rpf constable recruitment

आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती मतलब (रेलवे प्रोटेक्शन फाॅर्स)। जी हाँ, यह एक प्रोटेक्शन फाॅर्स है जो रेलवे के अंडर आती है। कांस्टेबल के लिए इसमें बहुत अच्छी खासी पोस्ट निकलती है, जिसमें पुरुष और महिलाएं दोनों अप्लाई कर सकते है। तोह अब हम जोश कोष पर रेलवे पुलिस भर्ती की तारीख से लेकर सिलेक्शन प्रोसेस तक की पूरी जानकारी के बारे में बात करते है।

आप इन टॉपिक पर क्लिक करके पढ़ सकते है

आरपीएफ़ कांस्टेबल क्या है

आरपीएफ कांस्टेबल 2019 परीक्षा

आरपीएफ कांस्टेबल के लिए योग्यता

आरपीएफ़ कांस्टेबल के पात्रता

कांस्टेबल की सैलरी

आरपीएफ कांस्टेबल के लिए ऑनलाइन अप्लाई

आरपीएफ कांस्टेबल का पैटर्न

आरपीएफ कांस्टेबल का सिलेबस

आरपीएफ  कांस्टेबल की चयन प्रक्रिया

जरूरी दस्तावेज़

आरपीएफ़ कांस्टेबल एडमिट कार्ड

आरपीएफ़ कांस्टेबल का परिणाम


आरपीएफ कांस्टेबल

सबसे पहले आपको आरपीएफ कांस्टेबल के बारे में कुछ बातें जाननी चाहिए कि यह पोस्ट कैसी होती हैं और इसमें क्या करना होता है इत्यादि। तो आपको बता दें कि आरपीएफ का मतलब रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स होता है। यह एक सिक्योरिटी फोर्स होती है जिनका काम रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी करना होता है।

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की स्थापना 1872 में हुई थी। यह मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे की गवर्निंग बॉडी के अंतर्गत आती है जिसके लिए महिला और पुरुष दोनों अप्लाई कर सकते हैं।

इसमें छह ग्रुप होते हैं और उसी के आधार पर वैकेंसी निकाली जाती है, ग्रुप कुछ इस प्रकार होते हैं।

  1. ग्रुप ई: एनएफ रेलवे
  2. ग्रुप एफ आरपीएसएफ
  3. ग्रुप ए एस रेलवे, एसडब्ल्यू रेलवे और एससी रेलवे।
  4. ग्रुप बी: सी रेलवे, डब्ल्यू रेलवे, डब्ल्यू सी रेलवे और एसइसी रेलवे।
  5. ग्रुप सी: ई रेलवे, ईसी रेलवे और इको रेलवे।
  6. ग्रुप डी: एन रेलवे, एनई रेलवे, एनडब्ल्यू रेलवे और एनसी रेलवे।

आरपीएफ कांस्टेबल 2019 परीक्षा

आरपीएफ कांस्टेबल एग्जाम या आरपीएफ कांस्टेबल रिक्रूटमेंट 2019 की बात करें तो अभी तक कोई लेटेस्ट भर्ती नहीं आई है लेकिन जल्द ही बड़ी कांस्टेबल वैकेंसी का ऐलान हो सकता है।

पुरानी रिक्रूटमेंट के बारे में आप नीचे देख सकते हैं

खंड तारीखें
ऑनलाइन अप्लाई शुरू होगा 1 जनवरी 2019
अप्लाई की आखिरी तारीख 30 जनवरी 2019
आरपीएफ एडमिट कार्ड उपलब्ध है
आधिकारिक नोटिफिकेशन क्लिक करें

ध्यान दें: लेटेस्ट भर्ती आने पर यहाँ अपडेट कर दिया जाएगा।


आरपीएफ कॉन्स्टेबल के लिए योग्यता

आरपीएफ कांस्टेबल पोस्ट के लिए योग्यता की बात करें तो  इसमें कुछ ऐसी योग्यता होनी जरूरी है जो हमने नीचे टेबल में दिखाई है।

आरपीएफ कॉन्स्टेबल के लिए आयु सीमा

पोस्ट आयु सीमा
न्यूनतम अधिकतम
कॉन्स्टेबल 18 साल 25 साल

आरपीएफ के लिए योग्यता 2019 -आयु में छूट

आरपीएफ कांस्टेबल की पोस्ट के लिए  कुछ कैटेगरी को आयु में छूट भी दी जाती है तो आप नीचे टेबल में आयु में छूट मिलेगी वह देख सकते हैं।

श्रेणी आयु में छूट
एससी/एसटी  5 साल
ओबीसी 3 साल
Ex-servicemen candidates who have put in not less than 6 months continuous service after attestation. To the extent of service rendered in Armed Forces plus UR – 3 years, OBC-Non-creamy Layer – 6 years . SC/ST – 8 years
The employees of Central Government – who have worked continuously for more than 3 years. (this does not include ex-servicemen) UR – 5 साल

OBC – 8 साल

SC / ST – 10 साल

उम्मीदवार (जो जम्मू और कश्मीर में 1 जनवरी 1980 से 31 दिसंबर 1989 के दौरान रहने आए) (अनारक्षित) UR – 5 साल

OBC – 8 साल

SC/ ST – 10 साल

उम्मीदवार (विधवा/तलाकशुदा महिला को न्यायिक रूप से अलग कर दिया और फिर से शादी नहीं की। UR – 2 साल

OBC – 5 साल

SC/ST – 7 साल

तो आप देख सकते हैं कि कुछ आरक्षित श्रेणियों वालों को आयु में छूट दी जाती है।

ध्यान दें जो उम्मीदवार आरक्षित श्रेणी से हैं उनको फॉर्म भरते समय जो डॉक्यूमेंट मांगे जाएंगे वह जरूर सबमिट करने होंगे।

फिजिकल मीजरमेन्ट

फिजिकल मेजरमेंट में भी आपकी बॉडी फिट होनी चाहिए और कुछ क्राइटेरिया है जो नीचे टेबल में बताया गया है वह होना जरूरी है।

श्रेणी कद (cm में) छाती (पुरुषों के लिए) (cm में)
पुरुष महिला बिना फुलाये फुलाकर
यूआर / ओबीसी 165 157 80 85
एससी / एसटी 160 152 76.2 81.2
गढ़वाली, गोरखा, मराठी, डोगरा, कुमाऊं और अन्य श्रेणियों के उम्मीदवार। 163 155 80 85
इसमें पुरुषों को:

दौड़ – 1600 मीटर 5 मिनट 45 सेकंड में करनी होती है।

हाई जम्प – 04 फ़ीट और

लॉन्ग जम्प – 14 फ़ीट करनी होती है।

महिलाओं को:

दौड़ – 800 मीटर 3 मिनट 40 सेकंड में करनी होती है।

हाई जम्प – 03 फ़ीट और

लॉन्ग जम्प – 9 फ़ीट करनी होती है।


आरपीएफ कांस्टेबल के लिए शैक्षिक योग्यता

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में शैक्षिक योग्यता भी बहुत मैटर करता है मतलब आपको शैक्षिक योग्यता के बारे में भी जानना जरूरी है। तो आरपीएफ कांस्टेबल वैकेंसी के लिए वही लोग अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास किया है और हां, ध्यान दीजिए जिनका दसवीं का रिजल्ट नहीं आया है वह अप्लाई नहीं कर सकते हैं तो इसका ध्यान जरूर रखें।


आरपीएफ कांस्टेबल सैलरी

हर किसी नौकरी या जॉब में सैलरी एक बहुत बड़ा पॉइंट होता है और हर कोई जानना चाहता है। तो हम भी आरपीएफ कांस्टेबल की सैलरी के बारे में आपको बताएंगे। नीचे टेबल में क्लास A, B और C के अनुसार सैलरी बताई गई है।

सबसे पहले तो आपको क्लास A, B और C के बारे में जानना जरूरी है।

क्लास A: मेट्रोपोलिस (जिनकी जनसँख्या 50 लाख या इससे ज्यादा हो।) 

क्लास B: मेट्रोपोलिस + अन्य बड़े शहर (जिनकी जनसँख्या 5-50 लाख के बीच में हो।) 

क्लास C:  गाँव + छोटे शहर (जिनकी जनसँख्या 5 के बीच में।)

जानकारी क्लास A क्लास B क्लास C
सामान्य वेतन Rs 21, 700/- Rs 21, 700/- Rs 21, 700/-
डियरनेस अलाउंस (4% बेसिक) Rs 868/- Rs 868/- Rs 868/-
हाउस रेंट अलाउंस Rs 5208 (20% of Basic) Rs 3472 (16% of Basic) Rs 1734/- (8% of Basic)
ट्रांसपोर्ट अलाउंस Rs 3600/- Rs 3600/- Rs 3600/-
ग्रोस सैलरी Rs 31,270/- Rs 29, 636/- Rs 27, 902/-

आरपीएफ कांस्टेबल अप्लाई ऑनलाइन

अप्लाई करने वाले लगभग सभी लोग यह भी जानना चाहते हैं कि आरपीएफ कांस्टेबल के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे कर सकते हैं, तो आपको बता दें कि आप किसी भी समय इसके लिए अप्लाई नहीं कर सकते है सिर्फ तभी अप्लाई कर सकते हैं जब भर्ती निकली हुई होती हैं।

लेकिन यहां हम अप्लाई ऑनलाइन का पूरा प्रोसेस जरूर जान सकते हैं, तो नीचे सभी स्टेप्स ध्यान से पढ़िए और इसके बाद अप्लाई कीजिये।

इस तरह करें आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन अप्लाई

अब हम बात करेंगे कि आप इस पोस्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे कर सकते हैं तो पूरे स्टेप बताए हैं जो आपको फॉलो करने है एप्लीकेशन भरने के लिए।

Step 1) सबसे पहले आपको इस लिंक पर जाना होगा https://cpanc.rpfonlinereg.org/ (पंजीकरण के लिए यहाँ क्लिक करें)

Step 2) इसके बाद आपको “New Registration” पर क्लिक करना होगा।

Step 3) जब आप “New Registration” पर क्लिक करेंगे तो आपको पहले ध्यान से सभी निर्देश पढ़ने होंगे।

Step 4) इसके बाद आपको अपनी जोनल ग्रुप सेलेक्ट करना है जो हमने ऊपर बताए हैं। लेकिन याद रहे कि आप एक बार जोनल सिलेक्ट करने के बाद दोबारा चेंज नहीं कर पाएंगे।

Step 5) जब आप जोनल सेलेक्ट कर देंगे तो इसके बाद आपको प्राइमरी डिटेल भरनी होगी। सामान्य जानकारी में आपको अपना नाम, जन्म तारीख, पिता का नाम, माता का नाम, आधार कार्ड नंबर (वैकल्पिक), राज्य/केंद्र शासित प्रदेश, श्रेणी, शिक्षा, 10वीं/मैट्रिक, मोबिलर नंबर और ईमेल आईडी डालनी होती है और फिर “Submit” पर क्लिक करना है।

नोट: ध्यान रहे सबमिट बटन पर क्लिक करने से पहले आपको ध्यान से देख लेना है कि जानकारी सही से भरी है या नहीं क्योंकि बाद में बदल नहीं सकते और साथ ही ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर भी आपका खुद का होना चाहिए क्योंकि उस पर ओटीपी आता है।

Step 6) इसके बाद आपको ईमेल या मोबाइल नंबर द्वारा ओटीपी से वेरिफिकेशन करना होता है। तो आपको इसमें “वेरीफाई थ्रू ओटीपी” पर क्लिक करना होगा और जो ओटीपी आता है वह डालना होगा।

Step 7) इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा।

Step 8) सामान्य जानकारी भरने के बाद आपको कुछ और जानकारी भी डालनी है जो कुछ इस प्रकार हैं, ट्रेड, शैक्षिक योग्यता, कम्युनिटी, लिंग, धर्म, एक्स सर्विसमैन, माइनॉरिटी, इकोनॉमिकली बैकवर्ड क्लास, आयु सीमा में छूट योग्यता और अन्य जानकारी भरनी होगी जो मांगी जाएगी। साथ ही आपको परीक्षा की भाषा भी चयन करनी होगी।

Step 9) सारी जानकारी सही से भरने के बाद आपके सामने फीस भरने का विकल्प भी मिल जाएगा। फीस आप ऑनलाइन नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड और ऑफलाइन एसबीआई चालान या पोस्ट ऑफिस चालान द्वारा भी भर सकते हैं।

Step 10) जब आप ऑनलाइन फीस भरेंगे तो इसके बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करने का ऑटोमेटिक ही स्टेज आ जाएगा। इसमें आपको कुछ डॉक्यूमेंट अर्थात दस्तावेज और फोटोग्राफ अपलोड करने होते हैं।

ये दस्तावेज जो अपलोड करने होते है:

1) कलर पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ जिसकी बैकग्राउंड सफेद/लाइट कलर की होनी चाहिए।

2) फोटोग्राफ की साइज 35mm×45mm होनी चाहिए और साथ में नाम और फोटो की तारीख भी होनी चाहिए।

3) फोटो JPG/JPEG फॉर्मेट में 100 डीपीआई के साथ होने चाहिए।

4) फोटोग्राफ की साइज 15 से 40 केबी के बीच होनी चाहिए।

5) फोटो क्लियर और बिना कैप तथा सनग्लास के होने चाहिए।

6) फोटो में माथा, आँखें, नाक, ठुड्डी साफ़ दिखनी चाहिए।

7) फोटोग्राफ्स लेटेस्ट होने चाहिए क्योंकि सीबीटी पीईटी और डीवी के दिन फेस को मैच किया जाता है।

8) उम्मीदवार को कम से कम 12 एक जैसे फोटो अपलोड करने होंगे।


आरपीएफ कांस्टेबल का पैटर्न

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में एग्जाम के पैटर्न के बारे में बात करना भी बहुत इम्पोर्टेन्ट है ताकि आपको एग्जाम के बारे में और पता चल पाए कि कितने नंबर का एग्जाम होगा और उसमें कितने प्रश्न पूछे जाएंगे इत्यादि।

टेस्ट प्रश्न अंक समय
सामान्य जागरूकता 50 50 90 मिनट
एरिथमेटिक 35 35
जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग  35 35
कुल 120 120

जो टेबल में बता गया है उसमें से ही परीक्षा में पुछा जाता है। परीक्षा में 120 प्रश्न होते है और इनके 120 नंबर ही होते है।


आरपीएफ़ कांस्टेबल का सिलेबस

अब हम बात करेंगे आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती सिलेबस के बारे में। मतलब किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा का पैटर्न तो हमने ऊपर देख लिया लेकिन अब सिलेबस के बारे में बात करते है।

विषय टॉपिक प्रश्न
सामान्य ज्ञान इतिहास, राजनीति, भूगोल, अर्थशास्त्र, स्थैतिक जागरूकता, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिकी, कंप्यूटर और करंट अफेयर्स 50 प्रश्न 50 अंक
एरिथमेटिक नंबर सिस्टम, पर्सनटेज, रेश्यो एंड प्रोपोरशन, एवरेज, प्रॉफिट एंड लॉस, मेंसुरेशन और टाइम एंड डिस्टेंस। 35 प्रश्न 35 अंक
जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग एनालोजी, विषम वन आउट, श्रृंखला, कथन और निष्कर्ष, दिशा, कोडिंग-डिकोडिंग, गणितीय संचालन, मैट्रिक्स, रक्त संबंध (आयु गणना), गैर-मौखिक प्रश्न और गुम शब्द। 35 प्रश्न 35 अंक

आरपीएफ कांस्टेबल की चयन प्रक्रिया

बहुत सारे लोगों के मन में यह सबसे बड़ा सवाल होता है कि आखिर रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स का सिलेक्शन कैसे होता है, कितने फेज का सामना करना होगा इत्यादि। इस कारण हम यहाँ आरपीएफ कांस्टेबल के सिलेक्शन प्रोसीजर के बारे में जानेंगे।

फेज – 1 कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)

कंप्यूटर पर आधारित टेस्ट जिसे CBT बोला जाता है, यह एक परीक्षा होती है जिसे कंप्यूटर पर ही देना होता है।

1) इसकी परीक्षा देश के अलग-अलग सेण्टर में होती है। इसमें आप (१) हिंदी (२) इंग्लिश (३) उर्दू (४) तमिल (५) तेलुगु (६) कोंकणी (७) मलयालम (८) कन्नड़ (९) मराठी (१०) गुजराती (११) बंगाली (१२) ओड़िआ (१३) असामीज (१४) मणिपुरी और (१५) पंजाबी में से भी कोई भाषा चुन सकते है।

2) सीबीटी परीक्षा में प्रश्न 10वीं के स्तर के होते है।

3) इस परीक्षा में उम्मीदवारों को हर सवाल का 1 अंक मिलेगा और अगर कोई गलत जवाब देता है तो उसका 1/3 अंक कट कर दिया जायेगा। और अगर किसी सवाल का जवाब नहीं देते है तो कोई अंक नहीं कटेगा।

4) इसमें आप से 120 सवाल पूछे जाएंगे जिसके हर जवाब का 1 अंक मिलेगा।

5) सीबीटी परीक्षा में सामान्य जागरूकता (50 मार्क्स), अरिथमेटिक (35 मार्क्स) और जनरल इंटेलिजेंस & रीजनिंग के (35 मार्क्स) होंगे।

फेज – II फिजिकल एफिसीएन्सी टेस्ट (पीईटी) और फिजिकल मीजरमेंट टेस्ट (पीएमटी)

मेरिट के आधार पर कैंडिडेट्स की लिस्ट निकाली जाती है और अगले राउंड पीईटी और पीएमटी के लिए बुलाया जाता है। फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट को पास करना जरुरी है और इसके नंबर नहीं दिए जाएंगे।

श्रेणी 1600 मीटर दौड़ 800 मीटर दौड़ लॉन्ग जंप ऊंची कूद
कांस्टेबल (पुरुष) 5 मिनट 45 सेकंड 14 फीट 4 फीट
कांस्टेबल (महिला) 3 मिनट 40 सेकंड 9 फीट 3 फीट

(i) 1600/800 मीटर्स रनिंग का चांस सिर्फ एक ही बार दिया जाता है और लॉन्ग जम्प और हाई जम्प के लिए 2 बार मौका दिया जाता है.।

(ii) एक्स-सर्विसमैन को पीईटी में छूट दी जाएगी, हालांकि उन्हें पीएमटी से गुजरना पड़ेगा।

(iii) किसी भी कैंडिडेट को क्वालीफाई करने के लिए सभी टेस्ट में पास होना जरुरी है।

(iv) उन सभी कैंडिडेट को अगले स्टेज में भेजा जाएगा जिन्होंने 1600/800 मीटर की दौड़ में क्वालीफाई किया है। अगले स्टेज में उनका मेज़रमेंट होगा हाइट और चेस्ट का। छाती सिर्फ पुरुष कैंडिडेट्स की ही मापी जाएगी। अगर किसी पुरुष उम्मीदवार की छाती कम है तो उनको छाती फूलने का मौका नहीं दिया जाएगा और उसे डिसक्वालिफाई कर दिया जाएगा।

साथ ही पुरुष कैंडिडेट की अगर न्यूनतम कद भी कम होता है तो डिसक्वालिफाई कर दिया जाएगा।

(vi) इस प्रकार जिस कैंडिडेट की हाइट और छाती सही नहीं है वो पीएमटी के लिए फेल माने जाएंगे।

(vii) पीईटी/पीएमटी क्वालीफाई करना जरुरी है और इसमें कोई अंक नहीं दिए जायेंगे।

फेज – III: डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन

पीईटी और पीएमटी के बाद अगला फेज है डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का। यह आरपीएफ़ कांस्टेबल भर्ती के सिलेक्शन प्रोसेस का तीसरा फेज है।

(i) सीबीटी और पीईटी और एमपीटी में क्वालीफाई करने वाले आवेदकों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के फेज में बुलाया जाता है।

(ii) इसमें अगर कोई बराबर अंक लाता है तो आयु के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और बड़ी आयु वाले को सेलेक्ट किया जाएगा।

(iii) जो कैंडिडेट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन स्टेज में भाग नहीं लेते है उन्हें फाइनल सिलेक्शन के स्टेज में मौका नहीं दिया जाएगा भले ही उन्होंने सीबीटी परीक्षा और पीईटी/पीएमटी को क्लियर किया हो।


जरूरी दस्तावेज़

जो उम्मीदवार सीबीटी, पीईटी और पीएमटी को क्लियर कर देते है उन्हें ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स के साथ सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी के साथ लेकर आना होता है।

  1. 10वीं / मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट आयु प्रमाण पत्र।
  2. 10वीं / मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट शैक्षणिक योग्यता प्रमाण के तौर पर।
  3. जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए)।
  4. डिस्चार्ज सर्टिफिकेट एक्स-सर्विसमैन के लिए।
  5. 2 सेल्फ अटेस्टेड कलर फोटोग्राफ कॉपी।
  6. अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी)।
  7. मूल निवासी प्रमाण पत्र।

आरपीएफ़ कांस्टेबल एडमिट कार्ड

जब आप रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में कांस्टेबल की पोस्ट के लिए अप्लाई कर देते है तो इसके बाद जब परीक्षा होगी तो एडमिट कार्ड की भी जरूरत पड़ेगी क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के एग्जाम में बैठने नहीं दिया जाता है।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करें


आरपीएफ कांस्टेबल 2019 का परिणाम

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स का रिजल्ट आप नीचे बटन पर क्लिक करके देख सकते है। बटन पर क्लिक करने पर आपको ग्रुप वाइज बटन दिखाई देंगे जिसमें जो आप का ग्रुप है उसपर क्लिक करना है और फिर पीडीऍफ़ फाइल खुल जायेगी जिसमें आप रोल नंबर, नाम, पिता का नाम या जन्म तारीख अनुसार अपना नाम ढूंढ सकते है।

परिणाम देखें


👇🏻 रेलवे कंट्रोल बोर्ड की अन्य भर्तियाँ 👇🏻

1⃣ रेलवे एएलपी-तकनीशियन

2⃣ आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2019

3⃣ आरआरबी रेलवे ग्रुप डी रिक्रूटमेंट


उम्मीद करते है कि आपको आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गयी होगी और अगर कोई डाउट या कुछ सवाल पूछना चाहते है तो कमेंट में पूछिए।

जन्म से ही क्रिकेट का दीवाना हूँ लेकिन क्रिकेटर बन नहीं सका और अब विकिपीडियन बनकर खिलाड़ियों पर लिखना शौक बना दिया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here