर ट्राफिक कंट्रोलर (ATC)

ये इंडियन नेवी में अफसर पोस्ट होती है। एटीसी अफसर इंडियन नेवी में नवल फाइटर एयरक्राफ्ट मेरीटाइम रेकनाइसेन्स एयरक्राफ्ट और मल्टी-रोल हेलिकोप्टेर्स दोनों अशोर और अफ्लोअट में काम करते है।

कमीशन एसएससी

आयु सीमाफिजिकल स्टैंडर्सयोग्यताचयन प्रक्रिया
19 साल – 25 साल

(02 जनवरी 1994 और 01 जनवरी 2001)

152 सेंटीमीटर, उम्र और ऊंचाई के अनुसार, सहसंबद्ध वजन के साथ ऊंचाई।बीई/बीटेक डिग्री किसी भी यूनिवर्सिटी से और 12वीं गणित और फिजिक्स के साथ
  • एसीटी लिखित टेस्ट
  • वॉइस टेस्ट
  • एसएसबी इंटरव्यू (बैंगलोर/भोपाल/ कोइम्बुतुर/ विशाखापत्तनम)

 इंडियन नेवी विमन इंट्री के लिए फिजिकल स्टैण्डर्ड 

पोस्टकद
एविएशन162.5 सेंटीमीटर
बाकी सारी इंट्री152 सेंटीमीटर
टैटू पर पॉलिसी के लिए पढ़ें

 इंडियन नेवी विमन इंट्री ऑनलाइन एप्लिकेशन कैसे भरें?

एप्लीकेशन भरने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट इंडियन नेवी पर रजिस्टर करके अप्लाई करें।

ऑनलाइन (इ-एप्लीकेशन) भरने के लिए सारे ज़रूरी डाक्यूमेंट्स पहले से ही तैयार कर लें।

(a) मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट के अंदर जो डिटेल्स है वैसे ही सारी पर्सनल डिटेल्स भरें।

(b) फील्ड जैसे ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर जरूरी है।

(c) पैरा 2 (ए) से पैरा 2 (सी) और पैरा 2 (डी) से 2 (ई) में इंगित प्रविष्टियों के लिए सभी सेमेस्टर की मार्क शीट को 5वीं और 7वीं सेमेस्टर तक क्रमशः नियमित और एकीकृत पाठ्यक्रम के लिए चिह्नित करें , 10वीं या 12वीं के अनुसार जन्मतिथि, बीई / बीटेक / इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए सीजीपीए रूपांतरण फार्मूला और हाल ही में आवेदन भरते समय इसे संलग्न करने के लिए जेपीजी / एफआईटीटी प्रारूप में पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटोग्राफ को मूल रूप से स्कैन किया जाना चाहिए। यदि कोई स्कैन किया हुआ दस्तावेज़ किसी भी कारण से पठनीय नहीं है, तो आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा।

(d) ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म की प्रिंटेड कॉपी निकाल लें। कैंडिडेट्स को एसएसबी इंटरव्यू के दौरान एप्लीकेशन फॉर्म और ओरिजिनल सर्टिफिकेट्स/डाक्यूमेंट्स लेकर जाना होता है।

 इंडियन नेवी विमन इंट्री 2020 का आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए नीचे बटन पर क्लिक करें

Blue animated arrow down photo ArrowDownBlueGloss.gif

इंडियन नेवी का आधिकारिक नोटिफिकेशन

इंडियन आर्मी महिलाओं की भर्ती के लिए अभी पढ़ें यह ब्लॉग: इंडियन आर्मी में महिला भर्ती 2020

इंडियन एयर फोर्स में महिलाओं की भर्ती के लिए अभी पढ़ें यह ब्लॉग: इंडियन एयर फोर्स में महिलाओं की भर्ती 2020

अगर आपको कोई भी सवाल या संदेह हो इस आर्टिकल के बारे में तो नीचे कमेंट करके हमें पूछ सकते है जिसका जवाब देने का हम पूरा प्रयास करेंगे।

जन्म से ही क्रिकेट का दीवाना हूँ लेकिन क्रिकेटर बन नहीं सका और अब विकिपीडियन बनकर खिलाड़ियों पर लिखना शौक बना दिया है।

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here