होम सरकारी नौकरी बैंक करियर

आईबीपीएस एसओ 2020 की पूरी जानकारी

SBI Bank PO

आईबीपीएस एसओ की नोटिफिकेशन से जुड़ी सारी जानकारी के लिए इस ब्लॉग को ध्यान से पढ़ते रहें। इसमें हमने हर जानकारी दी है जो इस पोस्ट के लिए जरूरी है।

आईबीपीएस एसओ की लेटेस्ट भर्ती निकल गयी है।

इस आर्टिकल में आप जानेंगे आईबीपीएस एसओ के बारे में 

आईबीपीएस एसओ क्या है

आईबीपीएस एसएसओ का काम क्या होता है

वैकेंसी 2020 आईबीपीएस एसओ 

आईबीपीएस एसओ की सैलरी

आईबीपीएस एसओ 2020 की तरीक्षा की तारीखें

आईबीपीएस एसओ के लिए पात्रता

आईबीपीएस एसओ में शैक्षिक योग्यता

आईबीपीएस एसओ अप्लाई ऑनलाइन

आईबीपीएस एसओ रिक्रुटमेंट का प्रोसेस

आईबीपीएस एसओ 2020 का ऑनलाइन परीक्षा का पैटर्न

आईबीपीएस एसओ 2020 के लिए जरूरी दस्तावेज़

आईबीपीएस एसओ सिलेबस 2020

लेटेस्ट बैंक नौकरियाँ यहाँ देखें


आईबीपीएस एसओ होता क्या है?

इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) द्वारा स्थापित की गयी एक एजेंसी है जिसका काम होता है सरकारी बैंक के लिए उम्मीदवारों का चयन करना। आईबीपीएस सारे पब्लिक सेक्टर, क्षैत्रिय, ग्रामीण बैंक और कुछ प्राइवेट बैंक के लिए सिलेक्शन करता है। आईबीपीएस बैंक एसओ रिक्रूट करने के लिए कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस (सीआरपी) हर साल कंडक्ट करता है।

आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट


आईबीपीएस एसओ क्या है?

एसओ का फुल फॉर्म होता है स्पेशलिस्ट अफसर। बैंक में एसओ रिक्रूट किये जाते है। बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स कैडर में आते है।  एसओ स्पेसिफिक फील्ड की इनफॉर्मेशन और टेक्नॉलॉजी से जुड़ा काम करते है। आईबीपीएस पब्लिक सेक्टर बैंक के लिए एसओ रिक्रूट करता है।

आईबीपीएस एसओ के लिए 5 प्रकार के एसओ को रिक्रूट किया जाता है:

पोस्ट कोडपोस्ट का नाम
01आईटी ऑफिसर (स्केल-I)
02एग्रीकल्चरल फील्ड अफसर (स्केल-I)
03राज भाषा अधिकारी (स्केल-I)
04लॉं ऑफिसर (स्केल-I)
05एचआर/पर्सनल ऑफिसर (स्केल-I)
06मार्केटिंग ऑफिसर (स्केल-I)

एसपायरिंग कैंडिडेट्स जो एलिजिबल है पार्टिसिपेटिंग ओर्गेनाइजेशन में आईबीपीएस एसओ की जॉब के लिए, उनका रिक्रूटमेंट एक कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस के जरिये होता है। फाइनल वैकेंसी के आधार पर एसओ 2020 के लिए चयनित आवेदक को प्रोविशनल एल्लोटमेंट होगा किसी भी एक पार्टिसिपेटिंग ओर्गेनाइजेशन में।

आईबीपीएस एसओ पार्टिसीपेटिंग बैंक 2019

बैंक अनुसार भर्तियाँ

पोस्ट का नामबैंक का नामकुल
आईटी ऑफिसरकॉर्पोरेशन बैंक60
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया16
एग्रीकल्चरल फील्ड अफसरकैनरा बैंक320
कॉर्पोरेशन बैंक100
पंजाब एंड सिंध बैंक50
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया200
राजभाषा अधिकारीकैनरा बैंक10
कॉर्पोरेशन बैंक05
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया12
लॉं ऑफिसरकैनरा बैंक10
कॉर्पोरेशन बैंक25
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया25
एचआर/पर्सनल ऑफिसरकॉर्पोरेशन बैंक10
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया10
मार्केटिंग ऑफिसरकैनरा बैंक10
कॉर्पोरेशन बैंक100
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया200
1163

आईबीपीएस एसओ वर्क प्रोफ़ाइल

आईटी ऑफिसर (स्केल-I)

  • डाटा मेंटेनेंस और सपोर्ट देना
  • कंप्यूटर सिस्टम्स – सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, नेटवर्क सिक्योरिटी इत्यादि को मेंटेन करना।
  • एटीएम, इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग से जुड़ी दिक्कतें को सुलझाना।

एग्रीकल्चरल फील्ड अफसर (स्केल-I)

  • लोगों की बैंकिंग और फाइनेंसियल जरूरतों को समझना।
  • सरकारी योजनाओं और बेनीफिट प्लान पर जानकारी देना।

 राजभाषा अधिकारी (स्केल-I)

  • बैंकिंग दस्तावेज़ का ट्रांसलेशन और प्रूफ़रीड करना।
  • इम्प्योयी को लोकल भाषा की ट्रेनिंग देना।

लॉं ऑफिसर (स्केल-I)

  • बैंक को लीगल असिस्टेंस देना।
  • बैंक के लिए सारे जरूरी लीगल दस्तावेज़ बनाना।

एचआर/पर्सनल ऑफिसर (स्केल-I)

  • रिक्रूटमेंट प्रोसेस बताना
  • बैंक में एचआर पॉलिसी जोड़ना या उसे सही करना जरूरत के अनुसार।
  • सारी एचआर एक्टिविटी को सरवाइव करना।

मार्केटिंग ऑफिसर (स्केल-I)

  • बैंक और उसके बिजनेस की मार्केटिंग/प्रोमोशन करना।
  • पॉलिसी बनाना।
  • मार्केटिंग के बाकी ऑपरेशन देखना।

आईबीपीएस एसओ वैकेंसी 2020

क्र॰ संख्यापोस्ट का नामवैकेंसी की संख्या
1एग्रीकल्चर फील्ड अफसर670
2मार्केटिंग ऑफिसर (स्केल I)310
3एचआर/पर्सनल ऑफिसर 20
4आईटी ऑफिसर स्केल – I76
5लॉं ऑफिसर60
6राजभाषा अधिकारी स्केल – I27

ध्यान दें: उम्मीदवारों को सिर्फ एक ही पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते है।

आईबीपीएस एसओ की सैलरी

आईबीपीएस एसओ पोस्ट के लिए सैलरी ग्रेड वाइज होती है। इसमें 3 टाइप के ग्रेड है:

  • स्केल I
  • स्केल II
  • स्केल III

आईबीपीएस एसओ 2020 की सारी 6 पोस्ट स्केल I के ग्रेड में आती है। बेसिक पेय के अलावा बहुत सारे अल्लाउंस भी दिए जाते है।

*एचआरए अलाउंस रीजन के हिसाब से दिया जाता है। रीज़न को 3 श्रेणियों में बता गया है: मेट्रो सिटी, कैपिटल्स और डिस्ट्रिक्ट लेवल & ग्रामीण क्षेत्र।

सिटी कम्पेन्सेटरी अलाउंस बिग मेट्रोपोलिटन सिटी में रहने वाले को दिया जाता है क्योंकि बड़ी सिटी में रहना महंगा होता है। CCA 0, 3 और 4 परसेंट दिया जाता है।

आईबीपीएस एसओ सैलरीबेसिक पेय हर सिटी के लिए एक ही जैसे होते है: रुपए 23700
आईबीपीएस एसओ पेय स्केलरुपए 23700-980 (7)-30560-1145(2)-32850-1310(7)-42020
हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए)7-9 प्रतिशत
डीयरने अलाउंस (डीए)36 प्रतिशत (रुपए 8605.88)
स्पेशल अलाउंस7.75 प्रतिशत
पर्क्सकवेयन्स, न्यूज़पेपर, एंटरटेनमेंट अलाउंस, हाउस & फर्नीचर मेंटेनेंस इत्यादि। 4,130
प्रोविडेंट फंड (पीएफ़) कंट्रिब्यूशनरुपए 3000-3500

आईबीपीएस एसओ 2020 सैलरी

  1. रुपए 30758/- मेट्रो सिटी के लिए
  2. रुपए 30448/- राज्य की राजधानी के लिए
  3. रुपए 29927.5/- जिला स्तर और ग्रामीण स्तर के लिए

अन्य लाभ

  • स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स को जनरल बैंकर की तरह ही बेनिफिट्स मिलते है।
  • स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स का जनरल बैंकर से काम ट्रांसफर्स होते है। 

प्रोमोशन के अवसर

  • जूनियर मैनेजमेंट – स्केल 1 – अफसर/असिस्टेंट मैनेजर
  • जूनियर मैनेजमेंट – स्केल 2 – मैनेजर
  • मिडल मैनेजमेंट – स्केल 3 – सीनियर मैनेजर
  • सीनियर मैनेजमेंट – स्केल 4 – चीफ मैनेजर
  • सीनियर मैनेजमेंट – स्केल 5 – असिस्टेंट जनरल मैनेजर
  • टॉप मैनेजमेंट – स्केल 6 – डिप्युटी जनरल मैनेजर
  • टॉप मैनेजमेंट – स्केल 7 – जनरल मैनेजर

आईबीपीएस एसओ 2020 की परीक्षा की तारीख

महत्वपूर्ण घटनाएँतिथियाँ
अप्लाई शुरू होगा
अप्लाई की अंतिम तिथि
एप्लिकेशन एडिट करने की अंतिम तिथि
एप्लिकेशन प्रिंट करने की अंतिम तिथि
ऑनलाइन फीस भरने की तिथि

अभी अप्लाई करें

 आईबीपीएस एसओ के लिए योग्यता

आईबीपीएस एसओ के लिए आयु सीमा

यह आयु सीमा आरक्षित श्रेणियों के लिए है।

  • न्यूनतम (सबसे कम आयु) 20 साल और अधिकतम आयु 30 साल (1 नवंबर 2020) के अनुसार।
  • आरक्षित श्रेणियों के लिए अधिकतम आयु में छूट दी जाती है।

आईबीपीएस एसओ परीक्षा में आयु सीमा आरक्षित श्रेणियों के लिए

आरक्षित श्रेणियों के लिए फीस में छूट दी जाती है। यह छूट लेने के लिए उम्मीदवारों के पास सरकार द्वारा जारी प्रमाण पत्र या कोई दस्तावेज़ दोना चाहिए:

आवेदक की श्रेणीआयु में छूट
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति5 साल
अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)3 साल
विकलांगता वाले व्यक्ति10 साल
भूतपूर्व सैनिक, कमीशंड अधिकारी / शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर सहित कमीशन अधिकारी, जिन्होंने कम से कम 5 साल तक सैन्य सेवा की है और असाइनमेंट के पूरा होने पर जारी किए गए हैं (इनमें से जिनका असाइनमेंट एक साल के भीतर पूरा होने वाला है)5 साल
वो व्यक्ति जो जम्मू और कश्मीर में 1-1-80 to 31-12-895 साल
1984 के दंगों से प्रभावित व्यक्ति5 साल

आईबीपीएस एसओ के लिए शैक्षिक योग्यता

आईबीपीएस एसओ के लिए नीचे दी गयी शैक्षिक योग्यता ही वैध है। इनके अलावा कोई भी योग्यता मानी नहीं जाएगी।

पोस्ट कोडपोस्ट का नामशैक्षिक योग्यता
01आईटी ऑफिसर (स्केल-I)ए) कंप्यूटर विज्ञान / कंप्यूटर अनुप्रयोग / सूचना प्रौद्योगिकी / इलेक्ट्रॉनिक्स / दूरसंचार और इलेक्ट्रॉनिक्स / संचार / इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन या बी में 4 साल की इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी की डिग्री इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स और टेली कम्युनिकेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार / में स्नातकोत्तर डिग्री इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन / कंप्यूटर विज्ञान / सूचना प्रौद्योगिकी / कंप्यूटर अनुप्रयोग या स्नातक DOEACC ‘बी’ स्तर से उत्तीर्ण होना चाहिए।
02एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर (स्केल I)कृषि / बागवानी / पशुपालन / पशु चिकित्सा विज्ञान / डेयरी विज्ञान / मत्स्य विज्ञान / मछली पालन / कृषि में 4 साल की डिग्री (स्नातक)। विपणन और सहयोग / सहयोग और बैंकिंग / कृषि-वानिकी / वानिकी / कृषि जैव प्रौद्योगिकी / खाद्य विज्ञान / कृषि व्यवसाय प्रबंधन / खाद्य प्रौद्योगिकी / डेयरी प्रौद्योगिकी / कृषि इंजीनियरिंग / सेरीकल्चर।
03राजभाषा अधिकारी (स्केल I)डिग्री (स्नातक) स्तर पर एक विषय के रूप में अंग्रेजी के साथ हिंदी में स्नातकोत्तर डिग्री (स्नातक) स्तर पर या विषयों के रूप में अंग्रेजी और हिंदी के साथ संस्कृत में स्नातकोत्तर की डिग्री।
04लॉं ऑफिसर (स्केल I)लॉं में स्नातक की डिग्री (एलएलबी) और बार काउंसिल में एक वकील के रूप में एनरोल्ड।
05एचआर/पर्सनल ऑफिसर (स्केल I)ग्रेजुएट और दो साल फुल टाइम पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या दो साल फुल टाइम पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पर्सनल मैनेजमेंट / इंडस्ट्रियल रिलेशंस / एचआरडी / एचआरडी / सोशल वर्क / लेबर लॉ में।
06मार्केटिंग ऑफिसर (स्केल I)स्नातक और दो साल का पूर्णकालिक एमएमएस (मार्केटिंग) / दो साल का पूर्णकालिक एमबीए (मार्केटिंग) / दो साल का पूर्णकालिक पीजीडीबीए / पीजीडीबीएम / पीजीपीएम / पीजीडीएम मार्केटिंग में विशेषज्ञता के साथ।


आईबीपीएस एसओ ऑनलाइन अप्लाई करें

  1. सबसे पहले आपको आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जो यह है – www.ibps.in। 
  2. “APPLY ONLINE SPECIALIST OFFICERS IN PARTICIPATING ORGANISATIONS- (CRP SPL-VIII)” पर क्लिक करें और ऑनलाइन एप्लिकेशन भरें।
  3. सामान्य जानकारी भरने के बाद ‘Register’ पर क्लिक करें। उम्मीदवारों को बहुत ध्यान से सारी जानकारी भरणी होगी। अपने सर्टिफिकेट के अनुसार जानकारी भरें क्योंकि अगर आपकी कोई भी जानकारी दस्तावेजों से अलग निकली तो आपका फॉर्म कैंसल किया जा सकता है।
  4. पंजीकरण होने के बाद सिस्टम एक प्रोविशनल रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड बनाएगा स्क्रीन पर और ईमेल और एसएमएस के जरिये आपके रेजिस्ट्रेड ईमेल आईडी और फ़ोन नंबर पर भी एक ही जानकारी भेजी जाएगी।
  5. उम्मीदवारों को अपनी फोटोग्राफ और हस्ताक्षर भी अपलोड करना होगा।
उम्मीदवार की हाल ही में, कलर पासपोर्ट आकार की फोटो जिसकी बैकग्राउंड अच्छी होनी चाहिए। (4.5 सेमी × 3.5 सेमी)इमेज की डाइमेंशन: 200 X 230 पिक्सल (

पिक्सल फाइल साइज: jpg / jpeg

फाइल का साइज: 20 KB – 50 KB

उम्मीदवारों के हस्ताक्षर, लेफ्ट थंब इम्प्रैशन और हैंड-रिटन डिक्लेरेशन इमेज के लिए वाइट पेपर का ही इस्तेमाल करें। लिखने के लिए ब्लैक इंक पेन का उपयोग करें।
बड़े शब्दों में लिखा हस्ताक्षर मान्य नहीं होगा।
इमेज की डाइमेंशन: 140 X 60 पिक्सल

पिक्सल फाइल फ़ारमैट :jpg / jpeg

फाइल साइज: 10 KB – 20 KB

सकेन किए गए डॉक्युमेंट्स।न्यूनतम 200 डीपीआई (डॉट पर इंच)

फाइल साइज: 50 KB – 100 KB

पिक्सल फाइल फ़ारमैट: jpeg/ .jpeg

ध्यान दें: फॉर्म सिर्फ ऑनलाइन ही भरें जाएँगे और इसकी फीस भी ऑनलाइन ही भरनी होगी।

आईबीपीएस एसओ रिक्रूटमेंट का प्रोसेस

आईबीपीएस एसओ के लिए कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस होता है। सीआरपी दो टीयर में लिया जाता है।

टीयर 1: ऑनलाइन परीक्षा ली जाती है। यह परीक्षा 2 फेज में होती है:

फेज 1. प्रारम्भिक परीक्षा 

फेज 2. मुख्य परीक्षा

टीयर 2: कॉमन इंटरव्यू

आईबीपीएस एसओ परीक्षा का पैटर्न (ऑनलाइन परीक्षा) 2020

फेज 1: प्रारम्भिक परीक्षा (औब्जैकटिव टेस्ट)

पोस्ट: लॉं ऑफिसर और राजभाषा अधिकारी

क्र॰ संख्याटॉपिकप्रश्नअंकपरीक्षा का माध्यमसमय
1.अंग्रेजी भाषा5025अंग्रेजी40 मिनट
2.रीजनिंग5050अंग्रेजी और हिन्दी40 मिनट
3.सामान्य जागरूकता बैंकिंग इंडस्ट्री से जुड़ी5050अंग्रेजी और हिन्दी40 मिनट
Total150125

गलत जवाब देने पर: 1/4 अंक हर गलत जवाब पर जाएँगे।

पोस्ट: आईटी ऑफिसर, एग्रीकल्चर फील्ड अफसर एचआर/पर्सनल ऑफिसर और मार्केटिंग ऑफिसर।

क्र॰ संख्याटॉपिकप्रश्नअंकपरीक्षा का माध्यमसमय
1.अंग्रेजी भाषा5025अंग्रेजी40 मिनट
2.रीजनिंग5050अंग्रेजी और हिन्दी40 मिनट
3.क्वांटिटेटिव एप्टीटुड5050अंग्रेजी और हिन्दी40 मिनट
Total150125

गलत जवाब देने पर: 1/4 अंक हर गलत जवाब पर जाएँगे।

उम्मीदवारों को प्रीलिमिनरी परीक्षा के 3 खंड क्लियर करने होंगे जिसके लिए न्यूनतम कट-ऑफ मार्क्स लाने ज़रूरी है। कट-ऑफ मार्क्स लाने वाले उम्मीदवार ही शॉर्टलिस्ट होंगे ऑनलाइन की मुख्य परीक्षा के लिए।

फेज 2: मुख्या परीक्षा (ऑब्जेक्टिव टेस्ट)

पोस्ट: लॉ ऑफिसर, आईटी ऑफिसर, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, एचआर/पर्सनल ऑफिसर, और मार्केटिंग ऑफिसर।

क्र॰ संख्याटॉपिकप्रश्नअंकपरीक्षा का माध्यमसमय
1.प्रोफेशनल नॉलेज6060अंग्रेजी और हिन्दी45 मिनट

गलत जवाब देने पर: 1/4 अंक हर गलत जवाब पर जाएँगे।

पोस्ट: राजभाषा अधिकारी

क्र॰ संख्याटॉपिकप्रश्नअंकपरीक्षा का माध्यमसमय
1.प्रोफेशनल नॉलेज (ऑब्जेक्टिव)4560अंग्रेजी और हिन्दी30 मिनट
2.प्रोफेशनल नॉलेज (डिस्क्रिप्टिव)2अंग्रेजी और हिन्दी30 मिनट

गलत जवाब देने पर: 1/4 अंक हर गलत जवाब पर जाएँगे।

ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के अंकों के बेसिस पर ही उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा इंटरव्यू राउंड और फाइनल मेरिट लिस्ट के लिए।

टीयर 2: कॉमन इंटरव्यू

ऑनलाइन मुख्य परीक्षा को क्लियर करके शॉर्ट लिटस किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाता हैं। इंटरव्यू पार्टिसिपेटिंग आर्गेनाइजेशन के ऑफिसर लेते हैं और ये पूरा प्रोसेस आईबीपीएस कंडक्ट करता है। हर राज्य/यूनियन टेरीटरी के लिए इंटरव्यू उन्हीं के राज्य में होगा। इंटरव्यू की तारीख और जगह का पता आवेदक के कॉल लेटर पर होता है जो उन्हें मुख्य परीक्षा क्लियर करने के बाद भेजा जाता है।

इंटरव्यू के लिए कुल अंक: 100

इंटरव्यू राउंड क्लियर करने के लिए कम से कम 40% (35% एसटी/एससी/ओबीसी/पीडबल्यूडी के लिए) क्वालीफाइंग मार्क्स चाहिए होंगे।

इंटरव्यू प्रोसेस में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी होता है। आईबीपीएस एसओ के लिए कुछ दस्तावेज़ सबमिट करने ज़रूरी है किसी भी और बैंक जॉब की तरह। अगर कोई आवेदक इंटरव्यू में कोई भी माँगा गया डॉक्यूमेंट सबमिट नहीं करते है तो उनको इस पूरे प्रोसेस से डिसक्वालिफाई कर दिया जाएगा।

आईबीपीएस एसओ 2020 के लिए जरूरी दस्तावेज

फोटो को ज़ूम करके देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें

Documents list_ibpsso

आईबीपीएस एसओ 2020 का सिलेबस

क्र॰ संख्याखंडटॉपिक
1.अंग्रेजी भाषारीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, ग्रामर, वोकैबुलरी, वर्बल एबिलिटी, वर्ड एसोसिएशन सेंटेंस इम्प्रूवमेंट, जुम्ब्लेड पैराग्राफ, पैराग्राफ बेस्ड क्वेशन (पैराग्राफ फिलर्स पैराग्राफ कंकलुजन, पैराग्राफ /सेन्टेन्सेस रेस्टटेमेंट), एरर स्पॉटिंग, फिल इन द ब्लैंक्स।
2.रीजनिंगपज़ल्स, सीटिंग अरेंजमेंट, डायरेक्शन सेंस ,ब्लड, रिलेशन, सिल्लोजिज़्म, ऑर्डर एंड रैंकिंग, कोडिंग-डिकोडिंग, मशीन इनपुट-आउटपुट, इनक्वॉलिटीज़, अल्फा-न्यूमेरिक-सिंबल, सीरीज, डाटा सफ्फिसिएन्सी, लॉजिकल रीजनिंग (पैसेज इनफरेंस, स्टेटमेंट और एसुम्प्शन, कंकलुजन अर्गुमेंट।)
3.क्वांटिटेटिव एप्टीटुडनंबर सीरीज, डाटा इंटरप्रिटेशन सिम्प्लिफिकेशन/अप्प्रोक्सिमेशन, क्वाड्रटिक, एक्वाशन, डाटा, सफ्फिसिएन्सी, मेंसुरेशन एवरेज, प्रॉफिट एंड लोस्स, रेश्यो एंड प्रोपोरशन, वर्क टाइम एंड एनर्जी टाइम एंड डिस्टेंस, प्रोबेबिलिटी रिलेशन्स, सिंपल एंड कंपाउंड इंटरेस्ट, पेरमुशेशन एंड कॉम्बिनेशन।
4.सामान्य जागरूकताकरंट अफेयर्स बैंकिंग से जुड़ी जागरूकता, सामान्य ज्ञान, अपडेट्स महत्वपूर्ण स्थान, पुस्तकें और लेखक पुरस्कार, मुख्यालय, प्रधानमंत्री और महत्वपूर्ण दिन के बारे में पूछा जा सकता है।

प्रोफेशनल नॉलेज सिलेबस

पोस्ट का नामटॉपिक
आईटी ऑफिसर (स्केल-I)
  • डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली
  • डेटा संचार और नेटवर्किंग
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
  • डेटा संरचना
  • कंप्यूटर संगठन और माइक्रोप्रोसेसर
  • ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग
एग्रीकल्चरल फील्ड ऑफिसर (स्केल-I)
  • फसल उत्पादन की मूल बातें
  • बागवानी
  • बीज विज्ञान
  • कृषि और सिंचाई
  • कृषि अर्थव्यवस्थाएँ
  • कृषि पद्धतियाँ
  • मिट्टी के संसाधन
  • पशुपालन
  • एग्रोफोरेस्टरी
  • पारिस्थितिकी
  • सरकारी योजनाएं
मार्केटिंग ऑफिसर (स्केल-I)
  • विपणन प्रबंधन की मूल बातें
  • ब्रांड प्रबंधन
  • विज्ञापन
  • पीआर
  • बिक्री
  • खुदरा
  • बिजनेस एथिक्स
  • मार्केट सेगमेंटेशन
  • बाजार अनुसंधान और पूर्वानुमान की मांग
  • प्रॉडक्ट लाइफ सर्कल
  • कॉर्पोरेट सोशल रिस्पोंसिबिलिटी
  • सर्विस मार्केटिंग
  • मार्केटिंग स्ट्रेटेजीज
लॉं ऑफिसर (स्केल-I) 
  • बैंकिंग विनियम
  • अनुपालन और कानूनी पहलू
  • प्रासंगिक उपकरण, प्रतिभूतियों, विदेशी मुद्रा से संबंधित प्रासंगिक कानून और आदेश
  • धन शोधन की रोकथाम, सीमा अधिनियम
  • उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम
  • एसएआरएफ़एईएस
  • बैंकिंग लोकपाल योजना
  • बैंकिंग सेक्टर में कानून और अधिनियम से सीधे लिंक
  • बैंकर्स बुक एविडेंस एक्ट
  • डीआरटी एक्ट
एचआर/पर्सनल ऑफिसर (स्केल-I)
  • मानव संसाधन विकास
  • व्यापार नीति और रणनीतिक विश्लेषण
  • ट्रांसनैशनल एनालिसिस
  • प्रशिक्षण और विकास
  • भर्ती और चयन
  • पुरस्कार और मान्यता
  • औद्योगिक संबंध
  • व्यापार नीति और रणनीतिक विश्लेषण
  • शिकायत और संघर्ष प्रबंधन
  • प्रदर्शन प्रबंधन और मूल्यांकन

अगर आपको कोई भी सवाल/डाउट हो इस आर्टिकल के बारे में तो नीचे कमेंट करें और हम आपको जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

जन्म से ही क्रिकेट का दीवाना हूँ लेकिन क्रिकेटर बन नहीं सका और अब विकिपीडियन बनकर खिलाड़ियों पर लिखना शौक बना दिया है।

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advanced Excel Seekhen Josh Skills App Par

X