CISF ट्रेड्समैन/ कांस्टेबल भर्ती 2019 | 914 वैकेंसी की नोटिफिकेशन की पूरी जानकारी

cisf bharti ki puri jaankari jaise cisf head constable bharti

CISF ट्रेड्समैन भर्ती की नोटिफिकेशन निकल गयी है जिसमें कुल 914 पोस्ट और इसमें बहुत सारी अलग-अलग ट्रेड्स है। जैसा की आपको बता दें की CISF का फुल फॉर्म “केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल” है। सी आई एस एफ गृह मंत्रालय के अंदर आता है। CISF भर्ती से सम्बंधित जानकारी के लिए पढ़ते रहें ये ब्लॉग।

CISF ट्रेड्समैन/कांस्टेबल भर्ती 2019 निकल चुकी है। नोटिफिकेशन नीचे पढ़ें।

आप इस आर्टिकल में जानेंगे…

CISF कांस्टेबल/ट्रेडमेन वैकेंसी 2019 का विवरण

CISF भर्ती 2019 की महत्वपूर्ण तिथियाँ

सी आई एस एफ ट्रेड्समैन/कांस्टेबल की शैक्षणिक योग्यता

CISF ट्रेड्समैन/कांस्टेबल एलिजिबिलिटी

सी आई एस एफ ट्रेड्समैन/कांस्टेबल के शारीरिक मानक

एप्लीकेशन फॉर्म का प्रोसेस और फीस

CISF ट्रेड्समैन/कांस्टेबल की चयन प्रक्रिया

फॉर्म भरने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

CISF कांस्टेबल/ट्रेडसमैन एडमिट कार्ड

CISF कांस्टेबल/ट्रेडसमैन रिजल्ट


लेटेस्ट सरकारी नौकरी अपडेट

महाराष्ट्र पुलिस भर्ती 2019 की नोटिफिकेशन के लिए यहाँ क्लिक करें

SSC स्टेनोग्राफर की वैकेंसी निकल चुकी है। नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

SSC CPO भर्ती : दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर, CAPFs, CISF में ASI की वैकेंसी निकल चुकी है। नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए क्लिक करे।


CISF कांस्टेबल/ट्रेड्समैन वैकेंसी 2019 का विवरण

CISF कांस्टेबल/ट्रेडमेन की पोस्ट में अलग-अलग ट्रेड्स है जिसकी लिस्ट नीचे देख सकते हैं। ध्यान रहे इसमें सिर्फ “पुरुष” कैंडिडेट्स ही अप्लाई कर सकते हैं। मतलब महिलायें और दूसरे देश के लोग एलिजिबल नहीं है इस पोस्ट के लिए।

पद/ट्रेड का नाम सीधी भर्ती भूतपूर्व सैनिक के लिए पोस्ट
रसोइया 31535
मोची 121
नाई 9811
धोबी 12013
बढ़ई 131
सफाईवाला 24327
पेंटर 51
राजमिस्त्री 41
प्लम्बर 40
माली 40
बिजली कर्मचारी 30
कुल – 91182190
पिछली रिक्तियां सीधी
आरक्षक/मोची 1
आरक्षक/नाई 2
कुल 3

नोट : कैंडिडेट्स सिर्फ 1 पोस्ट के लिए ही अप्लाई कर सकते है और परीक्षा अलग-अलग स्थान पे एक ही दिन में होगी।

आरक्षण

SC/ST/OBC/EWS/ भूतपूर्व सैनिक की केटेगरी के लिए आरक्षण मिलता है। किसी भी आरक्षित श्रेणी (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / ईडब्ल्यूएस) के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवार के रूप में आवेदन कर सकते हैं, यदि किसी ट्रेड में रिक्ति ना हो तो या अन्य कारण जैसे अनारक्षित वर्ग के लिए लागू नियमों और शर्तों को पूरा नहीं कर पाना जैसे आयु सीमा, ऊँचाई, आदि।

CISF भर्ती 2019 की महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • आवेदन करने की पहली तिथि : 23-09-2019
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि: 22-10-2019
  • उत्तर पूर्व क्षेत्र की अंतिम तिथि : 29-10-2019

आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करें

सी आई एस एफ ट्रेड्समैन/कांस्टेबल की शैक्षणिक योग्यता

अगर हम सी आई एस एफ कॉन्स्टेबल की शैक्षणिक योग्यता के बारे में बात करते हैं, तो मैट्रिकुलेशन और समकक्ष पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से किया जाना चाहिए।

CISF ट्रेड्समैन/कांस्टेबल एलिजिबिलिटी

CISF ट्रेड्समैन और कांस्टेबल(आरक्षक) के लिए कैंडिडेट की आयु 18-23 (01.08.2019) साल होनी चाहिए। मतलब कैंडिडेट का जन्म 02.08.1996 से पहले नहीं हुआ होना चाहिए और 01.08.2001 के बाद भी नहीं होना चाहिए।

आयु-सीमा में छूट

श्रेणी छूट
SC/STऊपरी आयु-सीमा में 5 साल
OBC ऊपरी आयु-सीमा में 5 साल
JK के कैंडिडेट्स जो ( 1 जनवरी 1980 से 31 दिसंबर 1989 तक जम्मू-कश्मीर के निवासी रहे हैं )UR & EWS के लिए ऊपरी आयु-सीमा में 5 साल
SC/ST के लिए ऊपरी आयु-सीमा में 10 साल
OBC के लिए ऊपरी आयु-सीमा में 08 साल

1984 के दंगों और गुजरात में 2002 के सांप्रदायिक दंगे में मारे गए मृतकों के आश्रित और बच्चे
UR & EWS के लिए ऊपरी आयु-सीमा में 5 साल
SC/ST के लिए ऊपरी आयु-सीमा में 10 साल
OBC के लिए ऊपरी आयु-सीमा में 08 साल

सी आई एस एफ ट्रेड्समैन/कांस्टेबल के शारीरिक मानक

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में कुछ शारीरिक मानदंड भी पार करने होंगे, जिसकी टेबल नीचे दी गई है।

क्रम स श्रेणी कद सीना
(i)UR, SC, EWS और OBC170 सेमीन्यूनतम 80 सेंटीमीटर और फूलाकर 85 सेंटीमीटर
(ii)गढ़वाली, कुमाऊँनी , गोरखा, डोगरा, मराठा और वैसे उम्मीदवारों जो सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय, असम, हिमाचल प्रदेश, कश्मीर और लेह और लद्दाख क्षेत्रों के रहने वाले हों
165 सेमीन्यूनतम 78 और फूलाकर 83 सेंटीमीटर
(iii)अनुसूचित जनजाति के कैंडिडेट्स 162.5 सेमी न्यूनतम 76
और फूलाकर 81 सेंटीमीटर

चिकित्सा मानक

कैंडिडेट्स जो इस पोस्ट के लिए अप्लाई करते है उनको मेडिकल स्टैण्डर्ड से भी गुजरना पड़ता है। मेडिकल टेस्ट में वजन और आंखों की दृष्टि देखी जाएगी। न्यूनतम सुदूर दृष्टि बिना सुधार के दो आंखों के 6/6 और 6/9 होनी चाहिए यानी बिना चश्मा पहने।

ऑनलाइन अप्लाई

CISF में अगर अप्लाई की बात करें तो इसका फॉर्म ऑफलाइन भरना होगा और फिर पोस्ट द्वारा भेजना होगा। मतलब आपको सब कुछ सही से देखकर फॉर्म को भरना है और फिर भेजना है। ध्यान रहे एक बार भेजे जाने के बाद फॉर्म वापस नहीं मंगवा सकते, तो कुछ भी डिटेल गलत या झूठी नहीं डालें।

फॉर्म पोस्ट करने का पता

नोट: उम्मीदवार को अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल डालना है।

फीस

इसकी पोस्ट के लिए अप्लाई करने के लिए फीस 100 रुपए है और जो कैंडिडेट्स SC/ST और भूतपूर्व सैनिक हैं उनको फीस में भी छूट मिलती है। साथ ही फीस भी पोस्ट द्वारा ही भेजी जायेगी।

CISF ट्रेड्समैन/कांस्टेबल की चयन प्रक्रिया

बात आती है की CISF ट्रेड्समैन और कांस्टेबल का चयन कैसे होता है तो आपको बता दे कि इसका सिलेक्शन इन नीचे बताए गए स्टेप्स में होता है।

(i) हाइट बार टेस्ट

(ii) शारीरिक दक्षता परीक्षा

(iii) शारीरिक मानक परीक्षण

(iv) दस्तावेज़ीकरण

(v) ट्रेड टेस्ट

(vi) लिखित परीक्षा

नीचे आप डिटेल्स में प्रोसेस जान सकते हैं

(i) हाइट बार टेस्ट

सिलेक्शन प्रोसेस में सबसे पहले हाइटबार का टेस्ट होता है। इसमें हाइट देखि जाती है और फिट बैठने वालो को अगले राउंड में भेज दिया जाता है।

(ii) शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)

इस तरह हाइट बार टेस्ट में पास होने वालों को इस टेस्ट में मौका मिलता है और उन्हें 1.6 किलोमीटर की रेस 6 मिनट 30 सेकण्ड्स में पूरी करनी होती है।

यह टेस्ट भूतपूर्व सैनिक के लिए नहीं होगी। और जो कैंडिडेट्स रेस को पूरी नहीं कर पाएंगे उनको रिजेक्ट कर दिया जाएगा।

(iii) शारीरिक मानक परीक्षण (PST)

PST में उम्मीदवार को छाती, वजन और ऊंचाई के लिए मापा जाएगा। जो कैंडिडेट्स इसमें पास हो जाएंगे उनको डॉक्यूमेंटेशन के स्टेज में बुलाया जायेगा। जो उम्मीदवार PST टेस्ट से संतुस्ट नहीं होते है वो उसी दिन DIsG को रिटेन लेटर लिख कर भेज सकते है और फिर उनका दुबारा PST होता है।

(iv) दस्तावेज़ीकरण

इन सभी के बाद डॉक्यूमेंटेशन होता है, मतलब कैंडिडेट्स के डाक्यूमेंट्स देखे जाते है। इसमें ये दस्तावेज देखे जाएंगे:

(i) शैक्षिक प्रमाण पत्र

(ii) जन्म प्रमाण पत्र (मैट्रिकुलेशन या 10 वीं पास प्रमाण पत्र)

(iii) मूल निवासी प्रमाण पत्र

(iv) SC/ST, OBC और EWS प्रमाण पत्र अगर योग्य हो तो

(v) जाति प्रमाण पत्र।

(vi) विमुक्ति प्रमाण पत्र (भूतपूर्व सैनिकों के लिए )

(vii) अनापत्ति प्रमाण पत्र जो उम्मीदवार सरकारी/अर्धसरकारी विभागों में काम करते हों

(viii) 4 पासपोर्ट आकार के नवीनतम फोटो।

(ix) WPRs (पश्चिम पाकिस्तानी शरणार्थी) के लिए पहचान प्रमाण पत्र जो J&K में रहते हैं।

(x) आयु में छूट के लिए जम्मू और कश्मीर में 01.01.1980 से 31.12.1989 तक राज्य में अधिवास करने वालों के लिए अधिवास प्रमाण पत्र ।

(xi) उम्मीदवारों को पहचान प्रमाण जैसे मतदाता कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस,आधार कार्ड, विश्वविद्यालय / कॉलेज द्वारा जारी पहचान पत्र, आयकर पैन आदि ले जाना है जिसे उन्होंने आवेदन पत्र में भरा हो।

(xii) कैंडिडेट्स की बायोमेट्रिक डाटा (फिंगरप्रिंट) भी कैप्चर की जायेगी।

(v) ट्रेड टेस्ट

जो पीईटी / पीएसटी और प्रलेखन में उत्तीर्ण घोषित सभी उम्मीदवार ट्रेड टेस्ट से गुजरेंगे। मतलब हर ट्रेड में अलग-अलग टेस्ट होगा। उदाहरण के तौर पे: कुक से कुकिंग करवायी जायेगी तो इलेक्ट्रीशियन के लिए फॉर्म भरने वाले को इलेक्ट्रिक से जुड़ा काम करवाया जाएगा।

ट्रेड की पूरी लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

(vi) लिखित परीक्षा

इन सब के बाद रिटेन टेस्ट लिया जाता है और इसमें उन्हीं को शामिल किया जाता है जो PST/PET/ दस्तावेज़ीकरण /ट्रेड टेस्ट में पास होते है। लिखित परीक्षा में एडमिट कार्ड दिया जाएगा जो कैंडिडेट्स को ऑफिसियल वेबसाइट से https://cisfrectt.in डाउनलोड करना होगा।

(a) लिखित परीक्षा OMR शीट पर होगी।

(b) इसमें 2 घंटे मिलेंगे और 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे जिनके कुल 100 मार्क्स होंगे।

(c) सी आई एस एफ पाठ्यक्रम में सामान्य जागरूकता / सामान्य ज्ञान, प्रारंभिक गणित का ज्ञान, विश्लेषणात्मक योग्यता, निरीक्षण करने और पैटर्न अलग की क्षमता और उम्मीदवार के हिंदी/अंग्रेजी का मूल ज्ञान टेस्ट करना आदि है। प्रश्न इंग्लिश / हिंदी दोनों भाषाओं में होगा।

(d) चयन के लिए जो मिनिमम मार्क्स चाहिए वो हैं :- 

  • UR / EWS/ भूतपूर्व सैनिक : 35 %
  • SC/ST/OBC : 33 %

नोट: UR / EWS/ भूतपूर्व सैनिक के लिए 35% और SC/ST/OBC के लिए 33% के अर्हक अंक का मतलब यह नहीं है कि सभी उम्मीदवार जिन्होंने 35% और 33% हासिल किया है उन्हें अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा। अगले चरण के उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और कट ऑफ अंक (भर्ती क्षेत्र / ट्रेड / श्रेणी के अनुसार) में उनके प्रदर्शन / अंकों के आधार पर बुलाया जाएगा जो लिखित परीक्षा के पूरा होने के बाद तय किया जाएगा।

(e) एग्जाम में कैंडिडेट्स को ब्लैक/ब्लू बॉल पेन का इस्तेमाल करना होगा।

(f) रिटेन एग्जाम सिर्फ हिंदी और इंग्लिश में ही होगी।

(vii) अंतिम मेरिट सूची

सभी टेस्ट को पास करने के फाइनल मेरिट लिस्ट सेक्टर वाइज और केटेगरी के हिसाब से निकली जाती है।

मार्क्स में टाई होने पर ज्यादा उम्र वाले को मौका दिया जाएगा।

फाइनल मेरिट लिस्ट https://cisfrectt.in पर पब्लिश की जायेगी।

CISF कांस्टेबल /ट्रेडसमैन एडमिट कार्ड

अभी CISF कांस्टेबल/ट्रेडसमैन भर्ती का एडमिट कार्ड आया नहीं है, जब आएगा तो यहाँ अपडेट कर दिया जाएगा।

CISF कांस्टेबल/ट्रेडसमैन रिजल्ट

जैसा की हम पहले भी बता चुके है की CISF कांस्टेबल/ट्रेडसमैन का फाइनल रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट https://cisfrectt.in पर घोषित किया जाएगा। तो अभी एग्जाम होने के बाद आप अपना परिणाम देख पाएंग़े।


हम उम्मीद करते है की आपको CISF ट्रेड्समैनभर्ती 2019 के बारे में बहुत अच्छे से जानकारी मिल गयी होगी। अगर कोई सवाल पूछना है तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं।

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here