एसएससी सीपीओ परीक्षा 2020 की पूरी जानकारी

एसएससी_सीपीओ

एसएससी का पूरा नाम स्टाफ सिलेक्शन कमिशन होता है जिसमें बहुत सारी पोस्ट निकलती है। हर साल लाखो लोग इसमें अपनी किस्मत आजमाते है और एग्जाम देते है। इसमें से एक पोस्ट होती है एसएससी सीपीओ की, तो चलिये आज हम जोश कोश पर विस्तार से एसएससी सीपीओ एग्जाम के बारे में जानेगें।

आप इस आर्टिकल में इन टॉपिक्स के बारे में जानेंगे…

एसएससी सीपीओ 2020 एग्जाम

एसएससी सीपीओ एलिजिबिलिटी 

एसएससी सीपीओ क्वालिफिकेशन  

एसएससी सीपीओ सैलरी

एसएससी सीपीओ अप्लाई ऑनलाइन  

एसएससी सीपीओ पैटर्न

एसएससी सीपीओ सिलेबस

एसएससी सीपीओ सिलेक्शन प्रोसेस

एसएससी सीपीओ एडमिट कार्ड

एसएससी सीपीओ रिजल्ट


एसएससी सीपीओ 2020 एग्जाम 

एसएससी सीपीओ (एसआई और एएसआई) परीक्षा की तारीखें आ गयी है।

एसएससी सीपीओ परीक्षा की जानकारी

कार्यक्रम तारीखें
अप्लाई करने की तारीख
ऑनलाइन फीस भरने की आखिरी तारीख
चालान से फीस भरने की आखिरी तारीख
एडमिट कार्ड
कंप्यूटर आधारित परीक्षा (पेपर – 1)
पेपर – 2

एसएससी सीपीओ  एलिजिबिलिटी 

अब हम बात करेंगे एसएससी सीपीओ की एलिजिबिलिटी के बारे में,कि कौन इसमें अप्लाई कर सकते है, क्या उम्र होनी चाहिए इत्यादि जानते है।

राष्ट्रीयता

एक उम्मीद्वार जो :-

(1). भारतीय नागरिक हो 

(2). नेपाल का या 

(3). भूटान का 

(4). एक तिब्बती शरणार्थी जो 1 जनवरी 1962 से पहले भारत में स्थायी रूप से रहने के इरादे से आये थे या 

(5). भारतीय मूल का व्यक्ति जो पकिस्तान, म्यांमार, श्रीलंका,केन्या ,यूगांडा, तंज़ानिया,संयुक्त गणराज्य (पहले तांगानिका और ज़ांज़ीबार), जाम्बिया, इथियोपिया, ज़ैरे, पूर्वी अफ्रीकी और केन्या, युगांडा, मलावी और म्यांमार से विस्थापित होकर इंडिया में बसने के उद्देश्य से आया हो ,उस प्रतिभागी को ऊपर लिखी श्रेणियों में (ii), (iii), (iv) & (v) में आने के लिए भारत सरकार द्वारा जारी किया गया सर्टिफिकेट होना चहिये।

केटेगरी के अनुसार आयु सीमा 

उम्मीदवार की आयु 20 साल से 25 साल होनी चाहिए 1 जनवरी 2020 के अनुसार। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु के रूप में सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलती है।

आयु में छूट
श्रेणी
न्यूनतम आयु
अधिकतम आयु
ओबीसी के उम्मीदवार 20 साल 28 साल
एससी/एसटी के उम्मीदवार 20 साल 30 साल
एसआई & एएसआई सीएपीएफ़ पोस्ट के लिए: उम्मीदवार जो जम्मू और काश्मीर में  1 जनवरी 1980 से 31 दिसंबर 1989 के दौरान डोमिसाइल (रहने आया) हुआ. 20 साल 30 साल
सीआईएसएफ़ में एएसआई के लिए: (i) केंद्र सरकार के सिविलयन कर्मचारी 20 साल 40 साल
(ii) केंद्र सरकार के सिविलयन कर्मचारी (एससी/एसटी) 20 साल 45 साल
ग्रुप ‘B’ और ‘C’ पोस्ट के लिए: पूर्व सर्विसमैन 20 साल 28 साल
सिर्फ ग्रुप C’ पोस्ट के लिए: (i) उम्मीदवार (विधवा/तलाकशुदा महिला/ महिलाओ को न्यायिक रूप से अलग कर दिया और फिर उन्होंने फिर से शादी नहीं की) 20 साल 35 साल
(ii) SC/ST उम्मीदवार (विधवा/तलाकशुदा महिला/ महिलाओ को न्यायिक रूप से अलग कर दिया और फिर उन्होंने फिर से शादी नहीं की) 20 साल 40 साल
दिल्ली पुलिस पोस्ट के लिए: (i) डिपार्टमेंटल कैंडीडेट ऑफ दिल्ली पुलिस (अनारक्षित) 20 साल 30 साल
(ii) डिपार्टमेंटल कैंडीडेट ऑफ दिल्ली पुलिस (OBC) 20 साल 33 साल
(iii) डिपार्टमेंटल कैंडीडेट ऑफ दिल्ली पुलिस (SC?ST) 20 साल 35 साल

SSC CPO के लिए शारीरिक स्थिति

श्रेणी ऊंचाई

(सेमी में)

छाती (सेमी में)
अविस्तृत विस्तार
(i) सामान्य श्रेणी के सिर्फ पुरुष उम्मीदवारों के लिए। 170 80 85
वो उम्मीदवार जो पहाड़ी क्षेत्र, गढ़वाल, कुमाऊं, हिमाचल प्रदेश, गोरखा, डोगरा, मराठा, कश्मीर घाटी, जम्मू-कश्मीर के लेह और लद्दाख क्षेत्रों, पूर्वोत्तर राज्यों और सिक्किम से हैं। 165 80 85
अनुसूचित जनजाति के सभी उम्मीदवार। 162.5 77 82
(ii) सामान्य श्रेणी के सिर्फ महिला उम्मीदवारों के लिए। 157
वो उम्मीदवार जो पहाड़ी क्षेत्र, गढ़वाल, कुमाऊं, हिमाचल प्रदेश, गोरखा, डोगरा, मराठा, कश्मीर घाटी, जम्मू-कश्मीर के लेह और लद्दाख क्षेत्रों, पूर्वोत्तर राज्यों और सिक्किम से हैं। 155
सामान्य श्रेणी के सिर्फ महिला उम्मीदवारों के लिए। 154

एसएससी सीपीओ की योग्यता

  • बैचलर डिग्री ज़रूरी है अप्लाई करने के लिए। ग्रेजुएशन किसी भी फील्ड में हो सकती है लेकिन मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट/यूनिवर्सिटी से होनी चाहिए।
  • अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स का रिजल्ट घोषित हो जाना चाहिए उसके बाद ही अप्लाई करें, जिनका फाइनल ईयर का रिजल्ट नहीं आया है वो एलिजिबल नहीं होंगे।
  • अगर किसी उम्मीदवार की ग्रेज्युएशन 1 जनवरी 2020 तक पूरा नहीं हुआ है तो वो अप्लाई नहीं कर सकते है।
  • ओपन यूनिवर्सिटी/डिस्टेन्स लर्निंग स्कूल के ग्रेज्युएट भी अप्लाई कर सकते है।

ssc cpo eligibility


एसएससी सीपीओ की सैलरी

एसएससी सीपीओ की पोस्ट में सैलरी अलग-अलग सेंटर के हिसाब से मिलती है। मतलब CISF वालों को अलग और CRPF इत्यादि वालों की सैलरी अलग-अलग होती है।

  • सब इंस्पेक्टर (जीडी) सीएपीएफ़: पेय स्केल लेवल – 6 (Rs.35,400-1,12,400/-) ग्रुप “बी” (नॉन-गैजेटेडेट), नॉन-मिनिस्टेरियल।
  • सब इंस्पेक्टर (एक्सिक्यूटिव) – (पुरुष/महिला) दिल्ली पुलिस: पेय स्केल लेवल – 6 (Rs.35,400-1,12,400/-) ग्रुप “सी” (नॉन-गैजेटेडेट) दिल्ली पुलिस।
  • ऐसटेंट सब इंस्पेक्टर (एक्सिक्यूटिव) सीआईएसएफ़: पेय स्केल लेवल – 5 (Rs.29,200-92,300), ग्रुप “C” (नॉन-गैजेटेडेट)।

एसएससी सीपीओ अप्लाई ऑनलाइन 

आपको ये बता दें की SSC CPO SI & ASI की जब नोटिफिकेशन निकलती है तो उसके लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन ही होता है और उसका प्रोसेस आप नीचे देख सकते हैं।

स्टेप 1: सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करना होगा जो यह है – ssc.nic.in

स्टेप 2: इसके बाद जब पेज खुलेगा तो रजिस्टर करने का ऑप्शन दिखेगा तो अगर आप नए यूजर है तो उसपर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3: इसके बाद खाली बॉक्स दिखेंगे जिसमें कैंडिडेट्स को अपनी जानकारी भरनी होती है। इसमें बेसिक डिटेल्स भरनी होती है जैसे अपना नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर इत्यादि। 

स्टेप 4: फिर जब सब भर दिया जाता है तोह सबमिट बटन पर क्लिक करना है। सबमिट करने से पहले आपको अपनी डिटेल्स एक बार देख लेनी है कि कहीं कुछ गलत तो नहीं भर दिया। सभी कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन आईडी दी जायेगी जिन्होंने एसएससी सीपीओ 2020 एग्जाम के लिए फॉर्म भरा है।

कैंडिडेट्स दी गयी रजिस्ट्रेशन आईडी, जन्म तिथि और पासवर्ड से SSC CPO 2020 के लिए साइट पर लॉगिन कर पाएंग़ें। 

स्टेप 5: अगले स्टेप में, कैंडिडेट्स को अपना फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करना होगा जो ऑफिसियल नोटिफिकेशन में बताया होगा।

फोटोग्राफ : फोटो का बैकग्राउंड सफेद या हल्के रंग की होनी चाहिए और उसकी साइज 4 केबी से 12 केबी तक की होनी चहिये। जबकि रेसोलुशन 100×120 पिक्सेल्स चौड़ाई और ऊंचाई में होनी चाहिए। 

सिग्नेचर -हस्ताक्षर काली या नीली स्याही में वाइट शीट पर होना चहिये। और सिग्नेचर की स्कैन्ड कॉपी JPG  फॉर्मेट में और 1 केबी से 12 केबी के अंदर होनी चाहिए। रिसोलुशन 40×60 पिक्सेल्स होनी चाहिए। 

स्टेप 6: रजिस्टर्ड आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगइन करने के बाद एसएससी सीपीओ 2020 का पार्ट-II भी भरना होता है। 

स्टेप 7: एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद, कैंडिडेट्स को एक बार अच्छे से देख लेनी चहिये।

स्टेप 8: इस तरह SSC CPO एप्लीकेशन फॉर्म को सही से देखने के बाद फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करना है। यहाँ एप्लीकेशन फ़ॉर्म को प्रिंट करने का भी ऑप्शन होता है।

आखिर में कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फी भरनी होती है एसएससी सीपीओ 2020 के लिए फीस ऑनलाइन मोड या ऑफलाइन मोड में भर सकते है और इसकी फीस 100/- रूपये है। 

एसएससी सीपीओ की पुरानी नोटिफिकेशन डाउनलोड करें

एसएससी सीपीओ की चयन प्रक्रिया

एसएससी सीपीओ का चयन 4 चरणों में होता है।

पहला चरण: सीबीटी 1

दूसरा चरण: फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी) और फिजिकल एण्डूरेंस टेस्ट (पीईटी)

तीसरा चरण: पेपर 2

चौथा चरण: डिटेल्ड मेडिकल परीक्षा


एसएससी सीपीओ  का पैटर्न 

एसएससी सीपीओ परीक्षा एक कम्यूटर आधारित होता है।

परीक्षा का प्रकार: ओब्जेक्टिव (बहुविकल्पी प्रश्न)

परीक्षा की भाषा: प्रश्न हिन्दी और अंग्रेजी दोनों में होंगे सिर्फ इंग्लिश कंप्रहेंशन के अलावा।

SSC CPO पेपर I का एग्जाम पैटर्न  2020 (प्रारंभिक परीक्षा)

विषय
प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक समय सीमा 
सामान्य बुद्धि और तर्क 50 50 2 घंटे 
सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता 50 50
क्वांटिटेटिव एप्टीटुड  50 50
इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन  50 50
कुल  200 200

ध्यान दें: नेगेटिव मार्किंग होगी जिसमें हर गलत जवाब के 0.25 मार्क्स कट किये जायेंगे।

एसएससी सीपीओ  पेपर II एग्जाम पैटर्न  2020 (मैन्स परीक्षा )

विषय  प्रश्नों की संख्या अंक  समय सीमा 
अंग्रेजी भाषा और उसकी समझ 200 200 2 घंटे 

नोट : नेगेटिव मार्किंग होगी जिसमें हर गलत जवाब के 0.25 मार्क्स कट किये जायेंगे। 

न्यूनतम क्वालिफ़ाई करने के लिए अंक: पेपर I & II

  • यूआर: 30%
  • ओबीसी/ईडबल्यूएस: 25%
  • अन्य सभी श्रेणियों के लिए: 20%

एसएससी सीपीओ का सिलेबस 

अब बात आती है एक और सबसे बड़े टॉपिक की और वह है कि  एसएससी सीपीओ का सिलेबस कैसा रहेगा, किस टाइप के प्रश्न पूछे जायेंगे इत्यादि । तो नीचे हमने सब्जेक्ट्स वाइज सिलेबस बताया है जो आपके लिए मददगार रहेगा।

सिलेबस में होंगे ये सब्जेक्ट्स

  1. सामान्य बुद्धि और तर्क
  2. सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता
  3. क्वांटिटेटिव एप्टीटुड
  4. इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन
एसएससी सीपीओ  जनरल इंटेलिजेंस एंड रीज़निंग सिलेबस

CPO SI & ASI  में कैंडिडेट्स से वर्बल और नॉन वर्बल रीजनिंग दोनों से प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें ये सारे टॉपिक्स होंगे :

1.एनालोगिस  2.समानताएं और अंतर 3.अंतराल संकल्पना
4.स्थानिक उन्मुखीकरण 5.प्राब्लम सॉल्विंग  6.विश्लेषण
7.निर्णय 8.डिसिजन मेकिंग  9.विसुअल मेमोरी
10.डिस्क्रिमिनेशन 11.ऑब्जरवेशन  12.रिलेशनशिप कॉन्सेप्ट्स 
13.अंकगणितीय तर्क और आकृति संबंधी वर्गीकरण 14.अंकगणित संख्या श्रृंखला  15.नॉनवर्बल सीरीज 
16.कोडिंग और डिकोडिंग 17.स्टेटमेंट निष्कर्ष 18.सिल्लोजिस्टिक रीजनिंग

एसएससी सीपीओ सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता का सिलेबस 

सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता का टॉपिक एसएससी सीपीओ के लिए बहुत बड़ा टॉपिक है। इसमें GK और GA का ज्ञान रखने वालों के लिए बहुत अच्छा है।

इस सब्जेक्ट में यह टॉपिक्स आएंगे:

1. पर्यावरण के प्रति सामान्य जागरूकता और समाज में उसके फायदे।  2. करंट अफेयर्स
3. इतिहास (प्राचीन, मध्यकालीन, आधुनिक) 4. भूगोल (भौतिक, विश्व)
5. आर्थिक परिदृश्य (भारतीय अर्थव्यवस्था) 6. सामान्य राजनीति (भारतीय राजनीति)
7. भारतीय संविधान 8. वैज्ञानिक अनुसंधान (रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, भौतिकी) 
9. स्टेटिक जीके (महत्वपूर्ण पुस्तकें, दिन, पुरस्कार और कला और संस्कृति)
एसएससी सीपीओ  क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सिलेबस

SSC CPO में क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के सिलेबस में इन् टॉपिक्स में से सवाल पूछे जाएंगे:

1. संपूर्ण संख्या 2. दशमलव 3. संख्याओं के बीच भिन्नता और संबंध
4. प्रतिशत 5. अनुपात और समानुपात 6. वर्ग मूल 
7.औसत  8. ब्याज 9. लाभ और हानि 
10. छूट  11.साझेदारी व्यवसाय 12. मिश्रण और दायित्व
13.समय और दूरी  14. समय और काम  15.बेसिक अलजेब्राएक आइडेंटिटी  एंड एलीमेंट्री सर्डस 
16. ग्राफ ऑफ़  लीनियर इक्वेशन  17. त्रिभुज और इसके विभिन्न प्रकार के केंद्र 18. कंगरुइन्स एंड सिमिलॅरिटी ऑफ़ ट्रायंगल  
19. बार आरेख और पाई चार्ट 20. त्रिकोण  21. चतुर्भुज
22. सम बहुभुज  23. वृत्त  24. राइट प्रिज्म
25. राइट सर्कुलर कोन  26. राइट सर्कुलर सिलिंडर  27. स्फीयर 
28. गोलार्द्ध 29.आयताकार पैरलेलोपाइप्ड  30. रेगुलर राइट पिरामिड विद त्रिअंगुलार या स्क्वायर बेस
31. त्रिकोणमितीय अनुपात 32.डिग्री एंड रेडियन मेजर्स  33. स्टैण्डर्ड आइडेंटिटीस 
34. संपूरक कोण 35. ऊँचाई और दूरियाँ 36. हिस्टोग्राम 
37. फ्रीकुएंसी पोलीगोन   38.सर्किल एंड इट्स कॉर्ड्स ,स्पर्शरेखा, एंगल्स सब्टेंडड बाई कॉर्ड्स, कॉमन स्पर्शरेखा।
SSC CPO इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन सिलेबस

इन् सब के आलावा एक और सब्जेक्ट है इंग्लिश का ,जी हाँ इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन जिसमें कुछ इस टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे।

1.स्पॉट द एरर  2. फिल इन द ब्लैंक्स 
3. स्य्नोनिम्स/होमोनिम्स ,एन्टोनिम्स ,स्पेल्लिंग्स डिटेक्टिंग मिस-स्पेल्ट वर्ड्स 4. इडियम्स एंड फ्रेजेज़ 
5.वन वर्ड सब्स्टिटूशन  6. इम्प्रूवमेंट ऑफ़ सेन्टेन्सेस 
7. एक्टिव/पैसिव वौइस् ऑफ़ वर्ब्स  8.कन्वर्शन इंटू डायरेक्ट इंदारेक्ट नरेशन 
9.सफलिंग ऑफ़ सेन्टेन्स पार्ट्स  10. सफलिंग ऑफ़ सेन्टेन्सेस इन ए पैसेज
11.क्लोज़ पैसेज  12. कॉम्प्रिहेंशन पैसेज 

फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट

रिटेन टेस्ट क्लियर करने वालो का बाद में फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट होता है। इसमें पेपर I क्लियर करने वालो को ही मौका दिया जाता है।

इस टेस्ट में आपकी आपका फिजिकल स्टैंडर्ड देखा जाता है और इसके बारे में हमने उपर बताया है। आप यहाँ क्लिक करके फिर से पढ़ सकते हैं।

जबकि एफिशिएंसी टेस्ट में कुछ ये टेस्ट क्लियर करने होते हैं :

पुरुष उम्मीदवारों के लिए:
  • 100 मीटर दौड़ 16 सेकेंड में।
  • 1.6 किलोमीटर दौड़ 6.5 मिनट में।
  • लौंग जंप: 3.65 मीटर 3 चांस में।
  • हाई जंप: 1.2 मीटर 3 चांस में।
  • शॉट पुट (16 एलबीएस): 4.5 मीटर 3 चांस में।
महिला उम्मीदवारों के लिए:
  • 100 मीटर की दौड़ 18 सेकंड में।
  • 800 मीटर दौड़ 4 मिनट की में।
  • लौंग जंप: 2.7 मीटर 3 चांस में।
  • हाई जंप: 0.9 मीटर 3 चांस में।

एसएससी सीपीओ  SI & ASI  के अगर हम सिलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो वो बहुत इम्पोर्टेन्ट है।  तो आइये अब बात करते हैं SSC SI & ASI के सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में। 

SSC CPO एग्जाम का सिलेक्शन रिटेन एग्जामिनेशन, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, पर्सनालिटी टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर होता है। 

तो विस्तार से इसका प्रोसेस आप नीचे पढ़ सकते हैं…

फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट

रिटेन टेस्ट क्लियर करने वालो का बाद में फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट होता है। इसमें पेपर I क्लियर करने वालो को ही मौका दिया जाता है। 

इस टेस्ट में आपकी आपका फिजिकल स्टैंडर्ड देखा जाता है और इसके बारे में हमने उपर बताया है। आप यहाँ क्लिक करके फिर से पढ़ सकते हैं।

जबकि एफिशिएंसी टेस्ट में कुछ ये टेस्ट क्लियर करने होते हैं :

पुरुष उम्मीदवारों के लिए:
  • 100 मीटर दौड़ 16 सेकेंड में।
  • 1.6 किलोमीटर दौड़ 6.5 मिनट में।
  • लौंग जंप: 3.65 मीटर 3 चांस में।
  • हाई जंप: 1.2 मीटर 3 चांस में।
  • शॉट पुट (16 एलबीएस): 4.5 मीटर 3 चांस में।
महिला उम्मीदवारों के लिए:
  • 100 मीटर की दौड़ 18 सेकंड में।
  • 800 मीटर दौड़ 4 मिनट की में।
  • लौंग जंप: 2.7 मीटर 3 चांस में।
  • हाई जंप: 0.9 मीटर 3 चांस में।

ध्यान दें: पूर्व सर्विसमैन को पीईटी परीक्षा नहीं देनी होती है।


मेडिकल एग्जामिनेशन 

जब आप फिजिकल स्टैंडर्ड और एफिशिएंसी टेस्ट को क्लियर कर देते हैं तो इसके बाद सबसे लास्ट में मेडिकल एग्जामिनेशन कंडक्ट किया जाता है। इस टेस्ट में आपका मेडिकल होता है मतलब आप फिट हो या नहीं ये देखा जाता है।  इसमें जो फिट होते है उनका पर्सनल इंटरव्यू होता है 100 मार्क्स का।

मेडिकल टेस्ट में इन चरणों से गुजरना पड़ता है:

i) वर्टिकल बोर्ड पर कूदना;

ii) बोर्ड से कूदने पर रस्सी पकड़ना;

iii) टार्ज़न स्विंग;

iv) क्षैतिज बोर्ड पर कूदना;

v) समानांतर रस्सी;

vi) बंदर क्रॉल;

vii) वर्टिकल रोप।


एसएससी सीपीओ एडमिट कार्ड 

एसएससी सीपीओ एडमिट कार्ड के बारे में जानने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक करें। 

एडमिट कार्ड डाउनलोड करें


एसएससी सीपीओ रिजल्ट 2020

कर्मचारी चयन आयोग में CPO की पोस्ट में SI & ASI का रिजल्ट्स ऑनलाइन ही डिक्लेअर किया जाता है। रिजल्ट्स जब घोषित होंगे तब आप यहाँ देख पाएंगे।  

एसएससी सीपीओ का परिणाम देखें


SSC में दूसरी नौकरी के ऑप्शन

– एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा

– एसएससी एमटीएस रिक्रूटमेंट

जन्म से ही क्रिकेट का दीवाना हूँ लेकिन क्रिकेटर बन नहीं सका और अब विकिपीडियन बनकर खिलाड़ियों पर लिखना शौक बना दिया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here