rrb railway group d recruitment bharti ki puri jaankari

इस आर्टिकल में आरआरबी ग्रुप डी 2020 रिक्रूटमेंट की सारी जानकारी के लिए पढ़ते रहिए

आरआरबी ग्रुप डी 2020 की महत्वपूर्ण तिथियाँ

रेलवे ग्रुप डी में वैकेंसी

रेलवे ग्रुप डी में योग्यता

आरआरबी ग्रुप डी ऑनलाइन फॉर्म

रेलवे ग्रुप डी सिलेक्शन प्रोसेस

रेलवे ग्रुप डी में डॉक्युमेंट्स

आरआरबी और आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइटें

परीक्षा की तैयारी के लिए मटेरियल


Blue animated arrow down photo ArrowDownBlueGloss.gif

आरआरबी एनटीपीसी के लिए यहाँ क्लिक करें


भारतीय रेलवे ग्रुप डी की लेटेस्ट भर्ती की नोटिफिकेशन अभी तक नहीं आयी है। जब कोई अपडेट आएगा तो यहाँ बता दिया जाएगा।

आरआरबी रेलवे ग्रुप डी 2020 रिक्रूटमेंट के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ

जानकारी दिनांक
पंजीकरण खुलने की तारीख जल्द घोधित होगी।
पंजीकरण बंद होने की तारीख
आवेदन की अंतिम तिथि और सबमिशन सबमिट करने की तारीख
एप्लिकेशन फीस भरने की अंतिम तिथि
(ए) ऑनलाइन (नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/यूपीआई)
(बी) एसबीआई चलान
(सी) पोस्ट ऑफिस चलान
अंतिम एप्लिकेशन सबमिट करने की तारीख
कंप्यूटर आधारित टेस्ट स्टेज 1

रेलवे ग्रुप-डी वैकेंसी

जैसा कि हम बता चुके है कि 2020 की नई भर्ती की नोटिफिकेशन अभी नहीं आयी है। जब आएगी तो आपको बता दिया जाएगा।

आरआरबी ग्रुप डी के लिए योग्यता 

राष्ट्रीयता/नागरिकता

  •  एक उम्मीदवार को होना चाहिए:

(ए) नागरिक को भारत का होना चाहिए या

(बी) नेपाल से या

(सी) भूटान से या

(डी) एक तिब्बती शरणार्थी जो 1 जनवरी 1962 से पहले भारत में स्थायी रूप से रहने के इरादे से आए थे या। या

(य) भारतीय मूल का व्यक्ति जो पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका, केन्या, युगांडा, तंजानिया संयुक्त गणराज्य (पहले टंगनयिक तथा ज़ांज़ीबार), ज़ाम्बिया, जायरे, मलावी जैसे पूर्व अफ्रीकी देशों तथा वियतनाम से विस्थापित होकर भारत बसने के उद्देश्य से आया हो। या

(र) उस प्रतिभागी को ऊपर (बी), (सी), (डी) और (ई) में आने के लिये भारत सरकार के द्वारा जारी किया गया प्रमाणपत्र होना चाहिये।

  • एक उम्मीदवार जिसकी पात्रता का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है, इसके बाद ही उसे परीक्षा में शामिल किया जा सकता है, लेकिन ध्यान रहे यह प्रमाण पत्र भारत सरकार द्वारा उसके लिए आवश्यक पात्रता प्रमाणपत्र जारी किए जाने के बाद ही दिया जा सकता है।
आयु सीमा
आयु वर्ग जन्मतिथि (इससे पहले नहीं) अंडर ग्रेजुएट पदों के लिए जन्मतिथि कम से कम
अनारक्षित ओबीसी-नॉन नवोन्नत वर्ग एससी/एसटी सभी समुदाय/श्रेणियों के लिए
18 से 33 वर्ष 02.07.1986 02.07.1983 02.07.1981 01.07.2001
शैक्षिक योग्यता
कम से कम NCVT / NCVT / SCVT (या) समकक्ष (OR) राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाणपत्र (NAC) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास (या) ITI

आरक्षित श्रेणियों के लिए आयु में छूट

रेलवे की सरकारी नौकरी में आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार को कुछ परीक्षा देने की उम्र में कुछ सालों की छूट दी जाती है।

क्र॰ सं॰ समुदाय/श्रेणियाँ अंडर-ग्रेजुएट पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा (या) अधिकतम आयु में छूट
1 ओबीसी-नॉन नवोन्नत वर्ग 3 साल
2 एसटी/एससी 5 साल
3 भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवार जिन्होंने सत्यापन के बाद 6 महीने से अधिक कार्य किया है। UR 33 Years plus Number of years of service rendered in Defence plus 3 years.
OBC-NCL 36 Years plus Number of years of service rendered in Defence plus 3 years.
SC/ST 38 Years plus Number of years of service rendered in Defence plus 3 years.
4 पीडबल्यूबीडी यूआरपीडबल्यूबीडी ओबीसी-एनसीएल

पीडबल्यूबीडी एससी/एसटी

10 साल
13 साल
15 साल
5 जम्मू-कश्मीर राज्य में 01.01.1980 से 31.12.1989 के दौरान अभ्यर्थी रहने लगे। UR 38 साल
OBC-NCL 41 साल
SC/ST 43 साल
6 ऐसे अभ्यर्थी जो ग्रुप ‘सी’ और पूर्ववर्ती ग्रुप ‘डी’ रेलवे स्टाफ, कैजुअल लेबर और एवज़ में सेवा कर रहे हैं और न्यूनतम 3 साल की सेवा में हैं। UR 40 साल
OBC-NCL 43 साल
SC/ST 45 साल
7 वे अभ्यर्थी जो रेलवे कैंटीन, सहकारी समितियों और संस्थानों जैसे रेलवे संगठन के अर्ध-प्रशासनिक कार्यालयों में काम कर रहे हैं। UR 33 Years plus length of service rendered or 5 years, whichever is lower
OBC-NCL 36 Years plus length of service rendered or 5 years, whichever is lower
SC/ST 38 Years plus length of service rendered or 5 years, whichever is lower
8 महिला उम्मीदवार, जो विधवा, तलाकशुदा हैं या न्यायिक रूप से पति से अलग हैं, लेकिन पुनर्विवाह नहीं किया गया है। UR 35 साल
OBC-NCL 38 साल
SC/ST 40 साल
9 एक्ट अपरेंटिस में पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं उम्मीदवारों की न्यूनतम योग्यता आईटीआई / कोर्स पूर्ण होनी चाहिए। UR 35 साल
OBC-NCL 38 साल
SC/ST 40 साल
10 जिन उम्मीदवारों ने 25 वर्ष की आयु से पहले अप्रेंटिसशिप अधिनियम के तहत अधिनियम अपरेंटिसशिप की शुरु की है। UR 35 साल
OBC-NCL 38 साल
SC/ST 40 साल

मेडिकल स्टैण्डर्ड

क्र॰ सं॰ मेडिकल स्टैण्डर्ड जनरल फिटनेस दृश्य तीक्ष्णता
1 A-3 सभी मामलों में शारीरिक रूप से तंदुरुस्त दूर की दृष्टि: 6/6, 6/6 बिना चश्मे के साथ फॉगिंग टेस्ट (2D स्वीकार नहीं करते है) निकट दृष्टि टेस्ट: एसएन: 0.6,0.6 बिना चश्मे के और रंगीन विजन, दूरबीन दृष्टि, फील्ड ऑफ विजन के लिए टेस्ट पास करना होगा, नाइट विजन, मेसोपिक विजन आदि।
2 B-2 सभी मामलों में शारीरिक रूप से तंदुरुस्त दूर की दृष्टि: 6/9, 6/12 चश्मे के साथ या उसके बिना (लेंस की शक्ति 4D से अधिक नहीं) निकट दृष्टि: Sn: 0.6, 0.6 चश्मे के साथ या उसके बिना जब पढ़ने या करीबी काम की आवश्यकता हो और टेस्ट पास करना होगा कलर विजन, दूरबीन विजन, नाइट विजन, मेसोपिक विजन आदि के लिए।
3 C-2 सभी मामलों में शारीरिक रूप से तंदुरुस्त दूरी की दृष्टि: 6/12, 6/18 चश्मे के साथ या बिना चश्मे के। निकट की दृष्टि: Sn: 0.6, 0.6 चश्मे के साथ या बिना जब पढ़ते है या करीबी का काम करते है तो उसमें आवश्यकता है।

रेलवे ग्रुप डी के लिए ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

स्टेप 1: डाक्यूमेंट्स को स्कैन करके रख लें (फोटोग्राफ, सर्टिफिकेट्स, कैंडिडेट के हस्ताक्षर)

स्टेप 2: आरआरबी की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होता है। आप एक ही आरआरबी में अप्लाई कर सकते है।

स्टेप 3: New Registration पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल में: General Instructions, Mother’s Name, Aadhaar Number, SSLC/Matric Registration Number, Year of Passing, Mobile Number and email-ID भरें और फिर सबमिट करें। ITI / NAC योग्यता वाले उम्मीदवार SSLC (मैट्रिक) के बजाय ITI / NAC योग्यता के लिए पंजीकरण संख्या / वर्ष में प्रवेश कर सकते हैं)

स्टेप 5: ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को वेरीफाई करें। आपको एक ओटीपी आएगा जिससे भरके आपका रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आएगा। इन दोनों को नोट करले क्यूंकि ये पूरे रिक्रूटमेंट प्रोसेस में काम आएगा।

स्टेप 6: एप्लिकेशन के पार्ट I में डिटेल भरें: Educational Qualification, Community i.e UR/OBC(NCL)/SC/ST/EWS, Gender, Religion, Ex SM, PwBD, CCAA, Minority, Economically Backward Class and Age Relaxation eligibility category as applicable and other details.

स्टेप 7: ऑनलाइन पेमेंट करके रसीद को सेव कर लें।

स्टेप 8: फिर फ़ाइनल एप्लिकेशन सबमिट कर दें।

रेलवे ग्रुप डी अप्लाई करें ऑनलाइन

परीक्षा की फीस

क्र॰ सं॰ उम्मीदवारों की श्रेणी फीस (रु॰)
1 अनारक्षित श्रेणियों के (रु॰ 500 के फीस में बैंक चार्ज को कट करके रु॰ 400 वापस किए जाएंगे। सीबीटी स्टेज 1 की परीक्षा देने के बाद। रु॰ 500
2 पीडबल्यूबीडी/फ़ीमेल/ट्रांसजेंडर/एक्स सर्विसमैन के उम्मीदवार और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अल्पसंख्यक समुदाय / आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के उम्मीदवार। (रु॰ 250 के लिए फीस में से बैंक चार्ज कट करके बाकी पैसे वापस किए जाते है। सीबीटी स्टेज 1 की परीक्षा देने के बाद। रु॰ 250

रेलवे ग्रुप डी का सेलेक्सन प्रोसेस

आरआरबी रेलवे ग्रुप डी 2020 रिक्रूटमेंट का प्रोसेस

स्टेज परीक्षा का नाम
स्टेज 1 कंप्यूटर आधारित टेस्ट
स्टेज 2 फिजिकल एफिसिएन्सी टेस्ट (PET)
स्टेज 3 डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा

कंप्यूटर आधारित परीक्षा का पेटर्न

क्र॰ सं॰ सेक्सन प्रश्नों की संख्या अंक समय
1 सामान्य विज्ञान 40 हर प्रश्न का एक अंक 90 मिनट
2 गणित 30
3 सामान्य बुद्धि और तर्क 30
4 सामान्य जागरूकता और करंट अफेयर्स 20
कुल 100 प्रश्न 100 अंक

*नकारात्मक मार्किंग – 1/3rd हर गलत उत्तर के लिए

*120 मिनट पीडबल्यूबीडी योग्य उम्मीदवारों के लिए।

न्यूनतम कट-ऑफ परसेंट स्टेज 1 को क्लियर करने के लिए

न्यूनतम कट ऑफ परसेंट स्टेज 1 को क्लियर के लिए
क्र॰ सं॰ श्रेणी न्यूनतम योग्यता
1 यूआर 40%
2 ईडबल्यूएस 40%
3 ओबीसी (नॉन-नवोन्नत वर्ग) 30%
4 एससी 30%
5 एसटी 30%

*PwBD उम्मीदवारों को 2% की छूट दी जा सकती है।

कंप्यूटर आधारित टेस्ट का सिलेबस

क्र॰ सं॰ खंड टोपिक्स
1 गणित संख्या प्रणाली, बीओडीएमएएस, दशमलव, अंश, एलसीएम, एचसीएफ, अनुपात, प्रतिशत, मासिक धर्म, समय और कार्य, समय और दूरी, सरल और चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ और हानि, बीजगणित, ज्यामिति और त्रिकोणमिति, प्राथमिक सांख्यिकी, स्क्वायर रूट, आयु गणना, कैलेंडर और घड़ी, पाइप्स और सिस्टर्न आदि।
2 सामान्य बुद्धि और तर्क उपमाएँ, वर्णमाला और संख्या श्रृंखला, कोडिंग और डिकोडिंग, गणितीय संक्रियाएँ, संबंध, सहसंबंधवाद, जुंबलिंग, वेन आरेख, डेटा व्याख्या और दक्षता, निष्कर्ष और निर्णय करना, समानताएँ और अंतर, विश्लेषणात्मक तर्क, वर्गीकरण, निर्देश, कथन – तर्क और मान आदि।
3 सामान्य विज्ञान 10वीं स्टैंडर्ड (सीबीएसई) फिजिक्स, केमिस्ट्री और जीव विज्ञान के लेवल के प्रश्न उत्तर।
4 सामान्य जागरूकता और करंट अफेयर्स विज्ञान और प्रौद्योगिकी, खेल, संस्कृति, व्यक्तित्व, अर्थशास्त्र, राजनीति और महत्व का कोई अन्य विषय।

फिजिकल एफ़िसिएन्सी टेस्ट (PET)

PET में उम्मीदवारों की फिजिकल स्ट्रेंथ का टेस्ट लिया जाता है। इसमें उम्मीदवारों को टास्क दिये जाते है और उनको ये टास्क एक फिक्स टाइम में खत्म करना होता है।

पुरुष उम्मीदवार महिला उम्मीदवार
एक चांस में बिना वजन (weight) नीचे रखे 2 मिनट में 35 किलोग्राम वजन को उठाके 100 मीटर की दूसरी तय करनी होती है। एक चांस में बिना वजन (weight) नीचे रखे 2 मिनट में 20 किलोग्राम वजन को उठाके 100 मीटर की दूसरी तय करनी होती है।
एक चांस में 4 मिनट और 15 सेकंड में 1000 मीटर की दूसरी तय करनी होती है। एक चांस में 5 मिनट और 40 सेकंड में 1000 मीटर की दूसरी तय करनी होती है।

आरआरबी ग्रुप डी के लिए डॉक्युमेंट्स

  1. मैट्रिक / हाई स्कूल परीक्षा प्रमाण पत्र (10वीं पास प्रमाणपत्र) या जन्म तिथि और मैट्रिक योग्यता के प्रमाण के रूप में समकक्ष प्रमाण पत्र। (उम्मीदवार का नाम, उनके पिता का नाम/माता का नाम जो एप्लिकेशन में लिखे गए है उनको सर्टिफिकेट के साथ वरिफ़ाई किया जाएगा।)
  2. एनसीवीटी (एनटीसी / एनएसी) / एससीवीटी प्रमाण पत्र, यदि उपयुक्त हो तो।
  3. प्रारूप में अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र अनुबंध के अनुसार।
  4. अनुबंध II के अनुसार ओबीसी-एनसीएल प्रमाण पत्र (दस्तावेज़ सत्यापन की तारीख से एक वर्ष अधिक पुराना नहीं होना चाहिए।)
  5. अनुबंध II के अनुसार ओबीसी-एनसीएल उम्मीदवारों द्वारा नॉन क्रीमी लेयर की घोषणा।
  6. आय और परिसंपत्ति प्रमाण पत्र (अनुबंध III के अनुसार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग।)
  7. एनेक्सचर III ए के अनुसार परीक्षा शुल्क का आर्थिक प्रमाण पत्र (आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग) के लिए आय प्रमाण पत्र।
  8. गैर-न्यायिक स्टाम्प पेपर पर अल्पसंख्यक समुदाय की घोषणा अनुबंध IV के अनुसार।
  9. मूल निर्वहन प्रमाणपत्र (पूर्व सैनिक)।
  10. लागू होने वाले अनुबंध V (A) / अनुबंध V (B) / अनुलग्नक V (C) / अनुबंध V (E) के प्रारूप के अनुसार बेंचमार्क डिसएबिलिटीज (PwBD) के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट।
  11. अनुबंध- VII के अनुसार भूतपूर्व सैनिकों के लिए स्व-घोषणा।
  12. वर्तमान नियोक्ता से नियुक्ति की तारीख के साथ सेवारत कर्मचारियों से एनओसी।
  13. डिस्चार्ज की संभावित तिथि के साथ रक्षा कार्मिक (एक्जाम) की एनओसी।
  14. पैरा 1.7 में उल्लिखित नाम के औपचारिक परिवर्तन के मामले में राजपत्र अधिसूचना और / या कोई कानूनी दस्तावेज।
  15. ऑफलाइन भुगतान प्राप्ति की रसीद अगर भुगतान SBI शाखा पर भरकर चलान भरके किया है या कम्प्यूटरीकृत पोस्ट ऑफिस पर पेय-इन-स्लिप से।
  16. ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों द्वारा स्व-सर्टिफिकेशन।
  17. जम्मू-कश्मीर अधिवास प्रमाण पत्र, यदि उपयुक्त है तो।
  18. पैरा 4.1 (एफ) के अनुसार भारत सरकार द्वारा जारी पात्रता का प्रमाण पत्र।
  19. कानून के सक्षम न्यायालय से तलाक / न्यायिक पृथक्करण का निर्णय लागू और शपथ पत्र यह बताना चाहिए कि उम्मीदवार ने पुनर्विवाह नहीं किया है।
  20. विधवा और शपथ पत्र के मामले में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र यह बताना चाहिए कि उम्मीदवार ने पुनर्विवाह नहीं किया है।
  21. पूर्व एसएम उम्मीदवार जो इस CEN के लिए आवेदन करने के बाद नागरिक रोजगार को सुरक्षित करते हैं, वे संबंधित नियोक्ता को इस CEN के खिलाफ आवेदन के विवरण के बारे में स्व-घोषणा करते हो। नागरिक नियोक्ता से एनओसी के साथ इस घोषणा की स्वीकृत प्रति दस्तावेज सत्यापन के दौरान उत्पादित की जानी चाहिए।

अंग्रेजी में ओफिसियल नोटिफिकेशन के लिए यहाँ क्लिक करें

आरआरबी की क्षेत्रीय शाखाएं और उनकी आधिकारिक वेबसाईटें

आरआरबी इलाहाबाद
आरआरबी जम्मू और श्रीनगर
आरआरबी मुंबई
आरआरबी कोलकाता
आरआरबी मालदा
आरआरबी सिकन्दराबाद
आरआरबी भोपाल
आरआरबी सिलीगुड़ी
आरआरबी अजमेर
आरआरबी अहमदाबाद
आरआरबी गोरखपुर
आरआरबी बिलासपुर
आरआरबी चेन्नई
आरआरबी मुजफ्फरपुर
आरआरबी पटना
आरआरबी भुवनेश्वर
आरआरबी बैंगलोर
आरआरबी रांची
आरआरबी तिरुवनंतपुरम
आरआरबी चंडीगढ़
आरआरबी गुवाहाटी

आरआरसी का नाम और आधिकारिक वेबसाइट

क्र॰ सं॰ जोन का नाम और वेबसाइट लिंक
1 सेंट्रल रेलवे
2 ईस्टर्न रेलवे
3 ईस्ट सेंट्रल रेलवे
4 ईस्ट कॉस्ट रेलवे
5 नॉर्थर्न रेलवे
6 नॉर्थ सेंट्रल रेलवे
7 नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे
8 पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे
9 नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे
10 साउथर्न रेलवे
11 साउथ सेंट्रल रेलवे
12 साउथ ईस्टर्न रेलवे
13 साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे
14 साउथ वेस्टर्न रेलवे
15 वेस्टर्न रेलवे
16 वेस्ट सेंट्रल रेलवे

आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम 2020 के लिए स्टडी मटेरियल

सबसे अच्छी पुस्तकें जिनसे आप आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा 2020 के लिए पढ़कर अच्छे से तैयारी कर सकते है:

  1. गणित: आरएस अग्रवाल, फास्ट ट्रैक ओब्जेक्टिव अरिथेमेटिक राजेस शर्मा द्वारा लिखित (अरिहंत पब्लिकेशन)
  2. रिजनिंग: किरण पब्लिकेशन मॉडल पेपर, आरएस अग्रवाल द्वारा लिखित मॉडर्न अप्रोच टू वर्बल एंड नॉन वर्बल रिजनिंग।
  3. सामान्य विज्ञान और सामान्य ज्ञान: लूसेंट पब्लिकेशन मनोरमा पब्लिकेशन (हर साल में एक पुस्तक होती है)

सबसे अच्छी ऑनलाइन वेबसाइटें

  • जीके टुडे (करंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान)
  • बैंकर्स अड्डा ( सारे सेक्शन जिसमें अंग्रेजी न्यूमरल एबिलिटी, रिजनिंग, कंप्यूटर अवौर्नेस बैंकिंग अवौर्नेस, करंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान के स्टडी नोट्स, प्रैक्टिस नोट्स, क्विज, मोक टेस्ट इत्यादि सब मिल जाता है।)
  • ग्रेडअप (सारे टोपिक्स मोक टेस्ट के साथ यहाँ पर उपलब्ध है।)

क्लिक करें और जानें परीक्षा की तैयारी करने के 12 आसान तरीके।

Blue animated arrow down photo ArrowDownBlueGloss.gif

परीक्षा की तैयारी कैसे करें 

रेलवे में अन्य सरकारी भर्ती के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें: रेलवे एएलपी-टेकनिशियन भर्ती 2020

अगर आपको कोई भी सवाल या संदेह है तो हमें कमेंट करके बताएं। जवाब देने की हम पूरी कोशिश करेंगे।

जन्म से ही क्रिकेट का दीवाना हूँ लेकिन क्रिकेटर बन नहीं सका और अब विकिपीडियन बनकर खिलाड़ियों पर लिखना शौक बना दिया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here